कोरोना के कारण 3 महीने बाद ही बंद हुआ ये सीरियल तो इन 4 TV सीरियल्स पर भी गिरी गाज?

कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर मुंबई में देखने को मिल रहा है. दरअसल, जहां मुंबई में ज्यादा मामलों के चलते लौकडाउन लगाया गया है. तो सीरियल और फिल्मों की शूटिंग पर भी इसका असर पड़ रहा है. बीते दिनों कुछ सीरियल्स की शूटिंग की जगहों को बदला गया था. तो वहीं अब खबर है कि पिछले साल की तरह कुछ सीरियल्स बंद हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

‘तेरी लाडली मैं’ होगा बंद

टीवी सीरियल ‘तेरी लाडली मैं’ (Teri Laadli Main) पर कोरोना का कहर देखने को मिला है. दरअसल, खबरे हैं कि सीरियल को बिना क्लाइमैक्स के ही बंद कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के कारण शो को अचानक ही बंद करने का फैसला किया गया है. वहीं इसकी जानकारी एक्टर गौरव वाधवा (Gaurav Wadhwa) ने देते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘शो के ऑफ एयर होने की खबर सही है. मुझे भी इसके बारे में हाल ही पता चला. दुख है कि कोरोना महामारी के कारण यह सब हो रहा है. हम शो का क्लाइमैक्स भी शूट नहीं कर रहे हैं और बीच में ही इसे बंद किया जा रहा है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR Bharat (@starbharat)

ये भी पढ़ें- राम कपूर नहीं ये फेमस एक्टर बनेगा ‘अनुपमा’ का नया हमसफर! पढ़ें खबर

‘हमारी वाली गुड न्यूज’ के एक्टर ने कही ये बात

‘तेरी लाडली मैं’ सीरियल के अलावा खबरे हैं कि तीन और टीवी शोज जून में बंद हो सकते हैं, जिनमें ‘तुझसे है राब्ता’, ‘तेरी मेरी इक जिंदड़ी’ और ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ के नाम शामिल हैं. खबरों के मुताबिक ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ के एक्टर शक्ति आनंद ने जून में सीरियल बंद होने को लेकर एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर ऐसा होता है तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि शो की टीआरपी बहुत ही कम है. शो को बंद किए जाने से ज्यादा बड़े और ध्यान देने वाले और भी मुद्दे हैं, जिनमें कोरोना सबसे बड़ा मुद्दा है. हालांकि एक्टर ने शो बंद होने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

इन शोज पर भी गिर सकती है गाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by _.sana_. (@adhviks_creation)

कोरोना के प्रकोप का असर टीवी ‘कुर्बान हुआ’ और  ‘तेरी मेरी इक जिंदड़ी’ पर भी देखने को मिल सकता है. दरअसल, शो की कास्ट और क्रू मेंबर्स ने भी जून में सीरियल बंद होने की खबरें सुनी हैं. हालांकि प्रोड्यूसर्स ने टीम को आश्वासन दिया है कि सब ठीक है. अब देखना है कि इस बार कोरोना का गाज किन सीरियल्स पर पड़ती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें