वयस्क बेटों की मां अपने प्यार व अपने पति को पुनः पाने के लिए किस हद तक जा सकती है?? इसी के इर्द गिर्द घूमने वाली कहानी को ‘दंगल’ टीवी पर हर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे प्रसारित हो रहे के नम्बर वन शो ‘‘रंजू की बेटियां‘‘ में पेश किया जा रहा है.इसकी कहानी में कई उतर चढ़ाव बड़ी तेजी से आ रहे हैं.
ललिता को यह बात रास नही आ रही है कि उनके पति उन्हे व बेटे को छोड़कर उनके पति गुड्डू (अय्यूब खान) दूसरी महिला रंजू केे पास चले गए हैं.अब ललिता ने अपने पति को वापस पाने के लिए रंजू की बेटी मुस्कान का अपहरण करवा कर उसे मुजरा करने के लिए रेशमा के कोठे पर जबरन बिकवा दिया है.जल्द ही इसी के इर्द गिर्द कहानी बयां करने वाले एपीसोड दर्शक इस सीरियल में देख सकेंगें.
सीरियल ‘‘रंजू की बेटियां’’ की कहानी में आने वाले इस मोड़ के संदर्भ में इस सीरियल में ललिता का किरदार निभा रही अदाकारा दीपशिखा नागपाल कहती हैं-‘‘ललिता अपने पति गुड्डू जी से इतनी मोहब्बत करती है कि उन्हें वापस लाने के लिए कुछ भी कर सकती है और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकती है. गुड्डू जी रंजू के पास जाकर मुझे और मेरे बेटों की परवाह नही कर रहे हैं.ऐसे में ललिता हार मान ले ,यह कैसे हो सकता है.मैं गुड्डू जी को वापस लाकर रहॅूंगी.इसीलिए मैंने रंजू की बेटी मुस्कान का अपहरण करवा कर उसे कोठे पे बेच दिया है.लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इतनी बुरी क्यों हूँ तो मैं कहती हूँ कि अगर मेरा किरदार बुरा नहीं होगा तो कहानी में ट्विस्ट कैसे आएगा, हमारा सीरियल रोचकता के साथ आगे कैसे बढ़ेगा? ‘दंगल’ का यह नम्बर वन शो है, इसे हम लगभग 9 माह से कर रहे हैं, शो के 200 एपिसोड पूरे होने वाले हैं.यह पूरी टीम और दंगल चैनल की टीम की मेहनत का नतीजा है कि इसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.’’
ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में अनुज की मदद करेगी Anupama, देखें वीडियो
सीरियल ‘‘ रंजू की बेटियां’’ में कोठे की मालकिन बनी रेशमा बेगम का किरदार निभा रही अभिनेत्री रिद्धिमा तिवारी कहती हैं-‘‘ जहां रिद्धिमा होती है वहां धमाका होता है या तड़का लग रहा होता है.मेरे लिए इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि कौन मुस्कान को किस मकसद से मेरे पास बेच रहा है.मेरा काम है कि मेरे कोठे पर पर आयी हर लड़की को डरा धमका कर अपने पेशे से जुडे़ काम करवाना. आज हमारे कोठे पर मुस्कान अपने नाच गाने से लोगों का दिल पिघलाएगी,उसकी बोली लगेगी और मुझे मिलेंगे 50 लाख रुपए. वह इसके लिए तैयार नहीं हो रही है लेकिन मैं उसे डरा धमका कर, उसको गला घोंटकर मारने की धमकी देकर उसे जबर्दस्ती तैयार करवा रही हूं.देखिए,कुछ लोग कोठों का विरोध करते है.मगर मुझे लगता है कि कोठों को होना चाहिए.’’
मुस्कान का किरदार निभा रही अभिनेत्री आरुषि शर्मा ने बताया-‘‘ आज के दृश्य में मैं यानी कि मुस्कान किडनैप हो जाती है और उसे एक कोठे पे बेच दिया जाता है.बुलबुल दीदी उसे बचाने आती है लेकिन बेचारी बुलबुल दीदी भी इनके जाल में फंस जाती है. बुलबुल दीदी को बचाने के लिए मुस्कान को डांस करना पड़ेगा. इन सब के पीछे राहुल का हाथ है, जबकि इस कांड की मास्टरमाइंड ललिता हैं. रंजू से बदला लेने के लिए ललिता इस हद तक गिर जाती हैं कि उन्होंने मुझे कोठे पर पहुंचा दिया है.ललिता को मुस्कान एकदम पसन्द नहीं करती क्योंकि ललिता की वजह से रंजू जी की जिंदगी में बहुत परेशानियां आई हैं.अब तो गुड्डू जी ललिता की वजह से रंजू जी को छोड़कर गए हैं.’’
दंगल टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘रंजू की बेटियां‘ में अय्यूब खान, दीपशिखा नागपाल, रूपल त्यागी, करण खंडेलवाल, जीवांश चड्ढा और रीना कपूर,रिद्धिमा तिवारी,मोनिका चैहान, नवीन पंडित और अनुष्का श्रीवास्तव जैसे कई कलाकार हैं.
ये भी पढ़ें- आदित्य के बच्चे की मां बनने का मालिनी करेगी ऐलान, क्या करेगी Imlie