Udaariyaan: तेजो पर हमला करेगा Jass , क्या बचा पाएगा फतेह

कलर्स का सीरियल उडारियां (Udaariyaan) इन दिनों दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. सीरियल की कहानी में आने वाले नए ट्विस्ट सीरियल की कहानी को और भी दिलचस्प बनाने वाले हैं. दरअसल, तेजो के पहले पति जस की एंट्री से सीरियल की कहानी नया मोड़ लेने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

तेजो करेगी फतेह की मदद

अब तक आपने देखा कि एकेडमी के इंवेस्टर्स तेजो के खिलाफ केस के कारण तेजो को जेल जाना पड़ता है. लेकिन फतेह सारा इल्जाम खुद पर ले लेता है, जिसके चलते जैस्मिन गुस्से में नजर आती है. हालांकि तेजो, फतेह की मदद करने के लिए इंवेस्टर्स से मिलेगी. जहां इंवेस्टर्स तेजो के सामने शर्ते रखेंगे कि वह फतेह की बौस बनकर काम करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


ये भी पढ़ें- गरबा में रोमांटिक डांस करेंगे अनुज-अनुपमा, वनराज का खौलेगा खून

जस के साथ हाथ मिलाएगी जैस्मिन

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां पूरा परिवार तेजो की तारीफ कर रहा होगा तो वहीं जैस्मिन इस बात से जलती नजर आएगी. वहीं तेजो से बदला लेने का प्लान बनाएगी. इसी प्लान के चलते वह तेजो के पहले पति जस से मिलेगी और उसके साथ मिलकर तेजो और फतेह को अलग करने की कोशिश करेगी. हालांकि पहले जस, जैस्मिन पर भरोसा नही करेगा. लेकिन जब जैस्मिन उसे अपने सोने के कड़े देगी तो वह उस पर यकीन करता नजर आएगा.

खतरे में होगी तेजो की जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tv_precaps

दूसरी तरफ तेजो और पूरा परिवार दशहरा देखने मेले में जाएंगे. जहां पर फतेह, तेजो से उसका साथ देने की बात कहेगा. वहीं जस किसी तरह जैस्मिन की मदद से तेजो को किडनैप कर लेगा और उस पर चाकू से हमला करेगा. हालांकि फतेह उसे बचाने की कोशिश करता हुआ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को विराट से दूर करेगी अश्विनी, लेगी बड़ा फैसला

आदित्य के साथ शादी तोड़ेगी Imlie, मालिनी का होगा सपना पूरा

स्टार प्लस सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. जन्माष्टमी के जश्न में इमली की शादीशुदा जिंदगी में मालिनी ने जहर घोल दिया है, जिसके चलते इमली ने आदित्य संग अपने सारे रिश्ते तोड़ने का फैसला कर लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

मालिनी की चाल हुई कामयाब

अब तक आपने देखा कि मालिनी (Mayuri Deshmukh) की वजह से इमली (Sumbul Touqeer Khan) और आदित्य (Gashmeer Mahajani) की शादी में भूचाल आ गया है. दरअसल, जन्माष्टमी खत्म के बाद आदित्य के नशे का फायदा उठाकर मालिनी उसके साथ रात बिताती है, जिसका पता इमली और उसके पूरे परिवार को चल जाता है. वहीं नानी, मालिनी को जमकर खरी खोटी सुनाती है.

ये भी पढे़ं- Anupama के सामने अनुज कपाड़िया की बेइज्जती करेगा तोषू, मिलेगा करारा जवाब

आदित्य मांगेगा माफी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां परिवार के लोग मालिनी को भला बुरा सुनाएंगे तो वहीं आदित्य इमली को समझाने की कोशिश करेगा. आदित्य पूरी कोशिश करेगा कि वह इमली को बात का यकीन दिला सके. लेकिन इमली नही मानेगी. वहीं मालिनी खुद को बेकुसूर होने का दिखावा करेगी. हालांकि इमली को उसपर यकीन नही होगा. लेकिन आदित्य और मालिनी की मां उस पर विश्वास करती नजर आएंगी.

इमली की मां लेगी फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी की चाल से पूरी तरह टूट चुकी इमली मंदिर में जाएगी. जहां रखा दिया देखकर आदित्य कहेगा कि उसे अभी भी विश्वास है उस पर. लेकिन इमल कहेगी कि ये विश्वास अब टूट चुका है और लगता नहीं कि अब कभी जुड़ पाएगा. इस बीच इमली की मां जबरदस्ती इमली को त्रिपाठी हाउस से लेकर जाएगी. हालांकि इस दौरान मालिनी जहां खुश होगी तो आदित्य हैरान और टूट जाएगा. अब देखना होगा कि इमली के जाने के बाद मालिनी का अगला प्लान क्या होगा.

ये भी पढ़ें- Video: अनुज की एंट्री होते ही अनुपमा को याद आया पुराना अफसाना, यूं गाने लगीं रोमांटिक गाना

Anupama की तरफ वनराज देख अनुज को आएगा गुस्सा, सिखाएगा सबक

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में वनराज और अनुज के बीच बिहेवियर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वहीं काव्या भी आग में घी डालने का काम करती नजर आ रही है. इसी बीच अनुपमा के साथ वनराज के रिश्ते पर अनुज कपाड़िया का रिएक्शन सामने आने वाला हे, जिसे देखकर फैंस को बेहद मजा आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

वनराज को हुई जलन

अब तक आपने देखा कि शाह फैमिली में जन्माष्टमी के सेलिब्रेशन पर गरबा करते नजर आते हैं. वहं इसमें अनुपमा (Anupama) और अनुज कपाड़िया साथ में डांस करते हैं. वहीं वनराज दोनों को साथ देखकर जल भुन जाता है और उससे देखा नहीं जाता, जिसके बाद वनराज, अनुज से बात करता है. इस बीच अनुपमा, अनुज के लिए केक बनाती है, जो उनको बहुत पसंद आता है और इसके बाद वह शाह निवास से जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anup11ama_fcx21)

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए वनराज मारेगा Anupama को ताना, मिलेगा ऐसा करारा जवाब

समर – नंदिनी में बढ़ेगी दूरी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एक्स बौयफ्रेंड के आने से समर और नंदिनी के बीच दोबारा झगड़ा होगा, जिसके कारण अनुपमा, समर को समझाएगी कि वो नंदिनी पर भरोसा करे. लेकिन समर कहेगा कि वह अब नंदिनी पर भरोसा नहीं करना चाहता. हालांकि वनराज, अनुपमा से नंदिनी को समझाने की बात कहता है.

अनुज के सामने आई लड़ाई

 

इसी के साथ अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma), अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के ऑफिस जाएंगे. जहां पर अनुज की सीट पर उसके काका बेठे होंगे, जिसे देखकर काव्या कहेगी कि और अपने घर के नौकर को भी सीट पर बैठने देते हैं, जिसे सुनकर वह गुस्सा हो जाएगा. इसी बीच वनराज और काव्या के साथ ना पहुंचकर अनुपमा रिक्शे में पहुंचेगी, जिसके कारण वनराज भड़क जाएगा और वह अनुपमा पर गुस्सा करेगा, जिसे सुनकर अनुज हैरान रह जाएगा. वहीं इन सबके चलते वह वनराज को तंग करता हुआ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Anupama: बा- बापूजी देंगे अनुज कपाड़िया को आशीर्वाद तो खौलेगा वनराज का खून

समर की जान बचाएगा अनुज कपाड़िया, शाह हाउस में होगी एंट्री

Star Plus के सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया की एंट्री हो चुकी है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स सीरियल की कहानी में  नए मोड़ लाने की तैयारी हैं. दरअसल, सीरियल में काव्या जहां अनुपमा और अनुज को एक करने की कोशिश करेगी तो वहीं वनराज का नया चेहरा देखने को मिलेगा.

काव्या कसती है ताना

सीरियल में अब तक आपने देखा कि अनुज और अनुपमा की एक रियूनियन पार्टी में मुलाकात होती है, जिसे देखकर वनराज का खून खौल उठता है. हालांकि किंजल दोनों को सपोर्ट करती नजर आई. इसी बीच पाखी पूरे शाह परिवार को अनुपमा और उसके दोस्‍तों की पुरानी फोटोज और अनुपमा का डांस दिखाएगी. हालांकि काव्‍या दोनों पर ताना कसती दिखती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_Official (@anupamaaians)

ये भी पढें- NEW PROMO: Imlie को धोखा देगा आदित्य, बाप को कहेगा खूनी

समर को होगा एक्सीडेंट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नंदिनी और समर के बीच गलतफहमी और झगड़े के कारण बड़ा हंगामा होता नजर आएगा. दरअसल, पूरा शाह परिवार  जन्‍माष्‍टमी का जश्न मनाएगा. जहां समर अपने और नंदिनी के रिश्ते को लेकर परेशान होगा और घर नही लौटेगा. वहीं अनुपमा उसे फोन करेगी और उसे घर आने को कहेगी. लेकिन समर आने से मना कर देगा. इसी बीच समर का एक्सीडेंट हो जाएगा और फोन पर अनुपमा ये सब सुन लेगी.

अनुज बचाएगा जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

दूसरी तरफ समर के पीछे एक ट्रक आता देख अनुज उसे बचाने की कोशिश करेगा. लेकिन ट्रक दोनों को टक्‍कर मार देगा, जिससे दोनों घायल हो जाएंगे. हालांकि दोनों को ज्यादा नुक्सान नही होगा. तो वहीं अनुज, समर को लेकर शाह निवास पहुंचेगा. जहां वनराज, काव्या और अनुपमा उसे देखकर चौंक जाएंगे.

बता दें, समर, नंदिनी की जिंदगी में उसके एक्स बौयफ्रेंड के आने से परेशान है, जिसके चलते वह अनुपमा से अपना दर्द शेयर करता हुआ नजर आता है कि नंदिनी उसे छोड़ देगी. लेकिन अनुपमा उसे समझाती है कि अगर वह उससे प्यार करता है तो वह नंदिनी की खुशी का ख्याल रखेगा.

ये भी पढ़ें-कई बार बड़ी हिंदी फिल्म में मेरी जगह कोई ‘स्टार किड’ आ गया -नायरा बनर्जी

NEW PROMO: Imlie को धोखा देगा आदित्य, बाप को कहेगा खूनी

स्टार प्लस के सीरियल इमली (Imlie) की कहानी में नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. जहां हाल ही में आदित्य को गोली लगी थी तो वहीं इमली की जिंदगी में उथल पुथल देखने को मिली. इसी बीच शो का नया प्रोमो फैंस के बीच वायरल हो रहा है, जिसमें आदित्या और इमली के बीच दूरियां आती हुई नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

आदित्या पूछेगा ये सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

हाल ही में मेकर्स ने आदित्य के सही सलामत घर वापस आने के बाद एक नया प्रोमो जारी किया है, जो इमली की जिंदगी पर असर डालने वाला है. प्रोमो में इमली आदित्य (Gashmeer Mahajani) से सत्यकाम को माफ करने के लिए कहती नजर आ रही है. लेकिन इमली की बातों का आदित्य पर कोई भी असर नहीं पड़ रहा है. वो इमली से कह रहा है कि उसका पिता सत्यकाम खूनी है. साथ ही कहता नजर आ रहा है कि अगर उसके पिता की जगह वह खून करता तो क्या इमली उसे माफ कर देती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ की मौत से बेसुध और बेहाल हुई शहनाज गिल, अंतिम विदाई देने पहुंचीं

मालिनी देगी इमली को चुनौती

आदित्य के घर लौटने के बाद मालिनी नई चाले चलने वाली है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में इमली, मालिनी को कहेगी कि आदित्य उसकी लाइफ में दोबारा आ गया है, जिसके चलते अब उसे घर से बाहर जाना पड़ेगा. लेकिन मालिनी बड़े विश्वास से कह रही है कि इस बार आदित्य उसका साथ देगा और इमली को घर से बाहर निकाल देगा.

खबरों की मानें तो आदित्य की बजाय इमली की जिंदगी में उसके हमशक्ल की एंट्री हुई है, जिसका प्लान मालिनी ने किया है. वहीं इस नए प्रोमो के आने के बाद फैंस खबरों को सच मान रहे हैं. अब देखना है कि क्या होगा इमली में आने वाला नया ट्विस्ट.

ये भी पढ़ें- Neil Bhatt Interview: असल जिंदगी में ‘पाखी’ के दिवाने हैं ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के विराट, ऐसी है लव स्टोरी

GHKKPM: विराट को जलाने के लिए सम्राट के साथ होने का नाटक करेगी पाखी

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आए दिन विराट और सई की जिंदगी में मुश्किलें देखने को मिल रही हैं. जहां पाखी, विराट से अपने प्यार का इजहार कर चुकी है तो वहीं सम्राट, सई को विराट के लिए उसके प्यार का एहसास कराने की कोशिश कर रहा है. इस बीच विराट से रिजेक्ट होने के बाद पाखी नई चाल चलने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई को आता है गुस्सा

अब तक आपने देखा कि पाखी, विराट से कैफे में मिलकर अपने प्यार का इजहार करती है, जिसे सई देख लेती है. हालांकि विराट, पाखी के इजहार को ठुकरा देता है. दूसरी तरफ सई को सम्राट समझाता है. लेकिन वह नही सुनती, जिसके चलते विराट पूरे चौह्वाण परिवार को बताता है कि पाखी और वह कैफे में साथ मिले थे. इसी के चलते पूरा परिवार पाखी से सवाल करने लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज को साथ देख वनराज ने थामा काव्या का हाथ, किया रोमांटिक डांस

पाखी बनाएगी नया प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤ (@sairat_ghkkpm_neilsha)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पूरे परिवार को खुद के खिलाफ जाता देख पाखी नया प्लान बनाएगी. वह कोशिश करेगी कि सम्राट को दोबारा अपनी जिंदगी में ला सके, जिसके चलते वह सम्राट से तलाक लेने के लिए मना कर देगी. हालांकि पाखी का असली मकसद विराट को जलन फील कराना होगा. दरअसल, पाखी पूरे परिवार को बताएगी कि वह सम्राट के साथ मिलकर घर में पूजा रखना चाहती है ताकि विराट को उसके लिए प्यार का एहसास करवा सके.

सई को होगा प्यार का एहसास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshita Ag (@sai_viratxglorious)

दूसरी तरफ सई औऱ विराट के बीच बढती गलतफहमियां उन्हें एक दूसरे के करीब ले आएंगी. दरअसल, विराट के ट्रांसफर की बात से सई परेशान नजर आएगी, जिसके चलते उसे विराट से प्यार का एहसास होगा. वहीं सम्राट उसकी इस बात पर हेल्प करता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Anupama को अनुज कपाड़िया के साथ देख वनराज को लगा झटका, याद आई ये बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें