सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां आपने देखा कि एक्सीडेंट के बाद सई को होश आ जाता है. लेकिन वह पाखी की लगाई हुई आग के कारण और विराट के लगाए उस पर इल्जाम को याद करते हुए उससे ना मिलने की बात कहती है, जिसे सुनने के बाद विराट टूट जाता है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में विराट का एक कदम पाखी की दुनिया हिलाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.
टूट गई है सई
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि होश में आने के बाद सई, विराट से ना मिलने की बात कहती है. वहीं पुलकित भी सई को चौह्वाण हाउस ना भेजने की बात कहेगा. क्योंकि वह सई को टूटता हुआ नही देख सकता है. दूसरी तरफ पाखी, विराट का दिल जीतने के लिए उसे दिलासा देते हुए नजर आएगी. हालांकि विराट को गुस्सा आएगा और वह पाखी पर खूब चिल्लाते हुए कहेगा कि एक औरत होकर वो सई के खिलाफ उसे भड़का रही है और उसे शर्म आनी चाहिए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupamaa में खराब हुई वनराज की हालत! बेटे समर से कही भीख मांगने की बात
View this post on Instagram
विराट को पता चलेगा सच
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई के लिए परेशान विराट को उसके पिता समझाएंगे कि सई की कोई गलती नही है और ना ही उसके दोस्त अजिंक्य की. दरअसल, निनाद, विराट को बताएगा कि पत्रलेखा यानी पाखी ने अजिंक्य को जबरदस्ती सई के कमरे में भेजा था. हालांकि उसने मना भी किया था. वहीं निनाद की बात सुनकर विराट समझ जाएगा कि ये सब पाखी की साजिश थी.
View this post on Instagram
इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में पाखी की पोल खुलती नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि विराट पाखी को क्या सजा देता है और क्या सई, विराट को कभी माफ कर पाएगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- विराट से झगड़े के बाद हुआ सई का एक्सीडेंट, देखें वीडियो