सई को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश करेगा विराट, खुलेगी पाखी की पोल!

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां आपने देखा कि एक्सीडेंट के बाद सई को होश आ जाता है. लेकिन वह पाखी की लगाई हुई आग के कारण और विराट के लगाए उस पर इल्जाम को याद करते हुए उससे ना मिलने की बात कहती है, जिसे सुनने के बाद विराट टूट जाता है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में विराट का एक कदम पाखी की दुनिया हिलाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

टूट गई है सई

अब तक आपने देखा कि होश में आने के बाद सई, विराट से ना मिलने की बात कहती है. वहीं पुलकित भी सई को चौह्वाण हाउस ना भेजने की बात कहेगा. क्योंकि वह सई को टूटता हुआ नही देख सकता है. दूसरी तरफ पाखी, विराट का दिल जीतने के लिए उसे दिलासा देते हुए नजर आएगी. हालांकि विराट को गुस्सा आएगा और वह पाखी पर खूब चिल्लाते हुए कहेगा कि एक औरत होकर वो सई के खिलाफ उसे भड़का रही है और उसे शर्म आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa में खराब हुई वनराज की हालत! बेटे समर से कही भीख मांगने की बात

विराट को पता चलेगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई के लिए परेशान विराट को उसके पिता समझाएंगे कि सई की कोई गलती नही है और ना ही उसके दोस्त अजिंक्य की. दरअसल, निनाद, विराट को बताएगा कि पत्रलेखा यानी पाखी ने अजिंक्य को जबरदस्ती सई के कमरे में भेजा था. हालांकि उसने मना भी किया था. वहीं निनाद की बात सुनकर विराट समझ जाएगा कि ये सब पाखी की साजिश थी.

इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में पाखी की पोल खुलती नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि विराट पाखी को क्या सजा देता है और क्या सई, विराट को कभी माफ कर पाएगी.

ये भी पढ़ें- विराट से झगड़े के बाद हुआ सई का एक्सीडेंट, देखें वीडियो

अनुपमा के बाद वनराज ने काव्या को दिया धोखा, शादी के बीच किया ये काम

सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां काव्या औऱ वनराज की शादी की रस्में शुरु हो गई हैं तो वहीं अनुपमा और डौक्टर अद्वैत की दोस्ती बढ़ती जा रही है. इसी बीच सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में काव्या की खुशियों पर नजर लगने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

शादी के मंडप से भागा वनराज

जहां बीते दिनों वनराज और काव्या की शादी की फोटोज ने अनुपमा फैंस को हैरान कर दिया था तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में काव्या को बड़ा झटका मिलने वाला है. दरअसल, वनराज, अनुपमा के बाद काव्या को धोखा देकर मंडप से भाग जाएगा. वहीं काव्या बौखला कर शाह परिवार पर बरसती हुई नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusa_deb21)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: आखिरकार हो ही गई वनराज की दूसरी शादी, गुलाबी लहंगे में यूं दिखी दुल्हन काव्या

अनुपमा को धमकी देगी काव्या

दूसरी ओर काव्या गुस्से में अनुपमा को फोन करके आने के लिए कहेगी. हालांकि अनुपमा जवाब देगी कि तुम्हारी शादी, तुम्हारा पति और तुम्हारा प्रौब्लम उसे कोई मतलब नहीं है. लेकिन काव्या उसे धमकी देगी कि अगर वह नहीं आई तो वनराज और उसके पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट कर देगी.

तलाक के बाद अनुपमा दे रही है काव्या को जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

अब तक आपने देखा कि अपनी शादी की खुशी के बीच काव्या, अनुपमा का मजाक उड़ाने का कोई मौका नही छोड़ रही है. हालांकि अनुपमा तलाक के बाद अपने लिए खुद लड़ना और जवाब देना सीख गई है, जिसके चलते वह काव्या को करारा जवाब देते हुए नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

औफस्क्रीन सेट पर हो रही है मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल के सीरियस माहौल के बीच अनुपमा स्टार्स मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या और वनराज यानी मदालसा शर्मा और सुधांशू पांडे रोमांस फरमा रहे हैं. तो वहीं अनुपमा यानी रुपाली गांगुली बा, पाखी और परितोष संग पिया तू अब तो आजा गाने में डांस करती नजर आ रही हैं.

Anupamaa: आखिरकार हो ही गई वनराज की दूसरी शादी, गुलाबी लहंगे में यूं दिखी दुल्हन काव्या

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या ने वनराज संग शादी की तैयारियां शुरु कर दी हैं तो वहीं किंजल की मां राखी पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज और काव्या की शादी रुक जाए. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वनराज और काव्या दुल्हा-दुल्हन के लुक में नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

वनराज संग शादी करेगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaafc)

हाल ही में वनराज  (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma) की शादी की रस्मों के बीच सोशलमीडिया पर दोनों की शादी का लुक वायरल हो रहा है, जिसमें काव्या और वनराज दुल्हा-दुल्हन के लुक में मंडप वरमाला पहने नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस ये फोटो देखकर कयास लगा रहे हैं कि दोनों की शादी हो गई है.

ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

कुछ यूं था दुल्हन काव्या का अंदाज

सीरियल अनुपमा में काव्या यानी मदालसा शर्मा के ब्राइडल लुक की बात करें तो पिंक कलर कलर के शानदार लहंगे के साथ काव्या ने ग्रीन कलर की ज्वेलरी कैरी की हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इस लुक में वह जमकर फोटोज क्लिक करवाती हुई भी नजर आ रही हैं.

सेट पर मस्ती करती नजर आईं काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepti Jain (@deeptijain2006)

जहां औनस्क्रीन शो में सीरियस माहौल चल रहा है को वहीं शूटिंग के दौरान मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) शो की टीम के साथ जमकर मस्ती करती नजर आईं. दूसरी तरफ दुल्हन के लुक में मदालसा शर्मा की तारीफें हर कोई कर रहा है, जिनमें नंदिनी यानी अनघा भोसले का नाम भी शामिल है. इसी बीच दूसरे सितारे भी अपने लुक की फोटोज क्लिक करवाते नजर आए.

ये भी पढे़ं- Barrister Babu: लीप के बाद बड़ी बोंदिता के रोल में नजर आएगी ‘गुड्डन’! पढ़ें खबर

बा कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❤ (@anupamaa_fc)

आने वाले एपिसोड की बात करें तो वनराज, काव्या संग अपनी शादी को लेकर असमंजस में नजर आएगा. वहीं बा वनराज से कहेगी कि अगर वह शादी नहीं करना चाहता तो ना करें. दूसरी तरफ काव्या कहती हुई नजर आएगी कि शादी तो होकर रहेगी, जिसका जवाब देते हुए राखी कहेगी कि वो उससे भी बड़ी चालबाज है. वहीं काव्या और किंजल की मां राखी की बातें अनुपमा सुनती हुई नजर आएगी.

इमली के पिता का सच पता करेगी मालिनी, करेगी ये काम

स्टार प्लस के सीरियल इमली की टीआरपी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. वहीं फैंस भी इमली की कहानी में आने वाले ट्विस्ट को जानने के लिए बेताब रहते हैं. इस बीच सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो मालिनी, आदित्या और इमली के रिश्ते का सच जानने के बाद एक बड़ा कदम उठा चुकी है. हालांकि आने वाले एपिसोड में इमली की जिंदगी में कई नए तूफान आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

मालिनी के बौयफ्रेंड से मिलेगी इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mahiii_emaan (@mahiii.36)

अब तक आपने देखा कि आदित्य (Gashmeer Mahajani) इमली का साथ छोड़ने को राजी नहीं है तो वहीं मालिनी ने कुणाल नाम के एक लड़के से प्यार करने की बात कहकर आदित्य को हमेशा के लिए छोड़ देने का फैसला किया है. हालांकि इमली को इस बात पर बिल्कुल भी भरोसा नही हो रहा है, जिसके चलते वह आने वाले एपिसोड में मालिनी के बौयफ्रेंड से मिलने की बात कहती नजर आएगी. हालांकि मालिनी खुद ही अपने बौयफ्रेंड से इमली को मिलवाती दिखेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये भी पढ़ें- देवयानी की बच्ची का सच आएगा सामने, क्या खुल जाएगी भवानी की पोल

आदित्या को छोड़ने की बात कहेगी इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

मालिनी को अपनी बहन मानने वाली इमली पूरा सच जानने की कोशिश करती नजर आएगी, जिसके चलते वह आदित्य से कहेगी कि अगर मालिनी के बौयफ्रेंड होने का दावा झूठ निकला तो वह उसे छोड़कर हमेशा के लिए चली जाएगी. वहीं इमली की बात सुनकर आदित्य को धक्का लगेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupi Kaur (@imlie_fanpage290)

इमली के पिता के बारे में जानने की कोशिश करेगी मालिनी

दूसरी तरफ मालिनी अपनी सौतेली बहन बारे में जानने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, जिसके चलते वह अपने पिता से बात भी करती नजर आएगी और पूछेगी कि देव और इमली के बीच क्या रिश्ता है. वहीं इमली के गांव पगडंडिया जाकर उसकी मां से इमली के पिता को लेकर कई सवाल करेगी. हालांकि ये जानना दिलचस्प होगा कि सौतेली बहन का सच जानने के बाद मालिनी का क्या फैसला होता है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर पहुंची ‘काव्या’ की असली मां और पति, देखें फोटोज

Shweta Tiwari की बेटी Palak ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट, पढ़ें खबर

पौपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए वीडियो जारी किया था तो वहीं अब उनकी बेटी पलक तिवारी ने भी अपनी जिंदगी का बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, पलक तिवारी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

शूटिंग में बिजी हैं श्वेता

टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के कारण साउथ अफ्रीका के केपटाउन में समय बिता रही एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों काफी बिजी हैं. हालांकि इस दौरान वह फैमिली और फैंस सभी के लिए अपडेट शेयर कर रही हैं. हालांकि इस दौरान उनकी बेटी ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. वहीं इस कारण काफी लोग परेशान हैं और सोशलमीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

ये भी पढे़ं- देवयानी की बच्ची का सच आएगा सामने, क्या खुल जाएगी भवानी की पोल

सोशलमीडिया पर रहती हैं एक्टिव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की बात करें तो वह जल्द ही बौलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस दौरान वह सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव भी नजर आती हैं. वहीं फैंस भी उनकी फोटोज काफी पसंद करते हैं और उनके हर एक अपडेट का इंतजार करते हैं. इसी बीच इंस्टाग्राम डिलीट होने के बाद सभी उनके लिए परेशान नजर आ रहे हैं.  वहीं फैंस कयास लगा रहे हैं कि पलक तिवारी का ये कदम उनकी मां श्वेता तिवारी और उनके सैपरेटेड हसबैंड के बीच सार्वजनिक तौर लड़ाई होने के बाद उठाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बता दें, बीते दिनों श्वेता तिवारी ने केपटाउन पहुंचने के बाद उनके हसबैंड अभिनव कोहली के खिलाफ आरोप लगाकर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने बेटे को खींचते हुए नजर आए थे. हालांकि इसके बाद श्वेता तिवारी के सपोर्ट में महिला समाजिककर्ता भी सामने आईं थीं.

ये भी पढ़ें- सीरत-रणवीर को हल्दी लगाएगा कार्तिक, वायरल हुई फोटोज

देवयानी की बच्ची का सच आएगा सामने, क्या खुल जाएगी भवानी की पोल

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा में हैं. वहीं शो के सितारे टीआरपी की रेस में नंबर वन पर बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने भी सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट लेकर आए हैं. सई (Ayesha Singh) और विराट (Neil Bhatt) की लव स्टोरी के बीच आने वाले एपिसोड में भवानी की पोल चौहान परिवार के सामने आने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी का बर्थडे मनाएगी सई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat_Shivi (@viratsai_shivi)

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई और पाखी के बीच विराट को लेकर टशन देखने को मिल रहा है. जहां सई और पाखी आए दिन एक दूसरे को ताने देते रहते हैं. इसी बीच ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है. दरअसल, जल्द ही सई, पाखी का बर्थडे मनाती हुई नजर आएगी, जिसे देखकर पाखी मन ही मन सई का उसके खिलाफ नया प्लान जानने की कोशिश करती नजर आएगी. हालांकि इस दौरान वह विराट के करीब आने की कोशिश करेगी, जिसे देखकर सई और विराट के बीच दूरिया देखने को मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के सेट पर पहुंची ‘काव्या’ की असली मां और पति, देखें फोटोज

भवानी का खुलेगा सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sairat_Shivi (@viratsai_shivi)

दूसरी तरफ पाखी का हर कदम पर साथ देने वाली भवानी भी अपकमिंग एपिसोड में फंसती हुई नजर आएगी. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में सई को देवयानी की बच्ची हरिनी के बारे में पता लग जाएगा, जिसके बाद वह पाखी की बर्थडे पार्टी में भवानी से हरिनी को लेकर सवाल करेगी. हालांकि पूरा परिवार सई से पूछेगा कि हरिनी कौन है. लेकिन वह भवानी से कहेगी कि या तो वह सभी के सामने अपना राज खोले या तो वह पूरे परिवार को देवयानी की बच्ची का सच बता देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें, देवयानी की बेटी की बात करें तो भवानी ने उसकी बेटी को उससे दूर कर दिया था, जिसकी भनक किसी को भी नही थी. हालांकि एक अनाथ आश्रम में सई की मुलाकात उस बच्ची से हो जाती है. अब देखना ये है कि क्या सई के इस वार से क्या भवानी बच पाएगी.

ये भी पढे़ं- सीरत-रणवीर को हल्दी लगाएगा कार्तिक, वायरल हुई फोटोज

विराट को लगेगी गोली तो सई को दूर रखने की कोशिश करेगी पाखी, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में नए-नए मोड़ आ रहे हैं. जहां एक तरफ विराट और सई एक दूसरे से इन दिनों अलग है तो वहीं पाखी पूरी कोशिश कर रही है कि दोनों एक दूसरे के करीब ना आएं. इसी बीच विराट के साथ ऐसा हादसा होने वाला है, जिससे पाखी और सई की जिंदगी नया मोड़ लेने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

विराट को हुआ गलती का एहसास

‘गुम है किसी के प्यार में’ में अब तक आपने देखा कि पुलकित और देवयानी की शादी के चलते सई को गलत ठहराने वाले विराट (Neil Bhatt) को हाल ही में अपनी गलती का एहसास हुआ है, जिसके बाद वह सई को वापस घर आने के लिए मनाने भी गया था. हालांकि सई ने उसके साथ आने से साफ इंकार कर देती हैं. वहीं सई अपने रिश्ते को थोड़ा समय देने का फैसला करती है.

ये भी पढ़ें- Dia Mirza समेत इन 5 सेलेब्स ने लिए कोरोना कहर के बीच सात फेरे, देखें फोटोज

भवानी करेगी ये काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAI♥️VIRAT (@ghkkpm_family)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां देवयानी अपनी बेटी से मिलेगी तो वहीं उसकी बेटी सभी के सामने उसका मजाक उड़ाते हुए नजर आएगी. इसी बीच चौहान हाउस (Chavan House) में अश्विनी, भवानी और सभी के सामने सई को वापस लाने की गुजारिश करेगी. लेकिन भवानी उसे भला बुरा कहती नजर आएगी. हालांकि मोहित हर किसी को करारा जवाब देगा और सई को घर वापस लाने के लिए कहेगा. लेकिन पाखी मोहित को ही चुप रहने के लिए कहेगी.

सई को होगा प्यार का एहसास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AyeshaSinghxLove (@ayeshasinghxlove)

दूसरी तरफ सई, विराट के लिए अपने प्यार के एहसास को समझ नहीं पा रही है. लेकिन आने वाले एपिसोड में विराट के साथ कुछ ऐसा होगा, जिससे सई को अपने प्यार का एहसास हो जाएगा. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में विराट एक मिशन पर जाएगा जहां उसे गोली लग जाएगी. वहीं सई को इस बात का पता चलेगा तो वह विराट के पास जाएगी. और उसे अपने प्यार का भी पता लग जाएगा, जिसके चलते वह चौहान हाउस वापस आएगी. हालांकि पाखी पूरी कोशिश करेगी कि विराट को सई से अलग रख सके. अब देखना है कि इससे क्या होता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sara khan@786🕌 (@sarayusufk)

ये भी पढ़ें- अनुपमा जानेगी अपनी बीमारी का सच तो वनराज लेगा तलाक का फैसला, आएगा नया ट्विस्ट

अनुपमा जानेगी अपनी बीमारी का सच तो वनराज लेगा तलाक का फैसला, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां हाल ही में सीरियल में एक्टर अपूर्वा अग्निहोत्री की एंट्री हुई है तो वहीं अनुपमा को ओवेरी कैंसर होने की बात शाह परिवार के सामने आ गई है. लेकिन आने वाले एपिसोड में मेकर्स और नए धमाके लाने को तैयार हैं आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा के लिए शाह परिवार ने लिया ये फैसला

अब तक आपने देखा कि डौक्टर अद्वैत ने वनराज और उसके परिवार के सामने अनुपमा की बीमारी का खुलासा कर दिया है. वहीं यह जानने के बाद पूरा शाह परिवार टूट गया है. हालांकि वह अनुपमा के लिए खुश रहने का फैसला करते हैं ताकि उसे बीमारी के बारे में ना पता चल सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@anupamaafp__)

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu एक्ट्रेस Avika Gor ने बताया परिवार को कोरोना होने दर्द, कही ये बात

वनराज लेगा तलाक का फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

अनुपमा की बीमारी जानने के बाद जहां वनराज टूट गया है तो वहीं वह तलाक ना लेने का फैसला करता है. लेकिन आने वाले एपिसोड में वनराज ये फैसला बदलने वाला है. दरअसल, समर वनराज से कहता है कि अगर आप उसकी मां को खुश देखना चाहते है तो उन्हें तलाक दे दीजिए, जिसके कारण अपकमिंग एपिसोड में वह अनुपमा को तलाक दे देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaserial)

अनुपमा जानेगी सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को खुश रखने के लिए जहां पूरा शाह परिवार खुश होने का नाटक कर रहा है तो वहीं काव्या ने वनराज को छोड़ने का फैसला कर लिया है. लेकिन अब आगे अनुपमा को उसकी बीमारी का सच पता लग जाएगा. वहीं वह अपने परिवार से कहेगी कि वह कब तक उसकी मौत का सच छिपाने वाले हैं. दूसरी तरफ डौक्टर अद्वैत को अनुपमा की बीमारी को लेकर कुछ अंदेशा होगा. इसके लिए वह शाह परिवार में कदम रखेगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ‘अनुपमा’ के इस एक्टर ने किया शूटिंग करने से मना, पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें