YRKKH : अक्षरा को देख अभिमन्यु हुआ शॉक, शो मे आएगा बड़ा ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सीरियल में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) की जोड़ी नजर आ रही है. दोनों अक्षरा और अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं. साथ ही जय सोनी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस सीरियल में छह साल के लीप के बाद अक्षरा और अभिमम्यु का आमना-सामना हो चुका है. बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभी अक्षु के घर पर डिनर करने पहुंचता है और यहां पर दोनों एक-दूसरे को देखकर हैरान रह जाते हैं.

 

नॉर्मल रहने की कोशिश करेंगे अक्षरा-अभिमन्यु

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा और अभिमन्यु डिनर टेबल पर एक-दूसरे के साथ नॉर्मल रहने की कोशिश करेंगे. वहीं, इन सबके बीच अभिनव की खुशी का ठिकाना नहीं होगा, क्योंकि वह अभिमन्यु को अपने घर पर देखकर बहुत खुश है. वह खुद अभी को खाना परोसता है. दूसरी तरफ अक्षरा अपने बेटे अभीर में बिजी होती है. हालांकि, अभिमन्यु, अक्षु-अभीर और अभिनव को साथ देखकर कम्फर्टेबल हो जाता है.

 

अक्षरा के घर से जल्द निकलेगा अभिमन्यु

कहानी में ज्यादातर सीन्स टेबल के आसपास ही बीत जाएंगे. सीरियल में देखने को मिलेगा कि अक्षु को देखने को बाद अभिमन्यु जल्द से जल्द उस घर से जाने की कोशिश करेगा. लेकिन अभिनव ऐसा होने नहीं देता. इसी वजह से अभिमन्यु खाना खाने के तुरंत बाद वहां से निकल जाता है. हालांकि, इससे पहले वह तीनों को गिफ्ट भी देता है. साथ ही अभी अभिनव को उसके पैसे भी देता है. लेकिन अभिमन्यु के हाथ से कैश अक्षरा लेती है.

 

अभिनव को सच बताने को कोशिश करेगी अक्षरा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु अक्षरा के घर से बाहर निकलने के बाद काफी ज्यादा परेशान हो जाता है. उसे सारी पुरानी बातें याद आती हैं. दूसरी तरफ अक्षरा भी शॉक में गेट पर खड़ी रहती है. वहीं, जब वह अंदर आती है तो अभिनव को अभिमन्यु के बारे में बताने की कोशिश करती है. लेकिन ऐसा नहीं कर पाती, जिस वजह से वह और ज्यादा परेशान हो जाती है. हालांकि, कहानी में अक्षरा और अभिमन्यु का आमना-सामना एक और बार होगा.

BB 16: प्रियंका चौधरी होंगी टॉप 2 से बाहर, फिनाले में भिड़ेंगे शिव और एम सी स्टेन!

प्रियंका चाहर चौधरी को शो की विजेता के रूप में पेश किया गया था, लेकिन लगता है कि चीजें बदल गई हैं और वह फिनाले तक नहीं पहुंच पाएंगी. शो को फॉलो करने वाले ट्विटर हैंडल के अनुसार, यह दावा किया जाता है कि प्रियंका बाहर हो गई हैं और उनका खेल खत्म हो गया है और अब शीर्ष दो फाइनलिस्ट शिव ठाकरे और एमसी स्टेन होंगे. पहले ऐसी चर्चा थी कि शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी विजेता बनने के लिए एक दूसरे के साथ काम्पिटिशन करेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मजबूत खिलाड़ी में से है प्रियंका

प्रियंका सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक रही हैं और उनका खेल पहले दिन से ही शक्तिशाली है. लेकिन अंकित गुप्ता के जाने के बाद वह थोड़ी सुन्न हो गई, कई लोगों ने सोचा कि वह शेरनी बन जाएगी लेकिन वह धीरे-धीरे खेल रही है. दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान एमसी टैन ने यहां तक ​​दावा किया कि अंकित के बाहर होने के बाद प्रियंका जीरो हो गई हैं.

इस बीच, इस ट्वीट के खिलाफ, प्रियंका चाहर चौधरी के प्रशंसक उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं और उन्हें विजेता के रूप में मान रहे हैं और याद दिला रहे हैं कि यह पीसीसी है जिसने मंडली सदस्य के एमसी स्टेन और साजिद खान के विपरीत कभी भी अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है, जिसे अब बेदखल कर दिया गया है.

कौन होगा बिग बॉस का विजेता

क्या आपको लगता है कि प्रियंका चाहर चौधरी के साथ यह उचित है क्योंकि इस ट्वीट से यह दावा किया जाता है कि वह खेल है? प्रियंका के पास टॉप 2 में रहने या यहां तक ​​कि शो की विजेता बनने की पूरी क्षमता है और फराह खान, शहनाज गिल और मायर जैसे कई मेहमान हैं जिन्होंने शो में मजबूत प्रतियोगी होने की प्रशंसा की है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन सदस्यों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

बीते एपिसोड में काफी कुछ नया देखने को मिला है. नॉमिनेशन टास्क की बात करों तो सबसे पहले मंडली के सदस्यों ने टीना दत्ता पर निशाना साधा. इसके बाद सभी ने सौंदर्या शर्मा को भी नॉमिनेट कर दिया. टीना दत्ता के चक्कर में शालीन भनोट पर भी नॉमिनेशन की तलवार लटक गई. वहीं मंडली की सदस्य सुंबुल तौकीर पर भी नॉमिनेश की गाज गिर गई. कुल मिलाकर टीना दत्ता , सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट और सौंदर्या शर्मा नॉमिनेट हो गए हैं. अब वीकेंड के वार पर इनमें से कोई एक घर से बेघर हो जाएगा.

YRKKH: कहानी में आएगा नया मोड़, घर में एंट्री लेगा #Abhira का बेटा श्रेयांश

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों खूब मीडिया की सुर्खियों में चल रहा है. इस सीरियल में नील की मौत हो गई है. साथ ही अक्षरा और अभिमन्यु भी अलग हो चुके हैं. दोनों ने तलाक ले लिया है। लेकिन कहानी में एक और बड़ा मोड़ आने वाला है, जिसे देखकर फैंस सच में खुश हो जाएंगे. अभिरा (अक्षरा और अभिमन्यु) के फैंस इन दिनों मायूस हैं क्योंकि दोनों अलग हो गए हैं. लेकिन अब कहानी में अक्षरा और अभिमन्यु के बच्चे की एंट्री होने वाली है. साथ ही ये भी पता चल गया है कि अक्षरा के बच्चे का यह रोल कौन सा चाइल्ड आर्टिस्ट निभाने वाला है.

जी हां. शो में नई एंट्री होने वाली है जो कि अक्षरा का बेटा और घर का चिराग बनेगा. ये छोटे नन्हे एक्टर कोई और नहीं श्रेयांश होगें. मेकर्स कहानी में सीधा पांच साल का बाद का लेकर आ रहे हैं। बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अक्षरा अभी भी प्रेग्नेंट है. उनका एक बच्चा अब भी जिंदा है और अब लीप के बाद दिखाया जाएगा कि वह एक बेटे की मां बनेगी. अक्षरा के बेटे के किरदार में एक्टर श्रेयांश कौरव नजर आएंगे. चाइल्ड एक्टर श्रेयांश कौरव ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रणाली राठौड़ के ऑनस्क्रीन बेटे की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि अभिनव (जय सोनी) उनके पिता के रूप में नजर आएंगे. अभिनव अक्षरा के बेटे को अपना नाम देंगे. हालांकि, अक्षरा और अभिनव शादी नहीं करेंगे.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी का धमाकेदार सीरियल है, जो सालों से टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. ये सीरियल जल्द ही अपने 14 साल पूरे करने वाला है. इन सालों में इस सीरियल की स्टारकास्ट में कई बार बदलाव आया है.साथ ही लीप के साथ कहानी में कई बड़े ट्विस्ट भी आए हैं. सीरियल की शुरुआत अक्षरा (हिना खान), नैतिक (करण मेहरा) और उनके परिवार के साथ हुई थी. इसके बाद कहानी नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) पर इर्द-गिर्द घूमती नजर आई. वहीं, अब इस सीरियल में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा लीड रोल निभा रहे हैं.

Year Ender 2022: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से लेकर शौर्या और अनोखी की कहानी तक बंद हुए ये 8 शो

टीवी इंडस्ट्री में कई बढ़िया शोज आए और गए हैं. यूं तो हर महीने टीवी पर नए सीरियल शुरू होते हैं लेकिन हर शो की किस्मत में लंबे समय तक चलना नहीं होता है. तो आज हम ऐसे ही कुछ शो लेकर आए है जो शुरु होते ही खत्म हो गएं. शो ज्यादा दिन अपनी पकड़ नहीं बना पाएं और बदकिस्तमी से बंद हो गए.

1. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी

शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस के सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीजन 3 को लेकर खबर है कि यह बंद होने जा रहा है. शो को शुरू हुए एक महीना हुआ है और अब यह बंद हो चुका है.

2. शौर्या और अनोखी की कहानी

सीरियल  शौर्या और अनोखी की कहानी सात महीने में बंद हो गया था. दिसंबर 2020 में शुरू हुआ शो कम टीआरपी  की वजह से  नहीं चल पाया था. इस बात से एक्टर करणवीर शर्मा काफी परेशान हुए थे.

.3. इश्क पर जोर नहीं

इश्क पर जोर नहीं सीरियल मार्च 2021 में शुरू हुआ था और इसके पांच महीने बाद ही यह बंद हो गया था. शो को लेकर परम सिंह ने कहा था, ‘हमने इस साल मार्च में इस शो को शुरू किया था और मुझे लगा था कि कम से कम यह 8-9 महीने तक चलेगा, लेकिन यह पांच ही महीनों में बंद हो रहा है. मुझे इसका कारण नहीं पता लेकिन मेकर्स ने निणय ले लिया है तो हम कुछ नहीं कर सकते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ishq par zor nahin (@ishqi_ahaan)

4.शादी मुबारक

रति पांडे और मानव गोहिल का सीरियल शादी मुबारक अगस्त 2020 में शुरू हुआ था और नौ महीनों के अंदर बंद हो गया था. कोरोना महामारी को शो के बंद होने की वजह बंद होने की वजह बताया गया था. मानव ने कहा था कि ‘नए एपिसोड ना आने की वजह से जनता इससे दूर हो गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rati Pandey (@ratipandey)

5. स्टोरी 9 महीने की

IVF प्रेग्नेंसी पर बना सुकीर्ति कांडपाल का यह शो नवंबर 2020 में शुरू हुआ था और छह महीने में बंद हो गया था. शो की कहानी तो दर्शकों के लिए नई थी लेकिन  इसे ज्यादा प्यार नहीं मिल पाया. साथ ही कोरोना की वजह से इसकी शूटिंग पर भी असर पड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Story 9 Months Ki (@story9monthski)

6. ऐ मेरे हमसफर

दंगल टीवी का सीरियल ऐ मेरे हमसफर भी अगस्त 2020 में शुरू हुआ था और आठ महीने के अंदर बंद हो गया था. शो में नमिश तनेजा और टीना एन फिलिप ने काम किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DiPu❤ (@piku_editz)

7. गुप्ता ब्रदर्स

हितेन तेजवानी का सीरियल गुप्ता ब्रदर्स अपनी शुरुआत के चार महीने में ही बंद हो गया था. हितेन ने इस बारे में कहा, ‘मुझे अपने शो के ऑफ एयर हो जाने के बाद में उसको रिप्लेस करने वाले शो के प्रोमो को देखकर पता चला था. तब मैंने शो के प्रोड्यूसर को कॉल किया था और पूछा था कि ये सब क्या हो रहा है.वो भी खबर सुनकर हैरान थे. यह निर्णय रातोंरात लिया गया था.

8. सरगम की साढ़े साती

सीरियल सरगम की साढ़े साती फरवरी 2021 में ऑन एयर होने के दो महीने में बंद हो गया था. शो को लेकर लीड एक्ट्रेस Anjali Tatrari ने एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा था, ‘मैं इस शो को काफी एन्जॉय कर रही थी. सेट का माहौल बहुत हल्का और मस्तीभरा रहा करता था. लेकिन जब मुझे पता चला कि शो बंद हो रहा है तो मैं काफी परेशान हो  गई थी. मैं नहीं चाहती थी कि शो इतनी जल्दी बंद हो.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sargam.ki.sadhe.satti

छोटी अनु होगी बीमार, क्या जिम्मेदारियों का बोझ नहीं उठा पाएंगी अनुपमा?

टीवी का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों मीडिया की सुर्खियो में है. रुपाली गांगुली के शो में आए दिन ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं, जिसने लोगों को भी हैरान कर दिया है. अपने इन ट्विस्ट के कारण अनुपमा लगातार सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो रहा है. बीते दिन ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि पाखी को अपनी गलती का एहसास होता है. लेकिन अनुज पूरे कपाड़िया हाउस को याद दिलाता है कि अनुपमा उनकी हर आवाज पर वहां नहीं पहुंच सकती है. वह घर आकर अनुपमा को छोटी अनु की जिम्मेदारियां भी याद दिलाता है. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं नहीं खत्म होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_great (@anupama_great)

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि काव्या, वनराज और किंजल अपने काम के कारण बाहर जाते हैं. किंजल अपनी परी को घर पर ही छोड़कर चली जाती है. वहीं जब रात में परी रोना शुरू करती है तो बा और बापूजी उसे संभाल नहीं पाते हैं और वे तुरंत अनुपमा को फोन करके बुला लेते हैं. अनुपमा भी परी को संभालने में बिजी हो जाती है.

‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि छोटी अनु को पैनिक अटैक आता है और वह जोर-जोर से रोना शुरू कर देती है. अधिक इस बारे में तुरंत अनुपमा और अनुज को बताता है. अनुज तो तुरंत भागकर अपनी बेटी के पास चला जाता है, लेकिन अनुपमा परी को संभालने में बिजी रहती है. ऐसे में छोटी अनु अपने पिता के गले लगकर पूछती है, “मम्मी नहीं आईं, क्या वो मेरी मम्मी नहीं हैं. मुझे मेरी मम्मी चाहिए.”

शाह हाउस में डेरा डालेंगे बा और बापूजी

अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट यहीं खत्म नहीं होता है. रुपाली गांगुली के शो में आगे दिखाया जाएगा कि बा और बापूजी कपाड़िया मेंशन में डेरा डाल लेंगे.वहीं अनुज अनुपमा को समझाएगा कि वह जिम्मेदारी सबको बनाए, लेकिन प्राथमिकता छोटी अनु को दे.शो को लेकर यह भी खबर आ रही है कि अनुपमा इन जिम्मेदिरायों के बोझ तले दब जाएगी और डप्रेशन का शिकार हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_great (@anupama_great)

जानें Bigg Boss 15 फेम विधि पांड्या के फिटनेस सीक्रेट्स

टीवी सीरियल तुम ऐसे ही रहना बालिका वधू, एक दूजे के वास्ते, उड़ान, लाल इश्क, क्राइम पेट्रोल, बिग बॉस 15 में नजर आ चुकी एक्ट्रेस विधि पांड्या अब सोनी टीवी के सीरियल ‘मोसे छल किए जाए’ में एक लेखिका सौम्या का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. जो अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए घिसे-पिटे रिवाजों को तोड़ती हुई नजर आएंगी.

आपको बता दे विधि ने टीवी सीरियल तुम ऐसे ही रहना से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, विधि को सफलता सीरियल उड़ान में चकोर की बहन के किरदार से मिली. उन्होंने सीरियल में निगेटिव किरदार निभाया था. मुंबई में जन्मी विधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपनी फ़ैशनेबल फोटोज शेयर करती रहती है.

शो के प्रमोशन पर दिल्ली के ललित होटल आई विधि पांड्या ने शो के अलावा अपनी फिटनेस के बारे में कुछ सीक्रेट्स शेयर किए.

एक्ट्रेस विधि पांड्या के फिटनेस सीक्रेट्स

सुबह की शुरुआत

सुबह उठते ही मैं एप्पल इन सीडर विनेगर वार्म वाटर के साथ लेती हूं. नाश्ते में मूसली या पोहा लेती हूं.

डाइट

मैं कोई डाइट फॉर्मेट में बिलीव नही करती  मेरी कुछ बेसिक चीजे है सब कुछ खाओ लेकिन कम कॉन्टिटी में खाओ. रात को सोने से 2-3 घंटे पहले  अपना डिनर फिनिश कर लो ताकि डाइजेशन बेटर हो. मैं जंक फूड नही खाती, घर का खाना खाती हूं और खूब सारा पानी पीती हूं.

ये भी पढ़ें- 40 की उम्र में इन 20 टिप्स से रहें फिट

लंच

लंच के समय मैं रोज मक्के की रोटी के साथ डिफरेंट टाइप की वेजिटेबल और दाल खाती हूं.

हाइड्रेशन

मैंअपनी बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए खूब सारा पानी पीती हूं. जिसमें लाइम वाटर, कोकोनेट वाटर, और टर्मनिक वाटर रोज़ लेती हूं.

एक्सरसाइज

फिट रहने के लिए एक टाइम पर मैं योगा करती थी लेकिन अब मैं एक्सरसाइज करती हूं मेरी बॉडी एक्सरसाइज के लिए कंफरटेबल है. मुझे रनिंग करना पसंद है. मैं 5 से 6 किलोमीटर रन करती हूं. रोज  एक घंटा जिम करती हूं जिसमें20 मिनट कार्डियो, 20 मिनट वेट् ट्रेनिंग और 20 मिनट दूसरी एक्सरसाइज करती हूं.

डिनर

डिनर मैं लाइट ही लेती हूं जिसमे पनीर सैलेड लेती हूं या मूसली, सूप लेती हूं जिससे रात में डाइजेशन सही रहे.

चीट डे

चीट डे में मैं कभी- कभी पिज़्जा, ब्राउनी और चॉकलेट खा लेती हूं क्योंकि ये मुझे बहुत पसंद है.

अगर आप भी रहना चाहती है फिट तो एक्ट्रेस विधि पांड्या के फिटनेस टिप्स को जरूर फॉलो करें. ….

ये भी पढ़ें- एक्सरसाइज काे लिए सबसे अच्छा औप्शन है साइक्लिंग

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें