फिटनेस और फैशन से फैंस को हैरान कर रहीं हैं मोनिका बेदी, देखें फोटोज

रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 2 और झलक दिखला जा के सीजन 3 से लेकर सीरियल सरस्वतीचंद्र का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस मोनिका बेदी (Monica Bedi) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. वहीं इन दिनों अपने फैशन और फिटनेस को लेकर चर्चा में आ गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अपने फैशन का रखती हैं ख्याल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monica Bedi (@memonicabedi)

47 साल की मोनिका बेदी इम दिनों अपनी फिटनेस और फैशन का खास ख्याल रखती नजर आ रही हैं. दरअसल, वह अपने काम के साथ-साथ बौक्सिंग जैसा वर्कआउट भी करती रहती हैं. 1990 के दशक की फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मोनिका बेदी का फैशन किसी बौलीवुड हसीना के फैशन से कम नहीं है, जिसका अंदाजा हाल ही में उनकी फोटोज औऱ वीडियो से लगाया जा सकता है.

फिट हैं मोनिका बेदी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monica Bedi (@memonicabedi)

फिटनेस की बात करें तो एक्ट्रेस मोनिका बेदी को वर्कआउट करने का काफी शॉक है. वहीं सोशलमीडिया के जरिए वह अपने फैंस को इंस्पायर भी करती रहती हैं. वहीं अपने नए-नए लुक से फैंस की तारीफें बटोरती रहती हैं.

ग्लैमरस अंदाज से फैंस का जीता दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monica Bedi (@memonicabedi)

एक्ट्रेस मोनिका बेदी की फिटनेस और फैशन से फैंस काफी खुश रहते हैं. वहीं एक्ट्रेस अपने फैंस को खुश रखने के लिए सोशलमीडिया पर अपने नए-नए ग्लैमरस अंदाज की फोटोज शेयर करती रहती हैं.

डॉन को हुआ था प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monica Bedi (@memonicabedi)

पर्सनल लाइफ की बात करें तो पुरानी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस से जुड़ा एक खुलासा एस हुसैन जैदी की किताब माय नेम इज अबू सलेम में किया गया था. दरअसल, किताब में बताया गया था कि स्ट्रगल के दौरान एक्ट्रेस मोनिका बेदी पर डॉन अबू सलेम की नजर पड़ी थी, जिसके चलते सलेम ने उन्हें फिल्में दिलवाने  के लिए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को धमकाया था. हालांकि एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी कहानी में इसे सिर्फ एक हादसा बताया था

बलात्कारियों को सजा दिलाने में डिंपल का साथ देगी Anupama, आएंगे नए ट्विस्ट

सीरियल अनुपमा (Anupama) में नए ट्विस्ट लाने में जहां मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच बीते दिनों अनुपमा और अनुज की याद्दाश्त जाने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया था. हालांकि शो में डिंपल और उसके पति निर्मित के ट्रैक ने फैंस को तसल्ली दी. साथ ही अपकमिंग एपिसोड्स को लेकर दिलचस्पी बढ़ा दी है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Serial Update In Hindi)…

डिंपल की मदद करेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kri (@_anupama__update_15)

सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो पत्नी डिंपल के साथ हुए ब्लात्कार के बाद निर्मित उसका साथ देगा. वहीं उसे पुलिस केस के मामले में ना पड़ने की सलाह देगा. लेकिन अनुपमा और अनुज उसे समझाने की कोशिश करते दिखेंगे. दूसरी तरफ, पति के इस फैसले पर डिंपल अपना पक्ष लेते हुए निर्मित से भी रिश्ते तोड़ देगी, जिसके बाद अनुपमा और अनुज उसका सहारा बनते दिखेंगे. वहीं डिंपल के बलात्कारियों को सजा दिलाने में उसकी मदद करते हुए नजर आएंगे.

डिंपल को बहू बनाएगी अनुपमा!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE QUOTES VECTOR (@thequotesvector)

इसके अलावा खबरों की मानें तो अनुपमा, डिंपल को इंसाफ दिलाने के बाद उसे समर की वाइफ बनाने का फैसला लेगी. दरअसल, कहा जा रहा है कि सीरियल में डिंपल का नया ट्रैक आगे जाकर शाह फैमिली की बहू बनता हुआ दिखाई देगा. वहीं इसी के चलते बा और वनराज, एक बार फिर अनुपमा के खिलाफ खड़े होते हुए नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kri (@_anupama__update_15)

पाखी बना रही है प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kri (@_anupama__update_15)

सीरियल की बात करें तो हाल ही में अनुपमा-अनुज ट्रिप पर जाते हैं. जहां रास्ते में डिंपल और निर्मित एक कपल मिलता है, जिन पर गुंडे हमला कर देते हैं. हालांकि अनुपमा और अनुज उनकी मदद करते हैं. लेकिन इस दौरान डिंपल रेप का शिकार हो जाती है, जिसकी मदद के चलते अनुपमा उन्हें कपाड़िया हाउस ले आती है. दूसरी तरफ, पाखी, अपने पिता वनराज के इमोशन का फायदा उठाकर शाह हाउस में एंट्री करने और अनुपमा को परेशान करने का प्लान बनाती दिख रही है.

Anupama और अनुज की जाएगी याद्दाश्त! काव्या-वनराज की जिंदगी पर पड़ेगा असर

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा के बीते दिनों टीआरपी चार्ट से पहले नंबर से हटने के कारण मेकर्स सीरियल (Anupamaa) की कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. जहां हाल ही में प्रोमो वायरल हो रहा था कि अनुपमा और अनुज  के साथ वेकेशन पर जाते समय हादसा हो जाता है. वहीं अब खबरें हैं कि इस हादसे के बाद सीरियल की कहानी उलट-पुलट होते हुए दिखने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे…

अनुपमा-अनुज के साथ हुआ हादसा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kri (@_anupama__update_15)

हाल ही में पाखी के ड्रामे के बाद अनुज-अनुपमा वेकेशन के लिए निकलते हुए नजर आए थे. जहां पर उनकी मुलाकात एक कपल से होती है, जिनके साथ वह अपना सफर बिताते हुए दिखते हैं. लेकिन कुछ गुंडे एक लड़की के पीछे पड़ जाते हैं. वहीं बात इतनी बढ़ जाती है कि गुंडे कपल पर हमला कर देते हैं. हालांकि अनुपमा और अनुज उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं. इसी दौरान गुंडे अनुपमा और अनुज के सिर पर हमला कर देंगे. वहीं खबरों की मानें तो अनुज और अनुपमा के साथ हुआ हादसा उनकी पूरी जिंदगी बदल देगा. दरअसल, कहा जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद दोनों अपनी याद्दाश्त गवा बैठेंगे, जिसके चलते जहां अनुपमा, अनुज को भूल वनराज के साथ शादीशुदा जिंदगी में चलेगी तो वहीं दूसरी तरफ अनुज भी अनुपमा को भुला बैठेगा, जिसका फायदा बरखा और अंकुश उठाते दिखेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

फैंस हुए निराश

सोशलमीडिया पर अनुज-अनुपमा की याद्दाश्त जाने का ट्रैक सुनकर जहां दर्शक अपकमिंग ट्विस्ट के लिए बेकरार दिख रहे हैं तो वहीं #MaAn फैंस अनुपमा-अनुज को साथ ना देख पाने के कारण नए ट्रैक से नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं मेकर्स से ऐसा ना करने की गुजारिश करते दिख रहे हैं. हालांकि अगर खबरों को सच मानें तो नए ट्रैक में दर्शकों काव्या का भी नया रुप देखने को मिलेगा. क्योंकि अनुपमा, वनराज के अफेयर और तलाक की बातें भी भूल जाएगी.

ब्रेन स्ट्रोक से इस एक्ट्रेस का हुआ निधन, 24 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

पिछले दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई बुरी खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें कम उम्र के कलाकारों की अचानक मौत फैंस को हैरान कर रही है. इसी बीच बीते लगभग एक महीने ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहीं बंगाली एक्ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा (Aindrila Sharma Died) जिंदगी की जंग हार गई हैं. वहीं रविवार को एक्ट्रेस को 24 साल की कम उम्र में निधन हो गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कैंसर से लड़ चुकी थीं ऐन्द्रिला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aindrila Sharma (@aindrila.sharma)

‘जियो काठी’, ‘झुमुर’ और ‘जीवन ज्योति’ जैसे सीरियल्स का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की रहने वाली थीं. वहीं दो बार कैंसर को मात भी दे चुकी थीं और टीवी इंडस्ट्री में लगातार काम कर रही थीं. लेकिन गंभीर बिमारी से जूझने के बाद भी वह ठीक नहीं हुई और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद बीते दिन उनका निधन हो गया.

इस बीमारी से थीं पीड़ित

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aindrila Sharma (@aindrila.sharma)

एक्ट्रेस ऐन्द्रिला शर्मा गंभीर बीमारी इविंग सारकोमा से पीड़ित थीं, जो कि बेहद दुर्लभ कैंसर है, जिसमें हड्डियों में या हड्डियों के आसपास के कोमल ऊतकों में होता है. इस बीमारी का इलाज सर्जरी और कीमोरैडिएशन के जरिए किया जाता था. वहीं बीते एक नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद एक्ट्रेस को हावड़ा के एक निजी हौस्पिटल में एडमिट किया गया था, जिसके बाद 20 नवंबर को 24 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

बता दें, एक्ट्रेस के निधन पर बंगाली टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने दुख जताया है. यही नहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी एक्ट्रेस की मौत पर उनके परिवार को सांत्वना देने की बात कही है.

नंदिनी का घर लेगी पाखी, हादसे का शिकार होंगे Anupama-अनुज

अनुपमा (Anupama) शो इन दिनों सुर्खियों में है, अनुपमा की बेटी पाखी और अधिक की शादी का ड्रामा लाइमलाइट में बना हुआ है. हालांकि मेकर्स के नए ट्विस्ट के बावजूद सीरियल की टीआरपी दूसरे नंबर पहुंच गई है. इसी के चलते मेकर्स सीरियल में एक बार फिर नया ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हो गए हैं, जिसके चलते अनुज और अनुपमा हादसे का शिकार (Anupama And Anuj Accident) होते हुए दिखने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Anupama Serial Update) …

ट्रिप पर पहुंचे अनुपमा- अनुज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA (@anunupamaa)

अब तक आपने देखा कि पाखी को घर से निकालने के बाद अनुपमा और अनुज, बरखा और अंकुश को कपाड़िया हाउस छोड़ने के लिए कहते हैं, जिसके बाद वह छोटी अनु को लेकर ट्रिप पर निकल जाते हैं. लेकिन इस दौरान अनुपमा को कुछ बुरा होने का अंदेशा होने लगता है.

हादसे का शिकार होंगे कपल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज, छोटी अनु को उसके कैंप छोड़ने के बाद ट्रिप पर निकलेंगे. जहां पर दोनों को रास्ते में एक कपल मिलता है, जिन्हें बचाने के चलते कुछ गुंडे अनुपमा और अनुज पर हमला कर देंगे. इसी कारण दोनों घायल हो जाएंगे.

शाह की पड़ोसी बनेगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA (@anunupamaa)

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा और वनराज से बदला लेने के लिए पाखी, नंदिनी का पुराना घर किराए पर ले लेगी, जिसके चलते वह शाह फैमिली की पड़ोसी बन जाएगी. हालांकि पाखी के इस कदम से शाह फैमिली को बड़ा झटका लगने वाला है. इसी के साथ अपकमिंग में अनुपमा और अनुज पर हुए हमले के पीछे कौन है. इसका पता भी चलने वाला है.

Bigg Boss 16: Sumbul ने जोड़े सलमान के सामने हाथ, घर जाने की मांगी भीख!

कलर्स का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आए दिन लड़ाइयां होती रहती हैं. वहीं बीते कुछ दिनों से घर का माहौल बिगड़ गया है, जिसके चलते लड़ाइयां हाथापाई तक जा पहुंची है. दरअसल, हाल ही में हुई एमसी स्टैन और शालीन भनौट के बीच हुई लड़ाई ने कई रिश्तों पर सवाल खड़ा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

सुंबुल पर लगा ऑब्सेस्ड का टैग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो की शुरुआत से ही टीना और शालीन की दोस्ती फैंस को खटकी है तो वहीं सुंबुल को नाम इस रिश्ते में हर बार सामने आया है. इसी बीच हाल ही में हुई एक लड़ाई ने सुंबुल का एक बार फिर कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है, जिसके चलते अब सलमान खान ने भी रिश्ते पर सवाल उठा दिया है. दरअसल, बीते एपिसोड में शालीन और एमसी स्टैन के बीच हुई लड़ाई में सुम्बुल का रिएक्शन देखकर फैंस हैरान हो गए हैं. इसी के चलते सोशलमीडिया पर जहां उनका मजाक उड़ रहा है तो वहीं हाल ही के रिलीज किए गए प्रोमो में सलमान ने सुंबुल को फटकारते हुए शालीन के लिए ऑब्सेस्ड होने की बात कही है. वहीं टीना इस बात पर जहां हामी भरती दिख रही हैं तो वहीं सलमान का कहते दिख रहे हैं कि शालीन को भी सुंबुल के बारे में ये बात पता है.

रोने लगीं सुंबुल

सलमान के वीकेंड के वार में सुंबुल को ऑब्सेस्ड कहने पर वह रोती हुई नजर आ रही हैं. इसी के साथ वह घर जाने की बात कहती दिख रही हैं. वहीं सलमान उन्हें घर जाने की बात कहते दिख रहे हैं. वहीं दूसरे प्रोमो में एमसी स्टैन और शिव की शालीन से हुई हाथापाई में सलमान सभी को फटकार लगाते दिख रहे हैं. प्रोमो देखकर जहां सुबुंल के फैंस उदास हैं तो वहीं अपकमिंग एपिसोड के लिए बेताब दिख रहे हैं.


बता दें, बीते दिन शालीन के साथ एमसी स्टैन और शिव ठाकरे की बहस और हाथपाई ने सोशलमीडिया पर दो गुट बना दए हैं. जहां सेलेब्स शालीन के सपोर्ट में दिख रहे हैं तो वहीं फैंस एमसी स्टैन और शिव के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं.

बिगड़ैल बेटी के बाद जेठानी को सबक सिखाएगी Anupama, करेगी घर से बाहर

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) महिलाओं को प्रेरित करने का काम करता है, जिसके चलते सीरियल टीआरपी लिस्ट में अक्सर टॉप पर रहता है. वहीं मेकर्स भी सीरियल की कहानी में नए-नए ट्विस्ट लाकर फैंस हैरान करते हैं. इसी बीच बेटी को सबक सिखाने के फैसले के बाद सीरियल में अनुपमा अपनी जेठानी की अक्ल ठिकाने लगाने वाली हैं. हालांकि इस नए मोड़ के साथ कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं.

पाखी के बाद बरखा होगी घर से बाहर

बिगड़ेल पाखी को सबक सिखाने के बाद अनुपमा का बरखा पर गुस्सा नजर आने वाला है. दरअसल, आने वाले एपिसोड में पाखी को कपाड़िया हाउस से निकालने के बाद अनुपमा (anupama) अपनी जेठ और जेठानी यानी बरखा और अंकुश को कपाड़िया हाउस से निकालने का फैसला लेगी. दरअसल, अनुपमा, अंकुश से कहेगी कि पाखी को उकसाने वाली बरखा थीं, ऐसे में उन्हें भी घर से जाना पड़ेगा. वहीं अनुपमा के फैसले पर अनुज भी अंकुश से अपने दूसरी जगह रहने का इंतजाम करने के लिए कहेगा. हालांकि इतने में अनुज और अनुपमा (anuj and anupama) की मुसीबतें खत्म नहीं होगी. दरअसल, शो के अपकमिंग प्रोमो में अनुपमा और अनुज जैसे ही कुछ दिन के लिए शहर से बाहर जाने के लिए निकलेंगे वैसे ही दरवाजे पर  एक साइन बोर्ड होगा, जिसे देखकर अनुपमा परेशान हो जाएंगी.

अधिक के फैसले से खुश होगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी के लालच से हटकर अधिक अपने पैरों पर खड़े रहने की बात करेगा. हालांकि पाखी, वनराज से उसे शाह हाउस में ले जाने के लिए कहेगी. लेकिन अपने दामाद का ईगो दिखाते हुए अधिक शाह हाउस जाने से मना कर देगा. वहीं अधिक के फैसले पर अनुपमा को गर्व महसूस होगा और वह उन्हें आशीर्वाद देगी कि परिवार से दूर रहकर वह कामयाबी और संघर्ष का सामना कर सके.

परिवार ने छोड़ा पाखी का साथ

अब तक आपने देखा कि संगीत फंक्शन को रोकते हुए अनुपमा अपनी बिगड़ेल बेटी पाखी को खरी खोटी सुनाती है. वहीं पूरी फैमिली के सामने उसके लालच का पर्दा फाश भी करती है, जिसके चलते अनुपमा का साथ देते हुए घरवाले पाखी का साथ छोड़ देते हैं. वहीं उसे लालच छोड़कर सही रास्ते पर चलने की सलाह देते हैं.

GHKKPM: सई के चौह्वाण निवास आने से परेशान होगी पाखी, करेगी ये काम

स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)की कहानी में विराट और सई के बीच लड़ाइयां बेटी सवि के कारण जारी है. जहां एक तरफ, सवि से विराट का बार-बार मिलने सई को पसंद नहीं आ रहा तो वहीं पति के बदले बिहेवियर के कारण पाखी की रातों की नींद चली गई है, जिसके चलते अब सीरियल में पाखी का एक बार फिर बदला रुप दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)…

परेशान होगी पाखी

अब तक आपने देखा कि सवि के बेटी होने का सच जानने के बाद विराट उसे चौह्वाण हाउस जाने की बात कहता है. हालांकि सई मना कर देती है. लेकिन विराट, सवि को अपनी बेटी बताकर  उसके और सई के साथ एक परिवार की तरह फोटो क्लिक करवाता हैं, जिसे देखकर पाखी परेशान नजर आती है. हालांकि भवानी, सवि को चौह्वाण हाउस लाने से मना करेगी. लेकिन विराट का साथ देते हुए पाखी उसकी बात मान जाएगी.

विराट से सवाल करेगी पाखी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट, पाखी से पूछेगा कि क्या उसे कोई चीज  परेशान कर रही है, जिसका जवाब देते हुए वह विराट से उसके फैसले के बारे में अपने इमोशन शेयर करेगी और कहेगी  वह उसके सवि के प्रति प्यार और सई के साथ रिश्ते को लेकर डर रही है. पाखी की बात सुनकर विराट भड़क जाएगा और पाखी को गलत समझेगा. इसके साथ ही विराट, पाखी से कहेगा कि वह उसे सवि से अलग करना चाहती है. वहीं पाखी, विराट को समझाने की कोशिश करती है. लेकिन विराट गुस्से में नजर आता है.

चौह्वाण हाउस आएगी सवि

पाखी और विराट की बहस के अलावा आप देखेंगे कि भवानी के खिलाफ जाकर विराट, सवि को चौह्वाण निवास लेकर आएगा. वहीं परिवार के लोग सवि का गृहप्रवेश करेंगे और एक कपड़े पर सवि के पैरों के निशान लेंगे. लेकिन सवि को गिरता देख सई भी उस कपड़े पर पैर की छाप छोड़ देगी. वहीं ये होते देख पाखी परेशान हो जाएगी और परिवार के सामने पैरों के निशान मिटाना शुरु कर देगी, जिसे देखकर परिवार वाले हैरान रह जाएंगे.

ननद Saba के वेडिंग रिसेप्शन में छाए दीपिका-शोएब, वीडियो वायरल

टीवी के पौपुलर कपल यानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) और एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों अपनी बहन सबा इब्राहिम की शादी के चलते सुर्खियों में हैं. वहीं हाल ही में हुए वेडिंग रिसेप्शन में फैमिली और दोस्तों के अलावा टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स की शिरकत करते नजर आएं. हालांकि इस फंक्शन की लाइमलाइट शोएब और दीपिका ने चुरा ली. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो की झलक…

रिसेप्शन में पहुंचे टीवी सितारे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Total Filmi (@totalfilmii)

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम और सनी के वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति से लेकर संभावना सेठ तक फंक्शन में चार चांद लगाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पौपुलर सीरियल ससुराल सिमर का का हिस्सा रहे एक्टर्स भी इस फंक्शन में पहुंचे. वहीं सेलेब्स अपने सोशलमीडिया अकाउंट से रिसेप्शन की अनदेखी फोटोज और मस्ती की वीडियो भी सोशलमीडिया पर शेयर करते दिख रहें हैं.

दीपिका-शोएब ने बटोरी सुर्खियां  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IBRAHIM FAMILY (@ibrahimfamily0)

एक तरफ जहां दुल्हन सबा इब्राहिम ने अपने वेडिंग रिसेप्शन पर पर्पल आउटफिट में सुर्खियों बटोरती दिखीं तो वहीं  भाभी दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम की गैंड एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, एक्ट्रेस दीपिका पीच कलर आउटफिट में तो शोएब इब्राहिम ब्लैक कलर की शेरवानी में एंट्री करते दिखे. वहीं फैंस ने दोनों की इस एंट्री को रॉयल बताया और सोशलमीडिया पर काफी तारीफें भी की हैं.

बहन के रिसेप्शन में नाचे शोएब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

लुक के अलावा वेडिंग रिसेप्शन में मस्ती की बात की जाए तो एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी बहन के रिसेप्शन में जमकर डांस करते हुए दिखे. वहीं इसमें उनका साथ दीपिका कक्कड़ देती हुई नजर आईं, जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर शेयर की है और फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

Bigg Boss 16: प्रियंका नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस संग अंकित गुप्ता की रोमांटिक फोटोज हुई वायरल

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की चर्चा इन दिनों सोशलमीडिया पर बनी हुई हैं. जहां एक तरफ, फैंस प्रियंका चौधरी को विनर बता रहे हैं तो वहीं साजिद खान, निमृत आहलूवालिया और टीना दत्ता जैसे सितारों का सपोर्ट करने पर बिग बॉस को बाय्सड कह रहे हैं. इसी बीच प्रियंका चौधरी के खास दोस्त और कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता अपने रिलेशनशिप के कारण सोशलमीडिया पर छा गए हैं. वहीं प्रियंका की बजाय एक्ट्रेस शनाया खान के साथ अंकित गुप्ता की रोमांटिक फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शनाया खान को बताया अंकित की गर्लफ्रेंड!

हाल ही में एक्टर और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर एक्टर अंकित गुप्ता की ‘साड्डा हक’ को-स्टार शनाया खान के साथ कुछ इंटीमेट फोटोज वायरल हो गई हैं. इन फोटोज में जहां एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं तो वहीं शनाया खान को मीडिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं प्रियंका चौधरी को धोखा देने की बात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanaya Khan (@shanaya7)

एक्ट्रेस ने कबूली थी रिलेशनशिप की बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shanaya Khan (@shanaya7)

पुरानी वायरल वीडियो में एक्टर ही नहीं बल्कि शनाया कपूर भी अंकित संग अपने रिश्ते की बात कबूल करती दिख रही हैं. वहीं अपनी पहली मुलाकात का किस्सा भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हालांकि अभी दोनों के रिश्ते को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस जानना चाहते हैं कि क्या अभी भी दोनों रिलेशनशिप में हैं या नहीं.

बता दें कि बिग बॉस 16 के घर में उड़ारियां कपल यानी एक्टर अंकित गुप्ता और एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक-दूसरे की कैमेस्ट्री को दोस्ती का नाम देने वाले इस कपल की धीरे-धीरे प्यार में बदल रही है, जिसे देखकर फैंस ने दोनों का हैशटैग #priyankit भी बना दिया है. वहीं सोशलमीडिया पर दोनों को फैंस बिग बॉस 16 के घर में सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें