नहीं शुरू हो पाई इन 9 TV सीरियल की शूटिंग, देखें list

बौलीवुड मे 17 मार्च से सब कुछ ठप्प पड़ा हुआ है.‘इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स कौसिंल’’(आईएफटीपीसी )और ब्राडकास्टर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री संग चार पांच बैठक कर 31 मई को सरकार की तरफ से गाइडलाइंस के साथ शूटिंग शुरू करने की इजाजत का आदेश जारी करवाने में सफल भी हो गए थे.इतना ही नहीं इन निर्माताओं ने ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएषन’(‘‘सिंटा’’) तथा ‘फेडरेषन आफ वेस्टर्न सिने इम्पलाइज’ (‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’)की अवहेलना करते हुए 23 जून से शूटिंग शुरू करने का ऐलान करते हुए निम्न सीरियलों से जुड़े कलाकारो को फोन भी कर दिया था,मगर 23 जून की सुबह शूटिंग शुरू नही हो पायी.

जी हां! ‘‘कुमकुम भाग्य’’, ‘‘कुंडली भाग्य’’,‘‘तुझसे है राब्ता’’,‘‘कुर्बान है’,‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स’,‘‘सारेगामापा पंजाबी’’जैसे टीवी सीरियल व रियालिटी शो की शूटिंग आज शुरू होनी थी,मगर ऐसा संभव नहीं हो पाया. इसकी मूल वजह यह रही कि इन निर्माताओ ने कलाकारों,तकनीशियन व श्रमिकों की ‘कोविड 19’के चलते सुरक्षा मानको व उनकी पारिश्रमिक राषि के मुद्दे की अवहेलना करते हुए तीन माह से आर्थिक संकट झेल रहे कलाकारों के पास एक ‘डिक्लरेशन फार्म’भेजा कि वह इस फार्म को भर कर जमा करे और शूटिंग के लिए सेट पर पहुॅचे.मगर ‘सिंटा’ने अपने सदस्य कलाकारों से साफ साफ कह दिया कि वह इस ‘डिक्लरेशन फार्म’पर हस्ताक्षर कर अपने स्वास्थ्य व खुद  की सुरक्षा पर कुल्हाड़ी न चलाए.परिणामतः किसी ने भी यह फार्म नहीं भर कर दिया.इस संदर्भ में ‘‘सिंटा’’के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल कहते हैं-‘‘जब मैं खुद  इन हालातों में शूटिंग करने नहीं जा रहा हूं,तो मैं अपनी एसोसिएशन के सदस्यों से कैसे कह दूं कि वह शूटिंग करने जाएं. देखिए, जितनी मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता है, उतनी ही हमें अपने सदस्यों की सुरक्षा की भी चिंता है.’’

ये भी पढ़ें- जानें सुशांत के सुसाइड के बाद किस पर भड़की दीपिका पादुकोण, लगाई लताड़

वास्तव में निर्माताओं के संगठन ‘आईएफटीपीसी’ के साथ ‘सिंटा’व ‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’ने पिछले सप्ताह लगातार चार बार बैठक की,फिर उन्हे ईमेल भेजे, मगर ‘आईएफटीपीसी’हर मामले में चुप्पी साधे रही.‘सिटा’ की तरफ से ‘आईएफटीपीसी’ से पूछा गया कि वह लोगों की पारिश्रमिक राशि में कितनी किस हिसाब से कटौती करेंगे, ‘कोविड 19’की सुरक्षा और पिछली बकाया राशि कब मिलेगी,मगर वह चुप हैं. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के आदेश के बावजूद अभी तक ‘‘सिंटा’’और‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’के लगभग हजार सदस्यों की बकाया राशि का भुगतान निर्माताओं ने नहीं किया है. मजेदार बात यह है कि यह रकम पिछले एक साल से बकाया है.

तो वही 65 साल की उम्र के कलाकारों,निर्देशक,कैमरामैन और तकनीशियन के काम करने का मामला भी उलझा हुआ है.राजश्री प्रोडक्शन को मोहन जोशी और भारती आचरेकर के साथ सोनी के लिए सीरियल की शूटिंग करनी है.पर इनकी उम्र 65 साल हो चुकी है.तो वहीं कंवलजीत के साथ भी एक सीरियल की शूटिंग रूकी है. पर इस मसले पर कोई साफ साफ बात नही कर रहा है.

हालात पूरे देश की फिल्म इंडस्ट्री में कमोबेश यही है.केरला व चेन्नई में निर्माताओं ने सरकार के साथ बातकर शूटिंग शुरू कर दी, पर ‘कोविड 19’व अन्य मुद्दे पहले नहीं सुलझाए,परणिमातः अब वहां पुनः शूटिंग रूक गयी है. जबकि कलकत्ता में तीन दिन तक शूटिंग रूकी रही. फिर जब सेट व स्टूडियो व उपकरण सेनेटाइज किए गए तथा सभी कलाकारों व क्रू मेंबर को पच्चीस लाख रूपए का बीमा दिया गया,तब शूटिंग शुरू हुई. बौलीवुड के निर्माता भी इसी तरह की जल्दबाजी कर गलती कदम उठा रहे थे,इससे चेन्नई व केरला की तरह यहां भी दो चार दिन में श्ूाटिंग बंद हो सकती है.इसीलिए ‘सिंटा’और ‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’ अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरत रहे हैं.वह नहीं चाहते कि शूटिंग शुरू हो और दो दिन बाद बंद करने की नौबत आए या किसी की जान जोखिम में जाए.

सिंटा के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल कहते हैं- ‘‘हमें ब्राडकास्टर और निर्माताओ की आमदनी की भी चिंता है, पर साथ में हमें कलाकारों, तकनीशियन व वर्करों के स्वास्थ्य व उनकी जान की भी चिंता है. हम चाहते हैं कि एक सही राह बने और काम शुरू हो सके. सबसे पहले निर्माताओ को चाहिए कि ‘फिल्मसिटी’स्टूडियो के एक फ्लोर को पूरी तरह से सेनेटाइज कर वहां पर कोविड सेंटर बना दिया जाए.देखिए,कोरोना सिर्फ कलाकार या तकनीशियन ही नही निर्माता को भी हो सकता है.तो हम सभी की चिंता कर रहे हैं.’’

ये भी पढ़ें- जल्द शुरू हो सकती है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग, कहानी में होंगे ये 5 बदलाव!

तो उधर कई कलाकार अपना नाम उजागर न करते हुए निर्माताओं पर आरोप लगा रहे हैं कि निर्माता और उनके प्रोडक्शन के लोग उन्हे फोन पर धमका रहे हैं कि ‘सिंटा’या ‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’उन्हे काम नही देगा. काम तो वही देंगें. इसलिए उन्हे तुंरत ‘डिक्लरेशन फार्म पर हस्ताक्षर कर शूटिंग पर आना चाहिए. मगर इन डिक्लेरशन फार्म (डिक्लरेशन फार्म की काॅपी हमारे पास है) पर हस्ताक्षर करने का अर्थ होता है कि कलाकार व तकनीशिन या श्रमिक की ही सारी जिम्मेदारी हो जाती है,निर्माता की कोई जिम्मेदारी नही होगी.ऐसे में भला कलाकार या तकनीशियन या श्रमिक कैसे अपनी जान जोखिम में डालकर काम करना शुरू करता…परिणामतः निर्माताओं की चाल असफल हो गयी और शूटिंग शुरू नहीं हो पायी.

बेहद 2 से लेकर पटियाला बेब्स तक बंद हुए ये 10 से भी ज्यादा शोज, पढ़ें खबर

देश में कोरोनावायरस लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही कईं लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को भी लॉकडाउन के कारण करोड़ों का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते कई टीवी शोज पर ताला लगाना पड़ गया है. 1 या दो नही बल्कि 10 टीवी सीरियल्स को बंद करने का फैसला लिया गया है. आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वह 10 टीवी शो…

1. विद्या

हाल ही में शुरू हुए मीरा देओस्थले स्टारर इस शो विद्या के बंद होने की खबरें बीते हफ्ते ही सामने आई है. शो के प्रोड्यूसर महेश पांडे ने जानकारी दी है कि लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान के चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के कारण खुदखुशी करने वाले एक्टर्स के बारे में बोले Ronit Roy, किए कईं खुलासे

2. बेहद 2

 

View this post on Instagram

 

❤️🌚 . . #bayhadh2 #beyhadh #mayaagin #mayaarjun #shivinnarang #shivin #harshadchopda #zoyaaditya #jenniferwinget1 #jenniferwinget #تاخذ_شي_تاق_لي #احنا_التوب_والباقي_فوتوشوب❤️🔝 #تابعوني #ادعموني_بلايك_وفولو_وكومنت😚 #اكسبلور_فولو #اكسبلور_explore #جاي_من_اكسبلور_فولو_للبيج #تابعني_اتابعك_لايك_بالايك_تعليق_ب_تعليق👍 #ثقه_في_الله_نجاح #الحمدالله_دائما_وابدا #ثقتي_بالله_تكفيني #انشروا_حسابي #التصميم_تصميمي #مسلسلات_هندية #ممثلات_هنديات #جنفير_وينجت #هوس_مايا #مايا

A post shared by ♩(ٺڝٱمۑْم هڼدٻۃ)♩ (@senyorita_21) on

सुर्खियों में रहने वाला सोनी टीवी का पौपुलर सीरियल बेहद का दूसरा सीजन भी लॉकडाउन के चलते बंद हो गया है. औडियंस का दिल जीतने वाले जेनिफर विंगेट और शिविन नारंग के इस शो को भी मेकर्स ने घाटे के चलते बंद करने का फैसला ले लिया है.

3. मेरी गुड़िया

अलीशा पंवार स्टारर इस शो को भी बंद किया जा रहा है. बीते साल दिसम्बर में शुरु हुआ ये शो टीआरपी लिस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा था.

4. कार्तिक पूर्णिमा

लॉकडाउन की वजह से इस शो को भी बहुत नुकसान हुआ है. इस शो की एक्ट्रेस पौलमी दास ने ही शो के बंद होने की खबर की पुष्टि की थी.

5. पटियाला बेब्स

हाल ही में सोनी टीवी ने एक साथ कई शोज को बंद करने का फैसला किया था, जिसमें पटियाला बेब्स का भी नाम शामिल था. फैंस के बीच सुर्खियों में रहने वाले शो  ‘पटियाला बेब्स’ के बंद होने की खबर से अशनूर कौर टूट गई थी.

6. इश्क शुभान अल्लाह

इस शो ने टीआरपी लिस्ट में खूब धमाल मचाया है, लेकिन हाल ही में इसके बंद होने की खबर भी सामने आई है.

7. दिल ये जिद्दी है

इस शो को भी कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बंद किया जा रहा है. इस शो में ‘बिग बॉस 12’ फेम रोहित सुचांती मुख्य रोल में थे.

8. नजर 2

 

View this post on Instagram

 

Look At All The Stars 🌟… You Look Up And You Think …. #ootd #loveyourself #selflove #nazar2

A post shared by KAJAL ARORA😊 (@kajal_arora3) on

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा स्टारर सुपर नेचुरल शो नजर के दूसरे सीजन को भी लॉकडाउन के चलते गुल खान ने बंद करने का ऐलान कर दिया था. जबकि शो को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए थे.

9. इशारों इशारों में

लॉकडाउन के नुकसान को इस शो के मेकर्स भी नहीं झेल पाए. इसीलिए इस शो को भी बंद करने का फैसला किया गया है.

10. दिल जैसे धड़के धड़कने दो

 

View this post on Instagram

 

#ASHDEEP 😍❤️ #yehundinonkibaathai ka re-telecast dekhiye Monday to Friday 10:30pm #welcomebackyudkbh during #lockdown #stayhome #staysafe keep sharing @randeepraii @i_ashisinghh #nos2withoutashdeep #onlyashdeepinseason2 season 2 coming soon keep requesting for season 2 #yehundinokibaathai #yehundinonkibaathai #diljaisedhadkedhadaknedo #yehundinonkibaathai2 #yudkbh #sonytv #ashdeepins2 #yudkbhturns2 #2yearsofyudkbh #ashirandeepinyudkbhs2 #giveashdeepins2 #yudkbhs2withashdeep #yudkbhturns2 #giveyudkbh2withashdeep #yudkbhs2withashdeeponly #sonytvmaanjao #4yearsofashdeep #confirmashdeepfors2 #yudkbhliveson #shashisumeetproductions #sonytvofficial #itaawards2019 #ita2019 @i_ashisinghh @randeepraii @shashisumeet @sumeetm @shashisumeetproductions @sonytvofficial

A post shared by ये उन दिनों की बात है 2 (@yehundinonkibaathai90s2) on

स्टार प्लस के इस शो पर भी कोरोना की मार पड़ी है.

11. दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ ना

 

View this post on Instagram

 

Behind the scenes 😊 #AnSh #abhisheksinghpathania #sheendass #shlokjhawar #anjalipradhan #bestcouple #daadiammadaadiammamaanjaao

A post shared by Abhishek Fanatics (@abhishek_fanatics) on

इस शो पर भी कोरोना ग्रहण लग चुका है और इस खबर के सामने आते ही दर्शक काफी निराश भी हुए थे.

12. नागिन 4

 

View this post on Instagram

 

EXCLUSIVE: Nia Sharma, Vijayendra, Rashami to begin Naagin 4 finale shoot from THIS date?Here’s how it may end Pinkvilla has learnt that Nia Sharma, Vijayendra Kumeria would begin shooting for Naagin 4 from the 15th of this month and this is how their story might end. Read. That Naagin 4 will be airing its final four episodes is well known. The fourth season starred Nia Sharma, Vijayendra Kumeria, Anita Hassanandani in pivotal roles. Rashami Desai had entered the show just before the lockdown. Recently, producer Ekta Kapoor herself revealed that she didn’t pay too much attention to the show and hence the show did not perform as expectations. Pinkvilla has learnt that Nia, Vijayendra, Rashami, Anita will begin shooting from June 15th for 10 days. Not just that, we have also learnt how the story might actually end. “Apparently, Nia’s character Brinda will kill Vishaka (Anita Hassanandani), Shalaka (Rashami Desai), and Dev (Vijayendra Kumeria) will also get killed. Later, Brinda will be murdered with the laal tekdi mystery brought to a proper end. The makers were contemplating how to begin the fifth season and are still working on the story,” a source revealed. Regarding the end, both Nia and Vijayendra said that this is a business decision and they have accepted the decision. Nia and Vijayendra also revealed that the production informed us about the same a few days back. “I got a call from the production house before the things were out in media and I thought it was nice of them to inform us otherwise there are times when we just read things in media first then you get shocked. They spoke to me and told me the reason that a show like Naagin cannot start from the middle again and get the same kind of attention. That is the reason which was given to us,” Vijayendra told Pinkvilla. . . . @niasharma90 @vijayendrakumeria @anitahassanandani @imrashamidesai #Naagin4 🐍

A post shared by Naagin 4 – Naagini 4 💞 (@naagin_colours_tv) on

लॉकडाउन के चलते हुए नुकसान को एकता कपूर भी नहीं झेल पाईं और उन्होंने अपने सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 4’ के बंद होने की घोषणा कर दी, जिसके बाद फैंस के गुस्से का भी सामना करना पड़ा. वहीं वह अलग बात है कि इस शो को बंद करने से पहले एकता ने इसे पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी है.

बता दे, सीरियल्स की शूटिंग बंद होने के कारण कई टीवी और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लग गई, जिसके कारण डेली ध्याड़ी पर काम करने वाले कलाकारों की आमदनी ठप्प हो गई थी. वहीं कुछ कलाकारों ने इसके चलते सुसाइड करने का फैसला ले लिया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें