#lockdown: बंद हुए 3 पॉपुलर शो, Jennifer Winget का Beyhadh 2 भी लिस्ट में शामिल

कोरोनावायरस आउटब्रेक के चलते जहां लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है तो वहीं इसका असर आम आदमी से लेकर स्टार्स के ऊपर तक पड़ रहा है. हाल ही में लॉकडाउन के कारण टीवी से लेकर बौलीवुड इंडस्ट्री में शूटिंग रोक दी गई थी, जिसके कारण चैनल पुराने शो चला रहे हैं. इसी बीच कुछ सीरियल्स को बंद करने का फैसला लिया गया है. आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो पौपुलर शोज…

जेनिफर के फैंस को होगा दुख

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के पौपुलर टीवी शो ‘बेहद 2’ (Beyhadh 2), ‘इशारों इशारों में’ (Ishaaron Ishaaron Mein) और ‘पटियाला बेब्स’ (Patiala Babes)जैसे टीवी शोज को बंद किया जा रहा, जिसका कारण शो की कहानी को बताया जा रहा है. शो के निर्माताओं का कहना है कि सोनी टीवी के ये तीनों ही शो की कहानी फिक्शन है. जिसकी वजह से हमको शो के टाइम बाउंडेशन का ख्याल रखना पड़ेगा. मार्च से टीवी शोज की शूटिंग नहीं हुई है और हमें नहीं पता कितने समय बाद काम शुरु होगा.

ये भी पढ़ें- Lockdown में नेहा कक्कड़ का बोल्ड अवतार, तकिया पहनकर ऐसा कराया फोटोशूट

फैंस को पसंद आ रही थी सीरियल्स की कहानी

कोरोना वायरस के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। ‘बेहद 2’, ‘इशारों इशारों में’ और ‘पटियाला बेब्स’ तीनों ही शो की कहानी शानदार चल रही थी, जो फैंस को काफी पसंद आ रही थी, लेकिन शो के बंद होने से फैंस को काफी दुख होने वाला है. पटियाला बेब्स में लीड किरदार निभा रही अशनूर कौर ने शो के बंद होने पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हमारा शो अब बंद होने जा रहा है. मैं दुखी हूं लेकिन मुझे इस बात की खुशी है मैंने पटिया बेब में मिनी का किरदार निभाया.’

बता दें, सोनी टीवी के ये तीनों शो फैंस के बीच बहुत पौपुलर थे, लेकिन अब देखना ये है कि शो बंद होने के बाद फैंस का इस पर क्या रिएक्शन आता है.

ये भी पढ़ें- बेटी के साथ घर लौटीं Meri Aashiqui Tum Se Hi फेम Smriti Khanna, फैंस के लिए शेयर की फोटो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें