दलजीत कौर: एक्टिंग की वजह से बच्चे को समय न दे पाने का दुख होता है

मिस पुणे का खिताब जीतने के बाद दलजीत कौर ने 2004 में जीटीवी के शो ‘मंशा’ के साथ अपना टीवी डेब्यू किया था. तब से अब तक वे 20 से भी ज्यादा शोज में काम कर चुकी हैं. रियलिटी शोज जैसे ‘बिग बौस 13’, ‘नच बलिए’ आदि में भी उन्होंने हिस्सा लिया. दलजीत जीटीवी के पौपुलर शोज ‘काला टीका,’ ‘हैवान: द मोंस्टर’ का भी हिस्सा रहीं. फिलहाल ‘गुड्डन तुम से न हो पाएगा’ में मुख्य खलनायिका अंतरा की भूमिका निभा रही हैं. दलजीत ने सभी मुश्किलों से पार पाने के साथसाथ सिंगल मदर के तौर पर अपने बच्चे जेडन का भी खयाल रखा. दलजीत कौर से हुई मुलाकात रोचक रही:

सवाल- एक महिला के तौर पर इस मुकाम पर पहुंचने में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा?

बहुत कठिन होता है, क्योंकि हमारी फील्ड में छुट्टियां बहुत कम मिलती हैं. सप्ताह में सातों दिन काम करना पड़ता है. 12 घंटे की शिफ्ट होती है. मेरा बेटा जेडन करीब 6 साल का है. जाहिर है बच्चे को टाइम देना बहुत बड़ा चैलेंज है. जब जेडन की छुट्टी होती है तो उसे सैट पर ले जाती हूं. जैसे ही सैट से फ्री होती हूं तुरंत घर भाग जाती हूं.

ये भी पढ़ें- फैमिली फंक्शन में पति संग जमकर मस्ती करतीं नजर आईं नुसरत जहां, PHOTOS VIRAL

 सवाल- क्या कोई पल ऐसा आया जब परिवार के लिए आप ने काम छोड़ देने का फैसला लिया?

हां, मैं ने उसी दिन काम करना छोड़ दिया था जब मुझे पता चला कि मेरी फैमिली बढ़ रही है और ऐसा मैंने बहुत खुशीखुशी किया था, क्योंकि मैं फैमिली बढ़ाना चाहती थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि मुझे काम पर वापस आना पड़ा. जब दोबारा इंडस्ट्री जौइन की तो मेरा बेटा एक-डेढ़ साल का था. उस वक्त मैं उसे अपने साथ ही सैट पर ले जाती थी. वह एक तरह से सैट पर ही बड़ा हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

The beauty of nature is when u post the same background twice … and it still feels so fresh !!! ????

A post shared by Dalljiet Kaur (@kaurdalljiet) on


 सवाल- सब से ज्यादा किस पर विश्वास करती हैं?

मुझे अपने ऊपर सब से ज्यादा भरोसा है. यदि इंसान किसी भी मोड़ पर कुछ करना चाहता है तो उसका सैल्फ कौन्फिडैंट और सैल्फ मोटिवेटेड होना बहुत जरूरी है.

 सवाल- अपनी सफलता का श्रेय किसे देना चाहेंगी?

अपने मम्मीपापा को. जब मैं अकेली हुई यानी पति से तलाक हुआ तो उन्होंने मुझे बहुत प्यार से संभाला.

ये भी पढ़ें- पति के साथ यहां 2nd Anniversary मना रही हैं पंखुरी अवस्थी, देखें फोटोज

 सवाल- वे पल जब आप की जिंदगी ने अपना रुख बदला था?

मेरी जिंदगी ने अपना रुख तब बदला था जब मेरा तलाक हो रहा था. वह मेरे लिए बहुत मुश्किल भरा समय था, क्योंकि मेरा बच्चा बहुत छोटा था और पता न था कि मेरा कैरियर फिर से पटरी पर आएगा या नहीं. यह भी मेरे लिए एक चैलेंज था.

 सवाल- किस चीज से डर लगता है?

मुझे इस बात से डर लगता है कि  कहीं मेरा आत्मविश्वास कम न हो जाए. मैं इतनी सक्षम रहूं कि अपने घर और बच्चे को पाल सकूं.

 सवाल- एक्ट्रैस बनने के लिए व्यक्तित्व में क्या खूबियां होनी जरूरी हैं?

एक्ट्रैस बनने के लिए बहुत ज्यादा डैडीकेशन और हार्ड वर्क चाहिए. धैर्य भी बहुत जरूरी है. खुद को मैंटेन करने की हिम्मत होनी चाहिए.

सवाल-  काम बहुत होने के कारण अपने बच्चे को पूरा समय नहीं दे पातीं कभी इस बात का दुख होता है?

बच्चे को समय न दे पाने का दुख तो रोज होता है, क्योंकि डेली सोप की ऐक्ट्रैसेज के पास समय की बहुत कमी होती है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS से बाहर आते ही होगा शहनाज का स्वयंवर, सिद्धार्थ कराएंगे शादी   

 सवाल- क्टिंग में हाथ आजमाने की इच्छुक लड़कियों से क्या कहना चाहेंगी?

यह बिलकुल न सोचें कि यहां सफलता पाने के लिए आप का बहुत सुंदर, गोरी और लंबी होना जरूरी है. ऐसा नहीं है. आप के पास इमोशन, पेशंस, हार्ड वर्क और टेलैंट का मिश्रण होना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें