असली मां का सच सुनते ही भड़की छोटी अनु, अनुज-अनुपमा ने दी माया को धमकी

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों टीवी पर धमाल पर धमाल मचा रहा है. साल 2023 की शुरुआत से ही टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बने ‘अनुपमा‘ (Anupama) में आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो की कहानी छोटी अनु और उसकी सगी मां माया की ओर मोड़ दी गई है जो अनुज-अनुपमा की जिंदगी में भी तूफान लाने वाली है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि छोटी अनु माया से मिलने की जिद करने लगती है, जिससे नाराज होकर अनुपमा उसे डांट देती है. ऐसे में छोटी अनु घर छोड़कर चली जाती है. वह कार के सामने आने वाली ही होती है कि माया और अनुपमा उसे बचा लेते हैं. लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

छोटी अनु को अपना सच बताएगी माया

‘अनुपमा’ में अनुपमा और छोटी अनु माया को घर लेकर आते हैं. माया अनुपमा से पूछती भी है कि अगर देवकी अपना कान्हा मांगने आतीं तो क्या यशोदा उन्हें घर बुलातीं. इसपर अनुपमा जवाब देती है हां. घर आने के बाद माया छोटी अनु को सच बताती है कि वह उसकी असली मां है. वह छोटी से यह भी बता देती है कि सालों पहले उसने ही छोटी को आश्रम में दिया था, लेकिन वह दूर होकर भी उसकी पूरी खबर रखती थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

सगी मां के बारे में जानते ही उससे मुंह मोड़ेगी छोटी

अनुपमा‘ में सच सुनते ही छोटी अनु माया से मुंह मोड़ लेगी. वह उसे जवाब देगी कि जानवर भी अपने मरे हुए बच्चों को साथ रखते हैं लेकिन मैं तो जिंदा थी. आश्रम में तो वो होते हैं जिनके मम्मी-पापा नहीं होते. वहां बच्चों को उनके मम्मी-पापा की गोद में देखकर मैं रोती थी. मम्मी-पापा नहीं आते तो मैं आज भी आश्रम में ही रहती.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

वनराज का अकड़पन सुधारेगी काव्या

रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में माया काव्या को लंदन जाने का मौका देती है. लेकिन वनराज काव्या से लंदन जाने से मना कर देता है और कहता है कि ये तुम्हारे पति का फैसला है. इसपर काव्या भी जवाब देती है कि अगर तुम दिल्ली वाली जॉब स्वीकार लोगे तो मैं लंदन नहीं जाऊंगी. वनराज उसकी बात से इंकार कर देता है तो काव्या भी अपने फैसले पर अड़ी रहती है और कहती है, “मैं लंदन जाऊंगी और अनुपमा की तरह मेरा पासपोर्ट छुपाने की कोशिश भी मत करना.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.officials)

माया को चेतावनी देंगे अनुपमा और अनुज

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा माया को चेतावनी देंगे. अनुज, माया से कहेगा कि दुनिया गुणगान नहीं करती, इसका मतलब ये नहीं है कि एक पिता अपने बच्चे से प्यार नहीं करता. जंग तो होगी. माया जवाब देती है कि इसे मैं जीतूंगी. इसी पर अनुपमा भी बोल पड़ती है, “मैं आपको खुद से कम नहीं समझ रही तो आप भी मुझे अपने से कम मत आंकना. अगर आप मा-या हो तो मैं भी अनुपमा हूं.”

अक्षरा ने दिया अभिमन्यु को वार्निंग, अभिनव का हुआ एक्सीडेंट

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब सारा इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है. सीरियल में प्रणाली राठौड़ ‘अक्षरा’ और हर्षद चपोड़ा ‘अभिमन्यु’ के किरदार में दिल जीत रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की दर्शकों ने हमेशा तारीफ की है लेकिन इन दिनों दोनों दूर-दूर हैं. कहानी में दोनों अलग हो चुके हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिनव ने शादी में अपनी और अक्षरा की झूठी लव स्टोरी सुनाई थी, जिस वजह से वह काफी ज्यादा परेशान था। हालांकि, अक्षु ने इस बात को दिल से नहीं लगाया. लेकिन अभिमन्यु को यह बात काफी बुरी लगी थी. वहीं, सीरियल में आगे भी एक मजेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिस वजह से अक्षरा और अभिमन्यु एक बार फिर आमने-सामने आकर खडे़ हो जाएंगे.

 

अभिमन्यु पर भड़केगी अक्षरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने को मिल रहा है कि अभिमन्यु इन दिनों कसौली में है और अक्षरा-अभिनव के साथ एक शादी अटेंड कर रहा है. बीते एपिसोड में अभिनव और अभिमन्यु ने साथ में शराब पी थी, जिसके बाद अब अक्षरा का गुस्सा दोनों पर फूटेगा. सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अक्षु अभिमन्यु को यहां से जाने की बात कहेगी. वह बोलेगी कि जिस अक्षरा से आप इतना दूर हो चुके हैं, उसके पास आने की जरूरत नहीं है. दूसरी तरफ सुबह होते ही अक्षरा अभिनव को भी खरी-खोटी सुनाएगी.

 

अभिनव को होगा एक्सीडेंट

सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अक्षरा और अभिनव शादी से घर लौट आएंगे, जहां पर अक्षु अभि पर भड़केगी. वहीं, कुछ देर बाद जैसे ही अभिनव घर से बाहर जाएगा, तो उसका एक्सीडेंट हो जाएगा. इस दौरान पूरे कसौली में डॉक्टर्स और नर्सों की स्ट्राइक होगी, जिस वजह से अभिनव की हालत बिगड़ती जाएगी.

 

अभिमन्यु को याद करेगी अक्षरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने को एक्सीडेंट के बाद अभिनव की हालत काफी ज्यादा खराब हो जाएगी. वहीं, इस मुश्किल में अक्षरा को कोई भी डॉक्टर नहीं मिलेगा. ऐसे में अभीर सीधा अभिमन्यु को फोन मिलाएगा. लेकिन वह फोन नहीं उठाता, जिसके बाद वह एक मैसेज करता है. सीरियल में यह भी देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु अभिनव का इलाज करने अक्षरा के घर पहुंच जाएगा.

‘‘छत्रीवालीः कंडोम की निंदा न करे और सेक्स षिक्षा आवष्यक की बात करने वाली अति सतही फिल्म..’’

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः रौनीस्क्रूवाला

निर्देषकः तेजस विजय देउस्कर

लेखकः संचित गुप्ता व प्रियदर्षी श्रीवास्तव

कलाकारः रकुलप्रीत सिंह,सुमित व्यास, राकेष बेदी,सतीष कौषिक,डौली अहलूवालिया, राजेष तेलंग,फिरोज चैधरी,

अवधिः एक घ्ंाटा 56 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः जी 5

बौलीवुड में भेड़चाल का भी दौर आता रहता है.जिसके चक्कर मंे फिल्मकार कभी कुछ नया नही सोचता.पर दावे जरुर करता है.अब ‘अजिंक्य’,‘प्रेमसूत्र’,‘बकेट लिस्ट’ जैसी मराठी फिल्मों के लेखक व निर्देषक तेजस देउस्कर पहली बार बतौर निर्देषक समाज में टैबू समझे जाने वाले कंडोम व स्कूली बच्चों को सेक्स षिक्षा देने की वकालत करने वाली फिल्म ‘‘छत्रीवाली’’ लेकर आए हैं,जो कि बीस जनवरी 23 से ओटीटी प्लेटफार्म, ‘जी 5 ’ पर स्ट्ीम हो रही है.उनका दावा है कि उन्होने एक नया सब्जेक्ट उठाने का साहस दिखाया है.जबकि हकीकत में वह कुछ भी नया नही परोस रहे हैं.

समाज में टैबू समझे जाने वाले कंडोम पर बनी 1977 में प्रदर्षित फिल्म ‘‘दूसरा आदमी’’ में  नवविवाहित ऋषि कपूर को तथा 1986 में प्रदर्षित फिल्म ‘‘ अनुभव’’ में ने शेखर सुमन को दर्षक एक मेडिकल स्टोर के सामने खड़े और कंडोम खरीदने के लिए संघर्ष करते देख चुके हैं.इन दोनो फिल्मों में मेडिकल स्टोर वाला दोस्त नजर आया था,वह उनकी शर्मिंदगी में इजाफा नहीं करता था.लेकिन फिल्मकार तेजस देउस्कर नया परोसने के नाम पर अपनी फिल्म ‘छत्रीवाली’ मे मेडिकल स्टोर के मालिक मदन चाचा (राकेष बेदी  )  कंडोम खरीदना बताते हुए कंडोम खरीदने आने वाले पुरूषों को अपनी पत्नियों के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए उकसाते हैं…क्या इसे जाजय कहा जाए? षायद फिल्मकार तेजस विजय देउस्कर को यह भी पता नही है कि आज हम 2023 मे जी रहे हैं,जहां स्कूली बच्चों के बैग में भी कंडोम मिल रहे हैं.

इतना ही नही कुछ दिन पहले ही अपारषक्ति खुराना की फिल्म ‘हेलमेट’,नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ के अलावा  अविका गोर की फिल्म ‘‘कहानी रबर बैंड की’’ में कंडोम,सेक्स षिक्षा आदि की बातें की जा चुकी हैं,पर इन फिल्मों को दर्षकों ने नकार दिया था,क्योंकि यह फिल्में भी सही ढंग से नही बनी थी.

  कहानीः

फिल्म ‘छत्रीवाली’ की कहानी के केंद्र मंे करनाल,हरियाणा की सान्या धींगरा (रकूल प्रीत सिंह ) हैं, जो कि अपनी मां धींगरा आंटी (डौली अहलूवालिया ) के साथ रह रही है.केमिस्ट्ी में महारत रखने वाली सान्या धींगरा,रतन लांबा (सतीष कौषिक) की कंडोम बनाने वाली कंपनी में नौकरी कर रही हैं.बस में सान्या की मुलाकात रिषि कालरा (  सुमित व्यास) से होती है.रिषि संस्कारी है.उसकी ‘कालरा पूजा भ्ंाडार’ नामक धार्मिक पूजा के सामनांे की विक्री करने वाली दुकान है.रिषि का बड़ा भाई राजन कालरा (राजेष तेलंग) एक कालेज में जीव विज्ञान के प्रोफेसर हैं,कड़क स्वभाव के चलते उनकी पत्नी निषि(प्राची शाह पंड्या) व बेटी मिनी(रीवा अरोड़ा) डरती है.रिषि के माता पिता भी है.पूरा धार्मिक व संस्कारी परिवार है.कंडोम का उपयोग करना गलत मानते हैं.करनाल षहर में मदन चाचा (राकेष बेदी  ) की अपनी दवा की दुकान हैं,जो कि कंडोम को अष्लील मानते हैं.उनकी राय में कंडोम खरीदना अष्लील संस्कृति है.

सान्या धींगरा पहली मुलाकात मे ही रिषि कालरा को दिल दे बैठती है.सान्या,रिषि के परिवार से झूठ बोलती है कि वह मेहता छत्री कंपनी में नौकरी करती है.षादी के बाद सुहागरात में रिषि कंडोम का उपयोग करने से इंकार कर देता है.पर सान्या उसके मन से कंडोम के प्रति विष्वास जगाकर धीरे धीरे कंडोम का उपयोग करवाना षुरू कर देती है.फिर वह आस पड़ोस की महिलाओं को चोरी छिपे कंडोम का उपयेाग करने के  बारे में बताती है.जब ढेर सारे मर्द मदन की दुकान पर कंडोम खरीदने जाते हैं,तो मदन चाचा सभी को हड़काते हंै कि वह लोग औरतो की बातांे में आकर अष्लीलता फैलाने वाला काम कर रहे हैं.इसी बीच एक अखबार में रतन लांबा की कंपनी का ही एक मुलाजिम सान्या की तस्वीर छपवा देता है कि वहह कंडोम कंपनी में काम करती है.उस अखबार की प्रति व कई पुरूषों के साथ मदन चाचा ,कालरा के घर पहुॅचकर खरी खोटी सुनाते हैं.तब राजन कालरा आदेष देते हैे कि सान्या नौकरी छोड़ दे.वह उसे षिक्षक की नौकरी दिलो देंगें.पर सान्या नौकरी छोड़ने की बजाय पति का घर छोड़ देती है.उसके बाद कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं.अंततः सान्या नौकरी के साथ ही अपने परिवार का भी साथ पा ही जाती है.

लेखन व निर्देषनः

फिल्म की कहानी व पटकथा काफी कमजोर व सतही है,जिसके चलते कइ्र दृष्य जबरन ठॅंूसे हुए लगते हैं.फिल्म की गति भी काफी धीमी है.कमजोर पटकथा के चलते रकुल की सतही क्रांति का कोई असर नही पड़ता.तेजस देउस्कर ने फिल्म में कंडोम की फैक्टरी का दौरा तो करा दिया,पर ऐसा कुछ नहीं दिखाया,जिससे उपभोक्ताओं में घृणा पैदा न हो.सुस्त यौवन जिज्ञासा के बीच स्कूल में यौन शिक्षा का प्रचार करने के जो दृष्य रखे गए हैं,वह अज्ञानी इंसान द्वारा लिखे गए नजर आते हैं.सान्या और स्कूल के प्रिंसिपल के बीच यौन षिक्षा को लेकर पूरी बातचीत लेखक व निर्देषक की अज्ञानता को उजागर करती है.फिल्म इस बात पर कोई रोषनी नही डालती कि मेडिकल की दुकान का मालिक कंडोम बेचने व खरीदने के खिलाफ क्यो है? योनि स्वास्थ्य के बारे में जानना महत्वपूर्ण है और बच्चों को योनि स्वच्छता के बारे में जीवन की शुरुआत में ही सिखाया जाना बेहतर है.इस संदेष को भी यह फिल्म दर्षकों तक पहुॅचाने में असफल रहती है.जबकि फिल्म में रकूल प्रीत सिंह को एक दृष्य में स्कूली बच्चों को लड़के व लड़िकयों  के अंगो,ओवरी व प्रजनन की जानकारी देते हुए दिखाया गया है.पर यह पूरा दृष्य बहुत ही बचकाना है.फिल्म में गर्भपात गोलियों और गर्भपात के दुः परिणामों के बारे में संवेदनषील तरीके से बात की गयी है.फिल्म के कुछ संवाद काफी घटिया है.बतौर निर्देषक तेजस देउस्कर प्रभावित नही कर पाते.फिल्म का गीत संगीत प्रभावहीन है.

अभिनयः

कंडोम कंपनी में नौकरी करने वाली सान्या के किरदार में रकुल प्रीत सिंह फिल्में खूबसूरत नजर आयी हैं.वह काॅमेडी दृष्यों में जमी हैं,मगर गंभीर दृष्यो में असफल रही है.संवाद अदायगी में कई जगह वह मात खा जाती हैं.उनकी बौडीलैगवेजभी संवादों से मात नही खाती.रिषि के किरदार में सुमित व्यास प्रभावित नहीं करते.उनके अभिनय में अब दोहराव ही नजर आता है. राजन उर्फ भाईजी के किरदार में राजेष तेलंग के किरदार को लेखक ने ठीक से गढ़ा ही नहीं,इसलिए वह कई जगह कन्फ्यूज नजर आते हैं.डौली अहलूवालिया की प्रतिभा को जाया किया गया है.

BIGG BOSS: अपनी हरकतों से सबसे बड़े ‘ड्रामेबाज’ बन बैठे ये कंटेस्टेंट्स,देखें लिस्ट

सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शो में हर सीजन अलग-अलग कंटेस्टेंट्स और उनकी पर्सनैलिटी देखने को मिलती है. कुछ कंटेस्टेंट्स जहां अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो वहीं कुछ पूरे सीजन लोगों की नजरों में चढ़े रहते हैं. इतना ही नहीं, बिग बॉस के कुछ सदस्यों को ‘सबसे बड़े ड्रामेबाज’ तक का टैग मिल चुका है. इस लिस्ट में जहां पहले राखी सावंत और शहनाज गिल का नाम शामिल था तो वहीं सूची में शालीन भनोट का भी नाम जुड़ चुका है. तो चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस के सबसे बड़े ‘ड्रामेबाज’ कंटेस्टेंट्स पर-

1. शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

शालीन भनोट ने बीते दिन के एपिसोड में बिग बॉस के सामने घर से बाहर निकलने के लिए काफी कुछ कहा. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी बीमारी का भी जिक्र किया। उनकी हरकतों से बिग बॉस तक परेशान हो गए थे. वहीं उनका यह अंदाज देख लोगों ने भी उन्हें ‘ड्रामेबाज’ का टैग दे दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

2. राखी सावंत (Rakhi Sawant)

राखी सावंत को बिग बॉस के सबसे बड़े ड्रामेबाज कंटेस्टेंट का टैग मिल चुका है. लोगों का मानना है कि वह हर सीजन में जबरदस्ती की ओवरएक्टिंग करती हैं और ड्रामा दिखाती हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

3. रश्मि देसाई (Rashami Desai)

रश्मि देसाई को सबसे बड़े ड्रामेबाज का टैग किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनकी को-कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने दिया था. शहनाज ने उन्हें झगड़े के दौरान ‘बेवकूफ औरत’ तक कहा था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai 💙 (@rashmidesai911)

4. डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra)

बिग बॉस 4 का हिस्सा रहीं डॉली बिंद्रा को भी उनकी हरकतों के लिए ‘ड्रामेबाज’ कहा गया था. वह अक्सर कंटेस्टेंट्स से झगड़ा करती हुई दिखाई देती थीं. उनका डायलॉग ‘बाप पर मत जाना’ खूब मशहूर भी हुआ था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dolly Bindra (@dollybindra_dubai)

5. निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)

‘बिग बॉस 16’ की निमृत कौर आहलुवालिय अपनी हरकतों के लिए खूब ट्रोल होती हैं. लोगों का मानना है कि जब भी वह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होती हैं तो रोना-पीटना शुरू कर देती हैं. इतना ही नहीं, मंडली का कोई सदस्य अगर प्रियंका से बात करता है तो भी उन्हें परेशानी होती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioTV (@officialjiotv)

6. इमाम सिद्दीकी (Imam Siddiqui)

इमाम सिद्दीकी ने बिग बॉस में कई बार ड्रामेबाजी की थी. उन्होंने बिग बॉस को खुद को जलाने तक की धमकी दी थी. साथ ही को-कंटेस्टेंट्स के सामने दावे किये थे कि उन्होंने शाहरुख खान जैसे सितारों को बनाया है.

7. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sehnaaz gill (@offical_sehnaazgill)


‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शहनाज गिल को ‘ड्रामेबाज’ के साथ-साथ ‘नौटंकी’ और ‘मतलबी’ का भी टैग मिल चुका है. गेम के लिए वह एक एपिसोड में सिद्धार्थ का साथ छोड़ पारस और माहिरा के साथ आ गई थीं, जिसके लिए दर्शकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. इतना ही नहीं, उनकी कुछ हरकतें भी फैंस को पसंद नहीं आती थीं.

8. प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)

 

प्रियंका चाहर चौधरी के यूं तो कई चाहने वाले हैं, लेकिन खुद अब्दु रोजिक ने उन्हें सीजन का सबसे बड़ा ‘ड्रामेबाज’ कहा था. इतना ही नहीं, अपने एक इंटरव्यू में अब्दु ने प्रियंका को काले दिल वाला भी कहा था.

BB 16 Elimination: क्या सलमान खान करेंगे सौंदर्या शर्मा को शो से बाहर!

बिग बॉस 16 में इस बार घर से बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं. इसमें सुम्बुल तौकीर खान, शालीन भनोट, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है. अब खबर आ रही है कि इस बार भी कोई फीमेल कंटेस्टेंट ही शो से एलिमिनेट होगी. इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड्स सामने आ चुके हैं और साथ ही उस कंटेस्टेंट का नाम भी जिसे इस बार घर में सबसे कम वोट्स मिले हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये कंटेस्टेंट होगा बाहर

बिग बॉस 16 के वोटिंग ट्रेंड्स पर नजर डालें तो फिलहाल सुम्बुल तौकीर खान को घर में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और इसके साथ ही वो टॉप पर पहुंच गई हैं. सुम्बुल के बाद नंबर है टीना और शालीन का. वोटिंग ट्रेंड्स में आखिरी नंबर पर आईं हैं सौंदर्या शर्मा. इन्हें इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले हैं. तो वहीं लोगों को लगाता है कि मेकर्स आखिरी तक शालिन और टीना को उनके ‘कन्फ्यूज्ड लव एंगल’ के लिए नहीं निकालेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सुम्बुल को मिले सबसे ज्यादा वोट्स

सुम्बुल तौकीर खान इस हफ्ते नॉमिनेट थीं और उन्हें अपने दोस्त एमसी स्टेन, निमृत और शिव ठाकरे के फैन्स से भी अच्छी खासी संख्या में वोट मिल रहे हैं. तो इमली फेम एक्ट्रेस इस हफ्ते के लिए सेफ हैं. इन सब बातों को देखते हुए यह साफ है कि बिग बॉस 16 में सौंदर्या का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है. अगर वह घर जाती हैं तो ये देखना और भी दिलचस्प होगा कि अर्चना गौतम का गेम किस तरफ जाता है.

निमृत बनीं पहली फाइनलिस्ट

दूसरी तरफ इस निमृत कौर अलहूवालिया शो की पहली फाइनलिस्ट बन गई है और उनकी और शिव की दोस्ती के बीच दरारा भी आ गई है. मंडली में खलबली इस बात से मच गई कि शिव ने निमृत की जगह शो में प्रियंका को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताया था. जिसके बाद निमृत, शालीन को गले लगाती नजर आईं जिसे देखकर शिव और स्टैन जल गए.

YRKKH : अक्षरा को देख अभिमन्यु हुआ शॉक, शो मे आएगा बड़ा ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सीरियल में प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) की जोड़ी नजर आ रही है. दोनों अक्षरा और अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं. साथ ही जय सोनी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस सीरियल में छह साल के लीप के बाद अक्षरा और अभिमम्यु का आमना-सामना हो चुका है. बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभी अक्षु के घर पर डिनर करने पहुंचता है और यहां पर दोनों एक-दूसरे को देखकर हैरान रह जाते हैं.

 

नॉर्मल रहने की कोशिश करेंगे अक्षरा-अभिमन्यु

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा और अभिमन्यु डिनर टेबल पर एक-दूसरे के साथ नॉर्मल रहने की कोशिश करेंगे. वहीं, इन सबके बीच अभिनव की खुशी का ठिकाना नहीं होगा, क्योंकि वह अभिमन्यु को अपने घर पर देखकर बहुत खुश है. वह खुद अभी को खाना परोसता है. दूसरी तरफ अक्षरा अपने बेटे अभीर में बिजी होती है. हालांकि, अभिमन्यु, अक्षु-अभीर और अभिनव को साथ देखकर कम्फर्टेबल हो जाता है.

 

अक्षरा के घर से जल्द निकलेगा अभिमन्यु

कहानी में ज्यादातर सीन्स टेबल के आसपास ही बीत जाएंगे. सीरियल में देखने को मिलेगा कि अक्षु को देखने को बाद अभिमन्यु जल्द से जल्द उस घर से जाने की कोशिश करेगा. लेकिन अभिनव ऐसा होने नहीं देता. इसी वजह से अभिमन्यु खाना खाने के तुरंत बाद वहां से निकल जाता है. हालांकि, इससे पहले वह तीनों को गिफ्ट भी देता है. साथ ही अभी अभिनव को उसके पैसे भी देता है. लेकिन अभिमन्यु के हाथ से कैश अक्षरा लेती है.

 

अभिनव को सच बताने को कोशिश करेगी अक्षरा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु अक्षरा के घर से बाहर निकलने के बाद काफी ज्यादा परेशान हो जाता है. उसे सारी पुरानी बातें याद आती हैं. दूसरी तरफ अक्षरा भी शॉक में गेट पर खड़ी रहती है. वहीं, जब वह अंदर आती है तो अभिनव को अभिमन्यु के बारे में बताने की कोशिश करती है. लेकिन ऐसा नहीं कर पाती, जिस वजह से वह और ज्यादा परेशान हो जाती है. हालांकि, कहानी में अक्षरा और अभिमन्यु का आमना-सामना एक और बार होगा.

पिता Raju Srivastava की मौत पर बेटी अंतरा का बयान, हेल्थ को लेकर कही ये बात

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) साल 2022 में इस दुनिया को छोड़कर चले गए. राजू श्रीवास्तव का नाम उन स्टार्स में लिया जाता था, जो काफी चर्चा में बने रहते थे. राजू श्रीवास्तव के जाने के बाद से ही उनके परिवार के लोग मीडिया से काफी दूर हो गए. लेकिन राजू श्रीवास्तव के निधन के काफी समय बाद उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने मीडिया से बात की है. इस दौरान राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने पिता के साथ बिताए गए आखिरी पलों के बारे में सबको बताया है. तो चलिए जानते है राजू श्रीवास्तव की बेटी ने क्या-क्या बोला है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Antara Srivastava (@antarasrivastava)

राजू श्रीवास्तव की बेटी ने बोली ये बात

10 अगस्त, 2022 ये वो दिन था जब राजू श्रीवास्तव इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. इसके बाद से ही राजू श्रीवास्तव के फैंस काफी दुखी है. अब राजू श्रीवास्तव की बेटी का एक इंटरव्यू सामने आया है. जिसमें वो अपने पापा के साथ बिताए गए पलो को याद रही हैं. इंटरव्यू में पहले अंतरा श्रीवास्तव देश बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए दिखाई दीं. इसके बाद उन्होंने जिम को लेकर भी बोला. उन्होंने कहा कि मेरे पापा के की मौत के लिए जिम को दोष देना सही नहीं है, उनकी पहले से तबियत खराब थी. अंतरा श्रीवास्तव ने कहा वो काफी लंबे समय से जिम जाते थे. इसके बाद अंतरा श्रीवास्तव ने इस इंटरव्यू में अपने पापा से जुड़ी कई बाते बताई.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Antara Srivastava (@antarasrivastava)

राजू श्रीवास्तव ने फिल्मों में भी किया था काम

राजू श्रीवास्तव ने टीवी की दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों में साइड रोल कर के फैंस को दिल जीता है. राजू श्रीवास्तव की साल 2007 में आई फिल्म मुंबई टू गोवा काफी चर्चा में रही थी. अंतरा श्रीवास्तव के इस बयान को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं.

परितोष की गलती से क्या अनुज-अनुपमा की पिकनिक बर्बाद होगी!

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी अनु किसी माया की बात करती है जो मकर संक्रांति पर मिलने आने वाली है और अनुज और अनुपमा दोनों में से कोई माया को नहीं जानता है. उधर वनराज तोशू के लिए पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहा है. कभी भी पुलिस आकर तोशू को गिरफ्तार कर सकती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aastha (@mylove_gauravkhannaa)

अपनी ही पत्नी के पैसे चोरी करेगा तोशू

आज के एपिसोड में आप  देखेंगे कि वनराज काव्या पर लांछन लगाता है कि काम करने जाती हो की मस्ती करने. वो गैर मर्द तुम्हें छू रहा था और तुम हंस रही थी. काव्या कहती है कि तुम्हारी घटिया सोच को मैं बदल नहीं सकती हूं. फिर भी वनराज लगातार दूसरे मर्द का ताना काव्या को देता है. काव्या लॉकर की चाबी देने से मना कर देती है क्योंकि वो नहीं चाहती कि उसकी सेविंग तोशू के उल्टे कामों पर वेस्ट हो. बा कहती है कि तोशू जेल जा सकता है लेकिन फिर भी काव्या पैसे नहीं देती क्योंकि वो उसकी सेविंग हैं. उधर किंजल मजबूरी में तोशू की मदद करने के लिए तैयार हो जाती है और परी के लिए जमा किए हुए पैसे देने को तैयार हो जाती है लेकिन वो पैसे तो पहले से ही तोशू चोरी कर चुका है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aastha (@mylove_gauravkhannaa)

बापूजी को लगेगी चोट

जिसके बाद किंजल बताती है कि पैसे गायब है और वो तोशू पर चिल्लाने लगती है और कहती है कि पैसे तुमने लिए हैं न. जिसके बाद सभी लोग मिलकर तोशू की क्लास लगा देते हैं. वनराज तो तोशू पर थप्पड़ों की बरसात कर देता है और मारते-मारते अधमरा कर देता है लेकिन फिर भी तोशू को अपने किए का पछतावा नहीं है. वो उल्टा वनराज को ताने देता है.

अनुज-अनुपमा की ज़िंदगी में होगी नई शख्स की एंट्री, मान से दूर होगी छोटी अनु!

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) को नंबर वन बनाए रखने के लिए मेकर्स लगातार नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आ रहे हैं. आए दिन शो में कोई न कोई तूफान देखने को मिल रहा है, चाहे यह तूफान शाह परिवार से जुड़ा हो या फिर खुद अनुपमा और अनुज की जिंदगी से जुड़ा हो. बीते दिन भी ‘अनुपमा‘ में दिखाया गया कि वनराज पैसों के लिए काव्या के पास फोन करता है. वहीं जब वह काव्या को उसके फोटोग्राफर के साथ देखता है तो उसका पारा चढ़ जाता है और वह फोटोग्राफर को छिछोरा तक कह देता है. दूसरी ओर अनुज और अनुपमा एक-दूसरे के साथ कीमती वक्त बिताते हैं. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में अभी ऐसे कई मोड़ आने बाकी हैं जो लोगों को हैरान करके रख देंगे.

पड़ोसियों के आगे हाथ फैलाएगा वनराज

अनुपमा‘ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अपनी छोटी-मोटी बचत जुटाने की कोशिश करेगा. लेकिन उसके बाद भी जब काम नहीं बन पाएगा तो वह पड़ोसियों के पास उधार मांगने जाएगा. हालांकि वहां से भी उसे खाली हाथ लौटना पड़ेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

पारितोष की मदद करने से इंकार करेगी अनुपमा

अनुपमा‘ में जल्द ही देखने को मिलेगा कि पैसों का इंतेजाम न होने पर जयंतिभाई फिर से शाह हाउस पहुंच जाता है. वह अनुपमा और अनुज के पास फोन लगा देता है और बताता है कि तोषू ने अनुज का नाम लेकर डील की थी. ऐसे में उसे भरोसा है कि वह उसे पैसे वापस दिलाएगा. लेकिन अनुपमा मदद करने से साफ इंकार कर देती है और कहती है कि तोषू जिम्मेदार है और आपका हक है कि उसपर कार्रवाई करें.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama 🥀 (@anupamaa.starplus)

बेटे को बचाने के लिए बा के जेवर गिरवी रखेगा वनराज

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज के मना करने के बाद वनराज हार मानकर बा के जेवर गिरवी रख देता है, जिससे वह अपने बेटे को बचा सके. लेकिन समस्या का कुछ समाधान निकल पाता, उससे पहले ही पूरे परिवार को पता चल जाता है कि पारितोष ने डील के लिए किंजल के पैसे चुराए हैं. यह बात पूरे परिवार को और हैरान कर देती है

अनुज-अनुपमा की जिंदगी में दस्तक देगी नई मुसीबत

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि छोटी अनु के साथ-साथ अनुपमा और अनुज की जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री भी होगी, जो दोनों के बीच नई मुसीबत पैदा कर सकती है. प्रोमो वीडियो को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अनुज और अनुपमा से उनकी छोटी अनु को दूर करने की कोशिश करेगी.

Junooniyat: Bigg Boss 16 फेम गौतम विज-अंकित गुप्ता बने सिंगर? देखें नये शो का प्रोमो

टीवी के मशहूर एक्टर और ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स रह चुके अंकित गुप्ता और गौतम सिंह विज जल्द ही टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. दरअसल, दोनों कलर्स टीवी के नए शो ‘जुनूनियत(Junooniyat) में नजर आएंगे, जिससे जुड़ा धमाकेदार प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो गया है जो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. शो में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और गौतम सिंह विज (Gautam Singh Vig) के अलावा एक्ट्रेस नेहा राणा भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. यूं तो शो म्यूजिकल ड्रामा पर आधारित होगा, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि ‘जुनूनियत’ में लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंकित गुप्ता, गौतम सिंह विज और नेहा राणा का लुक हुआ रिलीज

‘जुनूनियत’ (Junooniyat) में जहां अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) जहान की भूमिका अदा करेंगे तो वहीं गौतम सिंह विज जॉर्डन और नेहा राणा इलाही के किरदार में नजर आएंगे. तीनों अपने परिवार की खातिर म्यूजिक की दुनिया में करियर बनाएंगे. जहां जहान अपने मां-बाप को बेगुनाह साबित करने के लिए म्यूजिक शो में जाएगा तो वहीं इलाही अपनी मां को वापस लाने के लिए और जॉर्डन अपने सपनों को पूरा करने के लिए म्यूजिक की दुनिया में करियर बनाएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जुनूनियत को लेकर एक्साइटेड हुए फैंस

अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), गौतम सिंह विज (Gautam Singh Vig) और नेहा राणा के अपकमिंग शो ‘जुनूनियत’ को लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने अंकित गुप्ता की तारीफ करते हुए लिखा, “प्रोमो बहुत अच्छा है और लगता है कि यही कारण है कि वह बिग बॉस 16 से बाहर हुए थे.” अंकित गुप्ता के एक फैन ने लिखा, “बटालियन, ये वक्त है इंटरनेट पर धमाल मचाने का. इसे वायरल होने की जरूरत है. हमारा अंकित गुप्ता नए अवतार में वापस आ चुका है.” अंकित से इतर गौतम सिंह विज की भी फैंस ने जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “गौतम पर जॉर्डन का रोल काफी जच रहा है.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मजा तो तब आएगा, जब ये लोग शो को प्रमोट करने बिग बॉस में जाएंगे. उस वक्त सौंदर्या की शक्ल देखने वाली होगी.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें