तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हालिया खुलासा तुनिषा के साथ काम करने वालीं को एक्टर सोनिया सिंह ने किया है, जो काफी चौंकाने वाला है. सोनिया ने बताया है कि तुनिषा ने उनसे 3000 रुपए उधार मांगे थे. यही नहीं, सोनिया का यह भी दावा है कि 14 दिसंबर को हुई मुलाकात के वक्त तुनिषा काफी परेशान थीं. आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल ‘अली बाबा दास्तान ऐ काबुल’ के सेट्स पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
View this post on Instagram
परेशान रहती थी तुनिषा
सोनिया ने यह भी खुलासा किया है कि मुलाकात के दौरान तुनिषा ने उनसे शीजान को लेकर भी बात की थी. इस दौरान तुनिषा ने सोनिया को बताया था कि, ‘शीजान को कुछ स्पेस चाहिए और उसे यह पसंद नहीं कि मैं हर समय प्यार के बारे में बात करूं’. सोनिया कहती हैं कि यह बात सुनकर उन्होंने तुनिषा को समझाया था कि रिलेशन में यह सब होता रहता है. सोनिया आगे कहती हैं कि तुनिषा के पास अक्सर पैसों की कमी रहती थी, हाल ही में जब उसने मुझसे 3000 रुपए मांगे तब मैने उससे पूछा था कि ऐसा क्या हुआ है जो उसके पास इतने पैसे भी नहीं हैं.
शीजान पर लगे हैं कई आरोप
सोनिया यह भी कहती हैं कि तुनिषा शीजान के परिवार को अपना परिवार मानने लगीं थीं. यही नहीं वे शीजान के घरवालों को अम्मी और अप्पी कहकर भी बुलाने लगीं थीं. आपको बता दें कि 31 दिसंबर को शीजान को वसई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शीजान पर तुनिषा की मां ने भी कई संगीन आरोप लगाए हैं. तुनिषा की मां वनीता की आरोप है कि शीजान उनकी बेटी को पीटता था और उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था.
View this post on Instagram
शीजान की मां ने साझा की तुनिशा के साथ आखिरी चैट
‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा और शीजान खान के घरवालों का आपसी लगाव किसी से छिपा नहीं है. तुनिशा का शीजान की मां और बहन फलक नाज से एक गहरा और करीबी रिश्ता था, जिसका खुलासा पहले ही हो चुका है. ऐसे में कल तुनिशा के जन्मदिन के मौके पर शीजान की मां ने अभिनेत्री के साथ हुई उनकी आखिरी चैट की तस्वीर साझा की है. तुनिशा की मौत से 73 दिन पहले हुए इस चैट में तुनिशा शीजान की मां से कहती हैं कि वह हमेशा उनके आस-पास रहेंगी। इस पोस्ट में तस्वीरों के साथ ही शीजान खान की मां कहकशां ने तुनिशा के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है, जिसमें वह अभिनेत्री को याद कर भावुक नजर आ रही हैं.
आखिरी चैट में तुनिशा ने क्या कहा?
कहकशां ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर तुनिशा के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें आखिरी अभिनेत्री के साथ हुई उनकी बातचीत की है. पहली दो तस्वीरों में कहकशां तुनिशा पर प्यार लुटाती दिखाई दे रही हैं. लेकिन सभी के मन में तुनिशा और शीजान खान की मां के बीच हुई बातचीत को जानने की उत्सुकता होगी. तो हम आपको बता दें, चैट में तुनिशा ने शीजान की मां से कहा था कि, ‘जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा मुझे पता है आप या आपी हमेशा खड़े रहोगे। बहुत प्यार करती हूं आप दोनों से. फिकर न करें सब ठीक होगा। मैं यही हूं आपके पास।’ इसके जवाब में शीजान की मां ने लिखा था, ‘तुम हमेशा खुश रहो बेटा, तुम्हारी सेहत सही रहे बस अमीन.’