Anupama शो मे आया नया ट्विस्ट, शाह परिवार को मिली धमकी

अनुपामा सीरियल टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर चला रहा है.शो की कैमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है, टीवी एक्ट्रेस रुपाली गागुंली और गौरव खन्ना की एक्टिंग लोगों को एंटरटेन कर रही है. शो की कहानी हर दिन हिट हो रही है. इसी बीच शो में एक नया मोड़ आया है.जहां अनुपमा मौत का सामना करती हुई नज़र आएंगी.

आपको बता दे, कि बीते दिन अनुपमा में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज, निर्मित और डिपी को साथ घर ले आते है, लेकिन जैसे ही ये बात शाह परिवार को पता चलती है वह सब हैरान हो जाते है. शो में आगे दिखाया गया है कि निर्मित, डिंपल को छोड़कर चले जाते है. अनुपमा औरर अनुज के समझाने से भी वो नहीं मानता है उल्टा कहता है कि जब डिपंल मेरे साथ लेटी थी तो मुझे घिन आ रही थी. उसकी ये सारी बाते डिंपल सुन लेती है और वह अनुज को गिडगिड़ाने से मना कर देती है. इतने में ही डिंपस अपने सुहाग की चीज़े निर्मित के मुंह पर फेंकती है और उसे तुरंत वहा से जाने के लिए कहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

शाह परिवार को मिली धमकी  

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि शाह परिवार को एख धमकी भरा लेटर मिलता है. शो में काव्या को घर से बाहर कोई लेटर पकाडाकर चला जाएगा। काव्या अंदर जाकर उस लेटर को पढेगी, जिसमें बडे-बडे शब्दों में लिखा होगा कि “पीछे हट जाओ, वरना पछताओगे” लेटर को पढकर काव्या डर जाएगी, लेकिन उसे कही न कही ये लगेगा कि ये किसी का मजाक था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

धमकी मिलने के बाद दिखाया जाएगा कि बा पूरे परिवार के साथ कपाडिया हाउस पहुंचेगें और अपनी एक्स -बहू को पीछे हटने की सलाह देंगी. वह अनुपमा को वॉर्निंग देंगी कि कही इस लड़ाई की आग में उनका पूर परिवार न बर्बाद हो जाएं.

अनुपमा पहुंची जंगल

शो के आखिरी में दिखाया जाएगा कि अनुपमा ऑटो रिक्शा से कहीं जा रही होती है तभी अनुपमा पर कुछ घुंडे हमला कर देते है. शो को लेकर ये भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि गुड़ो के कारण अनुपमा जंगल में पंहुच जाती है और वही फस जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा ऑटो रिक्शा से कहीं जा रही होती है और इसी बीच गुंडे उसपर हमला कर देते हैं. शो को लेकर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुपमा गुंडों के कारण जंगल में फंस जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें