कोरोनावायरस को लेकर अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो तो पत्नी ट्विंकल ने ऐसे खींची टांग

बौलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी एक्टर अक्षय कुमार सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं. इसके बावजूद वह अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना नहीं भूलते. हंसी-मजाक के लिए फेमस अक्षय कुमार और पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर नोकझोंक को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में सोशलमीडिया पर दोनों ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें मास्क पहनने की नसीहत दी गई थी, जिसको लेकर ट्विंकल और अक्षय की सोशलमीडिया पर नोकझोंक शुरू हो गई.

वीडियो में अक्षय ने छीना ट्विंकल का मास्क

दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को समझाने की कोशिश की है कि नए नॉर्मल में किस तरह खुद को सेफ रखना है, जिसके जरिए वह लोगों को मास्क पहनने की नसीहत देते नजर आए. लेकिन मजेदार बात ये है कि अक्षय कुमार के इस वीडियो को शेयर करते ही उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक्टर की चुटकी ले ली है.

ये भी पढ़ें- मोहसिन खान ने शेयर की ‘कार्तिक-नायरा’ की क्यूट फोटोज, फैंस से किया ये वादा

ट्विटर पर वाइफ ने कही ये बात

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अपना खुद का मास्क भी साथ में रखे और अपनी पत्नी के मास्क को न लूटें, जो रंगीन और फ्लोरल है और उसने इसे बेहद मेहनत से धोया है…. सुरक्षित रहें.’ दरअसल, शेयर किए गिए वीडियो में अक्षय कुमार हैंडमेड मास्क पहने नजर आए थे, जो गर्लिश (लड़कियों के इस्तेमाल करने लायक) हैं.

बता दें, कोरोनावायरस के बढते मामलों के बीच हाल ही में अक्षय एक विज्ञापन की शूटिंग करते हुए नजर आए थे, जिसमें वह सभी सावधानियां लेते हुए दिखे थे. फिल्मों की बात करें तो अक्षय़ कुमार जल्द ही बैक टू बैक 7 फिल्मों की शूटिंग में बिजी होने वाले हैं, जिसे 2021 तक रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग जीतने के बाद मोहेना कुमारी सिंह ने मनाया 32वां बर्थडे, पति ने ऐसे लुटाया प्यार

45 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं अक्षय की बीवी

एक्टिंग करियर से दूर रह रहीं ट्विंकल खन्ना अपनी फैमिली के साथ-साथ अपने फैशन का भी ध्यान रखना नहीं भूलती. बौलीवुड एक्टर यानी पति अक्षय कुमार की तरह ट्विंकल भी अपनी फैमिली के साथ-साथ अपने फिटनेस और फैशन का ख्याल रखती हैं. ट्विंकल हौलिडे हो या पार्टी अपने फैशन से लोगों को इंस्पायर करती हैं. 45 साल की उम्र में भी ट्विंकल बहुत खूबसूरत दिखती हैं. आज हम आपको उनके कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने बच्चों और पति के साथ के साथ आउटिंग या पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

1. औफिस के लिए परफेक्ट है ये लुक

अगर औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करने का सोच रहे हैं तो ट्विंकल को ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्रिंटेड पैटर्न के साथ प्रिंटेड कौर्ट आपके लुक को ब्यूटीफुल के साथ-साथ सेक्सी दिखाएगा और अगर इसके साथ शूज कैरी करेंगी तो ये औफिस के लिए कम्फरटेबल लुक रहेगा.

ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में फिर ‘दुल्हन’ बनीं ‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी, फोटोज वायरल

2. आउटिंग के लिए परफेक्ट है ट्विंकल की ये शर्ट ड्रेस

अगर आप वेकेशन के लिए जा रही हैं तो शर्ट फैशन ट्राय करना न भूलें. शर्ट ड्रेस फैशन आजकल ट्रेंड में है. जिसे आप आउटिंग के लिए ट्राय कर सकती हैं. ट्विंकल की तरह आप भी इस शर्ट ड्रेस में खूबसूरत और सेक्सी दिखेंगी. साथ ही इसके साथ वाइट शूज में आपका लुक वेकेशन के लिए कम्फरटेबल रहेगा.

3. ट्विंकल की ब्लैक ड्रेस है पार्टी के लिए बेस्ट

पार्टी में जाना आजकल का ट्रेंड है. अक्सर लोग पार्टी में जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी पार्टी में जाने का सोच रही हैं तो ट्विंकल की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. ब्लैक एंड वाइट का कौम्बिनेशन पार्टी के लिए हमेशा परफेक्ट रहता है. ट्विंकल की तरह वाइट और ब्लैक कौम्बिनेशन की शर्ट के साथ ब्लैक स्कर्ट आपके लुक को ट्रेंडी बनाएगा. वही इस ड्रेस के साथ हील्स आपके लुक को ब्यूटी को चार-चांद लगाएगा.

ये भी पढ़ें- रफ्फल साड़ी का है हर कोई दीवाना

4. डैनिम के साथ शर्ट श्रग लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

@akshaykumar with wife @twinklerkhanna and daughter Nitara spotted at the airport ? Follow @filmykiida ? . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . _________________________________ • All credits to the photographer/ owner • _________________________________ • Follow: @mysharepost????????. . . . #bollywood #bollywoodstyle #follow4follow #ladakh #kashmir #delhi #brahmastra #tigershroff #studentoftheyear2 #kedarnath #indianfood #india_gram #badshah #mumbai_ig #mumbaidiaries #delhite #kanpur #janhvikapoor #rajasthan #dharamshala #musicaddict #sonamkapoor #akshaykumar #twinklekhanna #akshaykumarofficials #akshaykumarforever #akshaykumarfc #kesari #akkians

A post shared by Filmykiida (@filmykiida) on

अगर आप मूवी देखने जा रहे हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ट्विकल का ये डैनिम लुक जरूर ट्राय करें. सिंपल डैनिम जींस के साथ वाइट टौप और उसके साथ रेड एंड वाइट श्रग ट्राय करें.

मैं स्टंटमैन बनकर ही यहां पहुंचा हूं : अक्षय कुमार

90 के दशक में हिट और एक्शन फिल्म देने वाले अभिनेता खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार आज उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं जहां हर निर्माता निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में लेना पसंद करते हैं. कभी ऐसा वक्त था, जब अक्षय कुमार को काम के लिए हर प्रोडक्शन हाउस में घूमना पड़ता था, लेकिन ‘खिलाड़ी श्रृंखला’ ने उनके जीवन को एक अलग दिशा दी और आज वह हिंदी सिनेमा जगत में एक्शन हीरो के नाम से प्रसिद्ध हैं. उन्होंने केवल एक्शन ही नहीं, हर तरह के फिल्मों जैसे रोमकौम, कौमेडी, थ्रिलर आदि में काम किया है. मार्शल आर्ट के एक्सपर्ट अक्षय कुमार 29 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. वे अपने अनुशासित दिनचर्या के लिए प्रसिद्द हैं. उनकी फिल्म ‘केसरी’ रिलीज पर है. उन्होंने इस फिल्म को ‘भारत के वीर’ के लिए समर्पित किया है, क्योंकि उन सभी वीरों को वे सलाम करते हैं, जिन्होंने अपनी जान देकर पूरे देशवासियों को चैन की नींद दी है. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

akashay

इस फिल्म को करने की खास वजह क्या है?

ये एक हिस्टोरिकल फिल्म है, जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं. किस तरह 21 सिक्ख 10 हजार आक्रमणकारी से लड़ते हैं. सारागढ़ी की ये लड़ाई बहुत ही अलग थी और इसे स्कूलों में बच्चों को दिखाए जाने की जरुरत है, क्योंकि इसमें साहस और उनकी बहादुरी की कहानी है. ये मेरे लिए प्रेरणादायक फिल्म है. पहले मुझे भी इसके बारें में कम जानकारी थी, लेकिन अब फिल्म करने के बाद काफी जानकारी हासिल हुई है और मैं खुश हूं कि इतनी बड़ी ऐतिहासिक  फिल्म का मैं एक हिस्सा हूं.

इस फिल्म के लिए आपने क्या तैयारियां की हैं?

अधिक तैयारियां नहीं करनी पड़ी. सोर्ड फाइटिंग थोड़ी सीखी थी. इस फिल्म में सबसे अच्छा लगा पगड़ी पहनना. एक बार जब आप पगड़ी पहन लेते हैं, तो आपकी बैकबोन सीधी हो जाती है, एक भार सिर पर आ जाता है, एक जिम्मेदारी बढ़ जाती है. उसका मजा कुछ और होता है. इसमें मैंने डेढ़ किलो की पगड़ी पहनी है और उसके साथ सारे स्टंट किये हैं.

kesari4

क्या इस फिल्म का कोई प्रेशर है, क्योंकि ऐसी फिल्में अधिक चल नहीं पाती?

जब से मैंने इस फिल्म में काम करना शुरू किया, मैंने सोच लिया है कि फिल्म चले या न चले मुझे ये बनानी है, क्योंकि इस कहानी को हमें सबको बताना है. मैं इस फिल्म में अभिनय कर  बहुत गर्वित हूं.

क्या अभी आपके जीवन में कोई संघर्ष है?

संघर्ष से सबको गुजरना पड़ता है और मेरे लिए भी है. रोज सुबह उठकर अच्छा काम करने की चाहत और न मिलने पर हताश होना, ये सारी बातें संघर्ष की ही पहचान है.

आप हमेशा खुद स्टंट करते हैं, इसे देखकर आज की युवा पीढ़ी भी कोशिश करती है, उनके लिए क्या संदेश देना चाहते हैं?

कोई भी स्टंट ऐसे नहीं होता, इसके लिए एक बड़ी टीम होती है, जो हर बात की निगरानी करती है, ऐसे में किसी को भी ये खुद घर पर देखकर करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि बिना सावधानी के करने पर ये जानलेवा भी हो सकती है.

kesari4

आपने हमेशा स्टंट खुद किये हैं, क्या इसमें आपको कभी खतरा महसूस नहीं हुआ? परिवार ने कैसे साथ दिया?

मैंने बचपन से स्टंट किया है और मुझे कोई खतरा नहीं लगता, लेकिन हमेशा मैं ये कहता आया हूं कि घर पर कभी भी खुद कोशिश न करें, क्योंकि ये सम्हलकर, सावधानी के साथ करने वाली होती है. मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरी हर बात में सहयोग दिया है. मैं पहले एक स्टंटमैन हूं, बाद में अभिनेता बना. फिल्म ‘मैं खिलाडी तू अनाड़ी’ के स्टंट के बाद ही मुझे काम मिला था. वरना यहां कोई मेरा गौडफादर नहीं था, जिसकी वजह से मुझे काम मिला हो. मैं स्टंटमैन बनकर ही आज यहां पर आया हूं.

kesari4

आपकी और ट्विंकल की बौन्डिंग सालों से अच्छी चल रही है, जबकि आज रिश्तों के मायने बदल चुके हैं, आप दोनों की इस गहरी बौन्डिंग के पीछे का राज क्या है? अपने टीनेज बच्चों की देखभाल कैसे करते हैं?

हम एक दूसरे के प्रोफेशन में कभी दखलंदाजी नहीं करते, एक दूसरे का सम्मान करते हैं, स्पेस देते हैं आदि. इससे हमारा रिश्ता गहरा रहता है. बच्चों के बारें में… तो हम दोनों ने ही गलत आदतों को समझाकर छोड़ दिया है. आज के बच्चे काफी होशियार हैं और वे गलत सही को समझ सकते हैं. मेरे पिता ने भी मुझे वह आजादी दी थी और किसी भी गलत बात को छुपकर करने से मना किया था. इसलिए मुझे उसका कभी भी क्रेज नहीं रहा और गलत आदत ही नहीं लगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें