45 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं अक्षय की बीवी

एक्टिंग करियर से दूर रह रहीं ट्विंकल खन्ना अपनी फैमिली के साथ-साथ अपने फैशन का भी ध्यान रखना नहीं भूलती. बौलीवुड एक्टर यानी पति अक्षय कुमार की तरह ट्विंकल भी अपनी फैमिली के साथ-साथ अपने फिटनेस और फैशन का ख्याल रखती हैं. ट्विंकल हौलिडे हो या पार्टी अपने फैशन से लोगों को इंस्पायर करती हैं. 45 साल की उम्र में भी ट्विंकल बहुत खूबसूरत दिखती हैं. आज हम आपको उनके कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने बच्चों और पति के साथ के साथ आउटिंग या पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

1. औफिस के लिए परफेक्ट है ये लुक

अगर औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करने का सोच रहे हैं तो ट्विंकल को ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्रिंटेड पैटर्न के साथ प्रिंटेड कौर्ट आपके लुक को ब्यूटीफुल के साथ-साथ सेक्सी दिखाएगा और अगर इसके साथ शूज कैरी करेंगी तो ये औफिस के लिए कम्फरटेबल लुक रहेगा.

ये भी पढ़ें- 38 की उम्र में फिर ‘दुल्हन’ बनीं ‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी, फोटोज वायरल

2. आउटिंग के लिए परफेक्ट है ट्विंकल की ये शर्ट ड्रेस

अगर आप वेकेशन के लिए जा रही हैं तो शर्ट फैशन ट्राय करना न भूलें. शर्ट ड्रेस फैशन आजकल ट्रेंड में है. जिसे आप आउटिंग के लिए ट्राय कर सकती हैं. ट्विंकल की तरह आप भी इस शर्ट ड्रेस में खूबसूरत और सेक्सी दिखेंगी. साथ ही इसके साथ वाइट शूज में आपका लुक वेकेशन के लिए कम्फरटेबल रहेगा.

3. ट्विंकल की ब्लैक ड्रेस है पार्टी के लिए बेस्ट

पार्टी में जाना आजकल का ट्रेंड है. अक्सर लोग पार्टी में जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी पार्टी में जाने का सोच रही हैं तो ट्विंकल की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. ब्लैक एंड वाइट का कौम्बिनेशन पार्टी के लिए हमेशा परफेक्ट रहता है. ट्विंकल की तरह वाइट और ब्लैक कौम्बिनेशन की शर्ट के साथ ब्लैक स्कर्ट आपके लुक को ट्रेंडी बनाएगा. वही इस ड्रेस के साथ हील्स आपके लुक को ब्यूटी को चार-चांद लगाएगा.

ये भी पढ़ें- रफ्फल साड़ी का है हर कोई दीवाना

4. डैनिम के साथ शर्ट श्रग लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

@akshaykumar with wife @twinklerkhanna and daughter Nitara spotted at the airport ? Follow @filmykiida ? . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . _________________________________ • All credits to the photographer/ owner • _________________________________ • Follow: @mysharepost????????. . . . #bollywood #bollywoodstyle #follow4follow #ladakh #kashmir #delhi #brahmastra #tigershroff #studentoftheyear2 #kedarnath #indianfood #india_gram #badshah #mumbai_ig #mumbaidiaries #delhite #kanpur #janhvikapoor #rajasthan #dharamshala #musicaddict #sonamkapoor #akshaykumar #twinklekhanna #akshaykumarofficials #akshaykumarforever #akshaykumarfc #kesari #akkians

A post shared by Filmykiida (@filmykiida) on

अगर आप मूवी देखने जा रहे हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ट्विकल का ये डैनिम लुक जरूर ट्राय करें. सिंपल डैनिम जींस के साथ वाइट टौप और उसके साथ रेड एंड वाइट श्रग ट्राय करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें