आजकल हम अपने काम में इतने व्यस्त हो गए हैं कि खुद का ख्याल नहीं रख पाते. अगर बालों की बात करें तो हर लड़की का सपना होता है कि उसके लम्बे बाल हो. कईं लोगो के बाल नही बढ़ते जिसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे खान-पान पर न ध्यान देना, और दो मुंहे बाल. हर महिला बालों के दो मुंहे होने से और रूखेपन से परेशान है और कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं.
इन प्रोडक्ट्स से साइडइफेक्ट होने का भी डर रहता है. बालों के न बढ़ने की एक वजह दो मुंहे के बाल हो सकते है जो कि हमारे बालों को बढ़ने नही देते. समय-समय पर बालों को कटवाकर हम कुछ समय के लिए इन दो मुंहे बालों से छूटकारा पा लेते हैं लेकिन कुछ समय बाद यह फिर से उग आते हैं.
यदि आप हमेशा के लिए इन दो मुंहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप इनसे निजात पा सकती हैं. जानते हैं क्या हैं यह उपाय:
1. केला और अंडा करेगा बाल सॉफ्ट
एक केला लें और इसे अच्छी तरह मैश करें. अब इसमें अंडे की सफेदी मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें. आपका पैक तैयार है. आप सप्ताह में एक दिन इस पैक को बालो पर लगाएं . इस पैक के इस्तेमाल करने से आपके रूखे बाल साफ्ट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सौफ्ट & शाइनी स्किन के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स
2. केला और नारियल रोके दो मुंहे बाल
एक गहरा बर्तन लें. अब इसमें एक केले को अच्छी तरह फेंट लें. फिर इसमें दो चम्मच नारियल का तेल मिला लें. ये पैक तैयार है. आप इसे स्कैल्प और बालों की पूरी लम्बाई पर लगाएं इससे आपके बाल दो मुंहे होने से बचेंगे.
3. केले और शहद का पैक
दो मुंहे होने की सबसे बड़ी वजह बालों का रूखापन होता है ऐसे में ये पैक बालों को षोषण देता है. केला फेंट लें और इसमें शहद मिलाएं अब इसका इस्तेमाल बालों पर करें. इससे आपके बालों का गिरना कम हो जाएगा.
4. केला और जैतून दें बालों को लम्बाई
केले और जैतून का ये पैक आपके बालों को षोषण देता है. एक केले को अच्छी तरह मैश कर लें और उसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिला लें. अब इस पैक को बालों की जड़ों में लगाएं. ये उपाय आपके लिए फायदेमंद है.