दुपट्टा भारतीय परिधान सलवार कुर्ते का ही एक हिस्सा है जिसे महिलाएं शरीर के ऊपरी हिस्से पर पहनतीं हैं. कुछ समय पूर्व तक महिलाएं दुपट्टे का उपयोग शरीर के उपरी भाग को ढकने के लिए किया करतीं थीं परन्तु वर्तमान समय में दुपट्टा का उपयोग सलवार सूट, पलाज़ो सूट और शरारा सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए किया जाता है. दुपट्टे को ओढ़नी, चुन्नी, और शाल के नाम से भी जाना जाता है. यह प्लेन अथवा सलवार सूट के डिज़ाइन वाला होता है. कुछ समय पूर्व तक यह शिफान, जोर्जेट या सूती फेब्रिक का होता था परन्तु वर्तमान में वनारसी, चंदेरी, और सिल्क फेब्रिक में भी काफी महंगे दामों पर दुपट्टे बाजार में उपलब्ध हैं जो साधारण सी ड्रेस को भी स्टाइलिश बना देते हैं.
कैसे कैसे दुपट्टे
आजकल बाजार में भांति भांति के दुपट्टे उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ खास इस प्रकार हैं-
फुलकारी दुपट्टा-फुलकारी दुपट्टा मुख्यतया पंजाब की देन है. जार्जेट के प्लेन कपड़े पर वर्गाकार डिजायन में विविध रंगों के रेशमी धागों से की जाने वाली आकर्षक कढाई इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती होती है. इसे प्लेन कुर्तें अथवा हल्की फुल्की कढाई वाले कुर्ते के साथ पेयर करना उचित रहता है. कुर्ते के साथ आप पलाजो, लैंगिग्स, अथवा सलवार या शरारा जैसी मनचाही आउटफिट पहन सकती हैं. अधिक कढ़ाई वाला दुपट्टा महंगा और कम कढ़ाई वाला दुपट्टा कम दामों पर मिलता है. एक या दो रंग के धागे से की गयी कढ़ाई की अपेक्षा अधिक रंग की कढ़ाई वाला फुलकारी दुपट्टा खरीदना उचित रहता है क्योंकि इसे आप कई ड्रेस के साथ केरी कर सकतीं हैं.
ये भी पढ़ें- Trends और Fashion के बारें में बता रहे है सेलेब्रिटी डिज़ाइनर राहुल मिश्रा
बनारसी दुपट्टा-वनारस के रिच और रॉयल फेब्रिक वाला वनारसी दुपट्टा आज अत्यधिक फैशन में है. यह मूलतः सिल्क फेब्रिक पर बनाया जाता है, परन्तु आजकल सिंथेटिक फेब्रिक पर भी बनारसी लुक के दुपट्टे बनाये जाने लगे हैं जो सिल्क फेब्रिक की अपेक्षा कम दाम में मिल जाते हैं. किसी भी प्लेन ड्रेस को क्लासी और हैवी बना देता है बनारसी दुपट्टा. शादी, बर्थ डे पार्टी, अथवा किटी पार्टी कहीं भी आप इसे पहनकर अपना जलवा बिखेर सकतीं हैं.
गोटा पत्ती दुपट्टा-राजस्थान के गोटा पत्ती के प्रभाव से आज दुपट्टे भी अछूते नहीं हैं. ये एक प्रकार का एप्लीक वर्क होता है जिसमें गोल्डन या सिल्वर कलर के रिबन से बार्डर और डिजायन्स बनाए जाते हैं. इन दुपट्टों को आप मैचिंग अथवा कंट्रास कलर के सूट के साथ पहन सकतीं हैं. ये दुपट्टे वजन में काफी हल्के और चमकीले होते हैं. गोटा पत्ती के दुपट्टे शरारा ड्रेस के साथ बहुत फबते हैं.
नेट के दुपट्टे-यदि आप भारी भरकम दुपट्टे नहीं कैरी करना चाहतीं तो आपके लिए नेट के दुपट्टे बहुत अच्छा विकल्प हैं. आजकल बाजार में हल्के, भारी, सेल्फ डिज़ाइन, मुकेश वाले एक से बढकर एक सुंदर दुपट्टे उपलब्ध हैं. इनका दाम भी अन्य दुपट्टों की अपेक्षा कम होता है. ये डिजायन्स में सुंदर होने के साथ साथ वजन में बहुत हल्के होते हैं जिससे इन्हें हर आयुवर्ग की महिलाएं अथवा किशोरियां पहन सकतीं हैं.
इन दुपट्टों के अतिरिक्त लहरिया, बांधनी, कान्था वर्क, और लेसयुक्त दुपट्टे भी चलन में हैं. इन्हें अपने बजट और आवश्यकता के अनुसार बाजार से खरीद सकतीं हैं.
साधारण से दुपट्टे को ऐसे बनाएं खास
-पुरानी और आउट ऑफ फैशन हो चुकीं साड़ियों से आप लेस और सूट के कपड़े की पाइपिन लगाकर उसे एक नया लुक दे सकतीं हैं.
-प्लेन दुपट्टे को आप सितारे, मिरर, मुकेश, और लेस लगाकर खास बना सकतीं हैं.
ये भी पढ़ें- अनुज को छोड़ बौस बनीं Anupama, फोटोज हुई वायरल
-बाजार में उपलब्ध बनारसी लेस को प्लेन दुपट्टे पर लगाकर आप कम बजट में ही बनारसी दुपट्टा तैयार किया जा सकता है.
-किसी भी प्लेन दुपट्टे को हल्की फुलकी कढ़ाई और सूट के कपड़े से एप्लीक वर्क करके भी बड़ी आसानी से ख़ास बनाया जा सकता है.
-आजकल दुपट्टों में लटकन बहुत चलन में है बाजार में लटकन वाले दुपट्टे काफी महंगे दामों पर मिलते हैं, आप स्वयं लगाकर काफी कम दाम में ही लटकन वाला ख़ास दुपट्टा तैयार कर सकतीं हैं.