सीरियल उड़ारियां में इन दिनों तेजो की जिंदगी में खुशियां देखने को मिल रही है. लेकिन आने वाले दिनों में तेजो की जिंदगी में उसके अतीत की वापसी के साथ फतेह और उसका रिश्ता नया मोड़ लेने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
तेजो की जिंदगी में होगी जस की वापस
View this post on Instagram
हाल ही में सीरियल उड़ारियां के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें फतेह और तेजो खुश नजर आ रहे हैं. वहीं सिमरन ये देखकर गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसी बीच तेजो को देकर धोखा देकर भागने वाला जस नजर आ रहा है. वहीं जस को देखते ही तेजो टूटती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- फ्लाइट में Anuj और Anupama का रोमांटिक डांस, देखें वीडियो
जस ने दिया था धोखा
View this post on Instagram
जस का जिंदगी में आना तेजो के लिए मुसीबत बनने वाला है. दरअसल, जस वही इन्सान है, जो तेजो से शादी करके सारे गहने और कैश लेकर भाग गया था, जिसके कारण तेजो तो बदनामी का सामना करना पड़ा था. वहीं इसके कारण ही फतेह की तेजो से शादी हुई थी. अब देखना होगा कि जस की वापसी से तेजो और फतेह का रिश्ता टूटता है या मजबूत होता है. इसी के साथ देखना होगा कि जस की वापसी एक इत्तेफाक है या सिमरन की सोची समझी साज़िश.
जैस्मिन ने बताया सिमरन औऱ कैंडी का सच
जैस्मिन को पता चल चुका है कि कैंडी, सिमरन का बेटा है, जिससे बाउजी नफरत करते हैं क्योंकि सिमरन घर से भाग गई थी. वहीं जैस्मिन इसी बात का फायदा उठाकर तेजो को घर से निकालने का प्लान और पूरी फैमिली को कैंडी का सच बता चुकी है, जिसके बाद बाउजी तेजो से काफी नाराज हैं और सिमरन और कैंडी को घर से निकलने के लिए कहेंगे. हालांकि बाद में बाउजी मान जाएंगे.
ये भी पढें- आदित्य और Imlie को करीब आते देख मालिनी चलेगी नई चाल, होगी नई एंट्री