Udaariyaan: खतरे में पड़ेगी फतेह की जान, जैस्मिन और तेजो आएंगी साथ

कलर्स का सीरियल उडारियां इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है. तेजो  (Priyanka Chahar Choudhary) और फतेह (Ankit Gupta) की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में फतेह का जैस्मिन  (Isha Malviya) को दिया धोखा उसके लिए मुसीबत ले आया है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में फतेह की जान खतरे में पड़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Udaariyaan Latest Episode)…

जैस्मिन हुई होटल से बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अब तक आपने देखा कि तेजो अपनी जिंदगी में आगे बढ़कर अंगद मान और उसकी बेटी के साथ वक्त बीताती नजर आ रही है. वहीं फतेह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जि सके चलते वह कुछ गुंडों से मारपीट करता नजर आ रहा है. इसके बाद वह तेजो से प्यार का इजहार न कर पाने के लिए इमोशनल नजर आता है. दूसरी तरफ जैस्मिन को भी पैसे न चुकाने के कारण मालिक होटल से धक्के मारकर निकाल देता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tv serials daily (@tvserials_daily)

ये भी पढ़ें- अनुज के प्यार को अपनाने के लिए कहेगा वनराज, Anupama से कहेगा ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tv serials daily (@tvserials_daily)

फतेह को लगेगी गोली

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि फतेह गुंड़ों से भिड़ जाएगा, जिसके चलते एक गुंडा फतेह पर गोली चला देगा. इसी के चलते फतेह को गोली लग जाएगी और वह घायल हो जाएगा. वहीं जैस्मिन और तेजो, फतेह की तलाश करती नजर आएंगी. इसी दौरान अंगद मान भी तेजो के लिए फतेह को ढूंढेगा, जिसके बाद तेजो और फतेह की लव स्टोरी फैंस को देखने को मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: शादी के बाद Neil ने मनाया वाइफ का बर्थडे तो Aishwarya ऐसे किया Thank You

Udaariyaan : अंगद मान से शादी करेगी तेजो, फतेह का तोड़ेगी दिल 

कलर्स टीवी के सीरियल उडारियां (Udaariyaan) की टीआरपी इन दिनों बढ़ती जा रही है, जिसके कारण मेकर्स सीरियल में नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. वहीं हाल ही में शो में हुई नई एंट्री से फैंस काफी खुश हैं. इसी बीच शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खास…

तेजो लेगी फैसला

हाल ही में तेजो और फतेह के तलाक के बाद सीरियल उडारियां में नया मोड़ आने वाला है. दरअसल, जहां फतेह और जैस्मिन शादी के लिए तैयार है. वहीं नए प्रोमो में तेजो का फैसला सभी को चौंकाने वाला है. दरअसल, लेटेस्ट प्रोमो में सुखबीर, फतेह और जैस्मिन के रिश्ते को रोकने के लिए ऐलान करते नजर आ रहे हैं. कि जब तक तेजो की शादी नहीं होगी तब तक फतेह और जैस्मिन भी शादी नहीं कर सकते हैं. वहीं सुखबीर का फैसला जानने के बाद तेजो इस बात का दावा करेगी कि वो अंगद मान के साथ शादी करने जा रही है, जिसे सुनते ही फतेह का दिल टूटता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya💚ankit (@ankitguptafanclub_)

ये भी पढ़ें- प्यार का इजहार सुन टूटेगा Anupama का दिल, खतरे में पड़ेगी अनुज की जान

फतेह का टूट रहा है दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya💚ankit (@ankitguptafanclub_)

अब तक आपने देखा कि तेजो के पिताजी उसकी दूसरी शादी करने की बात सुखबीर को बताते हैं वहीं लड़का का नाम अंगद मान बताते हैं, जिसे सुनकर सुखबीर चौंक जाते हैं. वहीं घर में फतेह शराब पीकर जैस्मिन के साथ पहुंचता है, जिसे देखकर सुखबीर का गुस्सा बढ़ जाता है और वह तेजो की शादी का भी ऐलान कर देते हैं. दूसरी तरफ अंगद मान भी शादी के लिए तैयार होगा.

ये भी पढ़ें- भवानी को सई के खिलाफ भड़काएगी पाखी, उलटा पड़ेगा दांव

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें