करवा चौथ 2022: Bigg Boss 16 की प्रियंका चौधरी के ये साड़ी और लहंगे के लुक्स करें ट्राय

टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) और रवि दुबे (Ravi Dubey) के प्रोडक्शन हाउस में बना सीरियल उड़ारियां फैंस के पसंदीदा शोज में से एक रहा है. हालांकि अब उड़ारियां सीरियल में तेजो का रोल अदा करने वाली प्रियंका चौधरी सीरियल को अलविदा कहने के बाद बिग बॉस 16 में धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं रियलिटी शो में उनकी एक्टर अंकित गुप्ता संग दोस्ती भी फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन आज हम एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी के शो की नहीं बल्कि सूट से लेकर साड़ी में उनके लुक्स की झलक आपको दिखाएंगे, जिसे शादीशुदा औरतें ट्राय कर सकती हैं. इन साड़ी से लेकर लहंगे तक, हर लुक्स आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाएंगे.

लहंगे में लगती हैं खूबसूरत

प्रियंका चौधरी सोशलमीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसके चलते वह फैंस के साथ रील्स और लुक्स शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके लुक्स फैंस को पसंद आते हैं. हाल ही में सिंपल ब्लू लहंगे में तेजो का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था, जिसे देखकर फैंस ने उनकी काफी तारीफें की थी.

ये भी पढ़ें- गांव की गोरी ‘इमली’ बनी शहर की स्टाइलिश छोरी, फोटोशूट देख हैरान हुए फैंस

लाल साड़ी में ग्लैमरस था अंदाज

लाल साड़ी में तेजो यानी प्रियंका चौधरी के लुक की बात करें तो वह बेहद ग्लैमरस लग रहा था. फैंस उन्हें हौटनेस की क्वीन कहते नजर आए. फैंस को उनका ये अंदाज काफी अलग दिखा.

प्रिंटेड सूट में लगती हैं खूबसूरत

प्रिंटेड सूट्स इन दिनों ट्रैंड में हैं. वहीं उड़ारियां की तेजो भी सीरियल में तेजो के लुक में वह प्रिंटेड सूट ट्राय करती नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करती हैं.

लहंगे के दिखते हैं नए अंदाज

हैवी चुनरी के साथ खूबसूरत वाइट लहंगा और फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज में प्रियंका चौधरी बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और कमरबंद प्रियंका के लुक पर चार चांद लगा रहा था.

ये भी पढ़ें- नई-नई ज्वैलरी फ्लौंट करती दिखीं सपना चौधरी, स्टाइलिश अंदाज से बटोर रही हैं फैंस की तारीफें

Udaariyaan: जैस्मिन के सामने आएगा कैंडी का सच, क्या तेजो को कर देगी घरवालों से दूर?

कलर्स का टीवी सीरियल ‘उड़ारियां’ (Udaariyaan) इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. दो बहनों की कहानी दर्शकों का दिल जीत रही है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल में और भी कई नए ट्विस्ट लाने वाली है, जिसके चलते सीरियल की कहानी और भी दिलचस्प हो जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

तेजो को पता चला सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by udaariyaan (@udaariyaan49)

अब तक आपने देखा कि खुद की बहन तेजो से नफरत करने वाली जैस्मीन एग्जाम पेपर ऑनलाइन लीक कर देती है. लेकिन फतेह की मदद से तेजो इस मुसीबत से निकल जाती है. हालांकि जैस्मिन की करतूत का तेजो को पता लग जाता है और वह उसे चांटा मारेगी. साथ ही वार्निंग देती नजर आती है, जिसके चलते जैस्मिन गुस्से में नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by udaariyaan (@udaariyaan49)

ये भी पढें- वनराज की जलन देख भड़केगी काव्या तो बा सुनाएगी अनुपमा को खरी खोटी

कैंडी पर होगा जैस्मीन को शक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @udaariyan_fatejo_ki

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तेजो के कारण जैस्मिन गुस्से में जा रही होगी. जहां पर कैंडी को भूख लगी होगी और वो जैस्मीन के हाथ में चॉकलेट देखकर ललचाने लगेगी. लेकिन उसे चौकलेट नहीं देगी. लेकिन कैंडी जैस्मिन के हाथ से छीन कर भाग जाएगा और घर की एक फैमिली फोटो को गिरा देगा. इसी बीच कैंडी वह फोटो देखकर जैस्मीन को बताएगा कि वह फोटो उसके घर में भी है. लेकिन उसी वक्त तेजो वहां आ जाएगी. हालांकि जैस्मिन के मन में शक आ जाएगा.

जैस्मिन को पता चलेगा सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @udaariyan_fatejo_ki

चालाक जैस्मिन, तेजो से कैंडी को लेकर सवाल पूछती नजर आएगी और खुद ही सच जानने की ठानेगी. इसी के चलते अपकमिंग एपिसोड में जैस्मिन को पता चलेगा कि कैंडी, सिमरन का बेटा है, जिससे बाउजी नफरत करते हैं क्योंकि सिमरन घर से भाग गई थी. वहीं जैस्मिन इसी बात का फायदा उठाकर तेजो को घर से निकालने का प्लान और पूरी फैमिली को कैंडी का सच बताने की कोशिश करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @udaariyan_fatejo_ki

ये भी पढ़ें- Ramayana के रावण Arvind Trivedi ने कहा दुनिया को अलविदा तो ‘लक्ष्मण’ और ‘सीता’ ने दी श्रद्धांजलि

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें