Udaariyaan: तेजो का सच जानकर लगेगा फतेह को झटका, अमरीक की होगी मौत

सीरियल उड़ारियां (Udaariyaan) की शूटिंग इन दिनों लंदन में चल रही है. दरअसल, मेकर्स इन दिनों सीरियल की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए नए नए ट्विस्ट लाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ फतेह और तेजो (Ankit Gupta And Priyanka Chahar Choudhary) को बचाते समय अमरीक की जान खतरे में पढ़ने वाली है तो वहीं तेजो फतेह को धोखा देने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अंगद चलाएगा गोली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PRIYANKA ✨🌻 (@priyankaxfandom)

अब तक आपने देखा कि तेजो, अंगद से जान बचाकर फतेह के पास पहुंचती है. जहां वह वापस इंडिया जाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन फतेह का प्लान फेल हो जाता है. जब अंगद तेजो को कार डिकी में किडनैप करके लेकर चला जाता है. हालांकि वह उससे लड़ने की कोशिश करती है. इसी बीच अंगद और फतेह की लड़ाई भी होती है. लेकिन अंगद, दोनों पर गोली चला देता है, जिसे देखकर जैस्मीन हैरान हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Serial Ki Duniya (@serialkiduniya71)

तेजो देगी धोखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सीरियल के इस लेटेस्ट ट्रैक के बीच सीरियल के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें जैस्मीन के पति अमरीक को गोली लग जाती है. वहीं तेजो, फतेह से कहती है कि वह तान्या है, जिसे सुनकर फतेह के होश उड़ जाते हैं. सीरियल का नया प्रोमो देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं औऱ सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अमरीक की जाएगी जान

खबरों की मानें तो सीरियल में अमरीक की गोली लगने से जान चली जाएगी, जिसके बाद फतेह, जैस्मीन का साथ देता नजर आएगा. वहीं तेजो, फतेह से अपनी सच्चाई छिपाकर दूर जाने का फैसला करती हुई नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि तेजो का तान्या बनने का क्या सच होगा और क्या वह फतेह से दूर हो पाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa को टक्कर देगी TV की Pushpa, बनेगी स्वाभिमानी मां

Udaariyaan: खतरे में पड़ेगी फतेह की जान, जैस्मिन और तेजो आएंगी साथ

कलर्स का सीरियल उडारियां इन दिनों दर्शकों का दिल जीत रहा है. तेजो  (Priyanka Chahar Choudhary) और फतेह (Ankit Gupta) की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में फतेह का जैस्मिन  (Isha Malviya) को दिया धोखा उसके लिए मुसीबत ले आया है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में फतेह की जान खतरे में पड़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Udaariyaan Latest Episode)…

जैस्मिन हुई होटल से बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अब तक आपने देखा कि तेजो अपनी जिंदगी में आगे बढ़कर अंगद मान और उसकी बेटी के साथ वक्त बीताती नजर आ रही है. वहीं फतेह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जि सके चलते वह कुछ गुंडों से मारपीट करता नजर आ रहा है. इसके बाद वह तेजो से प्यार का इजहार न कर पाने के लिए इमोशनल नजर आता है. दूसरी तरफ जैस्मिन को भी पैसे न चुकाने के कारण मालिक होटल से धक्के मारकर निकाल देता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tv serials daily (@tvserials_daily)

ये भी पढ़ें- अनुज के प्यार को अपनाने के लिए कहेगा वनराज, Anupama से कहेगा ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tv serials daily (@tvserials_daily)

फतेह को लगेगी गोली

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि फतेह गुंड़ों से भिड़ जाएगा, जिसके चलते एक गुंडा फतेह पर गोली चला देगा. इसी के चलते फतेह को गोली लग जाएगी और वह घायल हो जाएगा. वहीं जैस्मिन और तेजो, फतेह की तलाश करती नजर आएंगी. इसी दौरान अंगद मान भी तेजो के लिए फतेह को ढूंढेगा, जिसके बाद तेजो और फतेह की लव स्टोरी फैंस को देखने को मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: शादी के बाद Neil ने मनाया वाइफ का बर्थडे तो Aishwarya ऐसे किया Thank You

Udaariyaan : अंगद मान से शादी करेगी तेजो, फतेह का तोड़ेगी दिल 

कलर्स टीवी के सीरियल उडारियां (Udaariyaan) की टीआरपी इन दिनों बढ़ती जा रही है, जिसके कारण मेकर्स सीरियल में नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. वहीं हाल ही में शो में हुई नई एंट्री से फैंस काफी खुश हैं. इसी बीच शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है प्रोमो में खास…

तेजो लेगी फैसला

हाल ही में तेजो और फतेह के तलाक के बाद सीरियल उडारियां में नया मोड़ आने वाला है. दरअसल, जहां फतेह और जैस्मिन शादी के लिए तैयार है. वहीं नए प्रोमो में तेजो का फैसला सभी को चौंकाने वाला है. दरअसल, लेटेस्ट प्रोमो में सुखबीर, फतेह और जैस्मिन के रिश्ते को रोकने के लिए ऐलान करते नजर आ रहे हैं. कि जब तक तेजो की शादी नहीं होगी तब तक फतेह और जैस्मिन भी शादी नहीं कर सकते हैं. वहीं सुखबीर का फैसला जानने के बाद तेजो इस बात का दावा करेगी कि वो अंगद मान के साथ शादी करने जा रही है, जिसे सुनते ही फतेह का दिल टूटता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya💚ankit (@ankitguptafanclub_)

ये भी पढ़ें- प्यार का इजहार सुन टूटेगा Anupama का दिल, खतरे में पड़ेगी अनुज की जान

फतेह का टूट रहा है दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya💚ankit (@ankitguptafanclub_)

अब तक आपने देखा कि तेजो के पिताजी उसकी दूसरी शादी करने की बात सुखबीर को बताते हैं वहीं लड़का का नाम अंगद मान बताते हैं, जिसे सुनकर सुखबीर चौंक जाते हैं. वहीं घर में फतेह शराब पीकर जैस्मिन के साथ पहुंचता है, जिसे देखकर सुखबीर का गुस्सा बढ़ जाता है और वह तेजो की शादी का भी ऐलान कर देते हैं. दूसरी तरफ अंगद मान भी शादी के लिए तैयार होगा.

ये भी पढ़ें- भवानी को सई के खिलाफ भड़काएगी पाखी, उलटा पड़ेगा दांव

तेजो और फतेह की जिंदगी में एंट्री मारेगा ये हैंडसम हंक, Udaariyaan में आएगा नया ट्विस्ट

इन दिनों अनुपमा के अलावा टीवी सीरियल ‘उड़ारियां’ (Udaariyaan) फैंस का दिल जीत रहा है, जिसके चलते सीरियल टौप 5 में आ गया है. वहीं सीरियल की कहानी की बात करें तो तेजो और फतेह की कहानी में आज भी जैस्मिन चाल चलती नजर आ रही है. लेकिन जल्द ही सीरियल में एक नए एक्टर की एंट्री होने वाली है, जिसके चलते सीरियल में नया ट्विस्ट आता नजर आएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

#fatejo की लाइफ में होगी नई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TVPRECAPS (@tv_precaps)

खबरों की मानें तो उड़ारियां में पौपुलर एक्टर करण वी ग्रोवर की एंट्री होने वाली है, जिसका एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिवाली सेलिब्रेशन के मौके पर करण वी ग्रोवर, फतेह और तेजो संग डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं उड़ारियां में करण वीर ग्रोवर का रोल काफी अहम साबित होने वाला है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आदित्य से दूर होने का फैसला करेगी Imlie, मां के साथ मिलकर मालिनी बनाएगी नया प्लान

तेजो औऱ फतेह रखेंगे एक दूसरे के लिए व्रत

सीरियल के अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो तेजो, फतेह के लिए करवाचौथ का व्रत रखने के लिए मना कर देगी. लेकिन वह चोरी छिपे व्रत रखेगी. दूसरी तरफ फतेह भी तेजो के लिए व्रत रखेगा. लेकिन जैस्मिन समझेगी कि उसने उसके लिए व्रत रखा है. वहीं जैस्मिन अपना व्रत तोड़ देगी. इसी के साथ ही फतेह, तेजो को देखकर अपना व्रत तोड़ता नजर आएगा, जिसे देखकर जैस्मिन का सपना चकनाचूर हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by fatejo (@udaariyaan_fatejoki)

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो हाल ही में तेजो ने अपने एक्स हस्बैंड जस से छुटकारा पाया है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसके बाद जैस्मिन का सच फतेह के सामने आ चुका है.

ये भी पढ़ें- ‘शुभ लाभ’ एक्ट्रेस गीतांजलि टिकेकर को किसका है इंतज़ार, पढ़ें इंटरव्यू

Udaariyaan: #Fatejo को अलग करने के लिए जैस्मीन की नई चाल, वापस लौटेगा तेजो का पहला पति!

सीरियल उड़ारियां में इन दिनों तेजो की जिंदगी में खुशियां देखने को मिल रही है. लेकिन आने वाले दिनों में तेजो की जिंदगी में उसके अतीत की वापसी के साथ फतेह और उसका रिश्ता नया मोड़ लेने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

तेजो की जिंदगी में होगी जस की वापस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हाल ही में सीरियल उड़ारियां के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें फतेह और तेजो खुश नजर आ रहे हैं. वहीं सिमरन ये देखकर गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसी बीच तेजो को देकर धोखा देकर भागने वाला जस नजर आ रहा है. वहीं जस को देखते ही तेजो टूटती नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fatejo💗 (@fatejoofficalx)

ये भी पढ़ें- फ्लाइट में Anuj और Anupama का रोमांटिक डांस, देखें वीडियो

जस ने दिया था धोखा

जस का जिंदगी में आना तेजो के लिए मुसीबत बनने वाला है. दरअसल, जस वही इन्सान है, जो तेजो से शादी करके सारे गहने और कैश लेकर भाग गया था, जिसके कारण तेजो तो बदनामी का सामना करना पड़ा था. वहीं इसके कारण ही फतेह की तेजो से शादी हुई थी. अब देखना होगा कि जस की वापसी से तेजो और फतेह का रिश्ता टूटता है या मजबूत होता है.  इसी के साथ देखना होगा कि जस की वापसी एक इत्तेफाक है या सिमरन की सोची समझी साज़िश.

जैस्मिन ने बताया सिमरन औऱ कैंडी का सच

जैस्मिन को पता चल चुका है कि कैंडी, सिमरन का बेटा है, जिससे बाउजी नफरत करते हैं क्योंकि सिमरन घर से भाग गई थी. वहीं जैस्मिन इसी बात का फायदा उठाकर तेजो को घर से निकालने का प्लान और पूरी फैमिली को कैंडी का सच बता चुकी है, जिसके बाद बाउजी तेजो से काफी नाराज हैं और सिमरन और कैंडी को घर से निकलने के लिए कहेंगे. हालांकि बाद में बाउजी मान जाएंगे.

ये भी पढें- आदित्य और Imlie को करीब आते देख मालिनी चलेगी नई चाल, होगी नई एंट्री

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें