नेहा कक्कड़ के बाद आदित्य नारायण ने किया शादी का ऐलान, जानें कौन है दुल्हन

बौलीवुड में इन दिनों शादी और प्रैग्नेंसी की खुशखबरी ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. जहां हाल ही में नेहा कक्कड़ की शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं तो वहीं अब बौलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं उनकी लाइफ पार्टनर…

10 साल से पुराने रिश्ते को देंगे नाम

हाल ही में एक इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने अपनी लव लाइफ का खुलासा करते हुए कहा है कि वह इस साल के अंत तक अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी करने वाले हैं. दरअसल, आदित्य बताया कि वो पिछले 10 साल से श्वेता अग्रवाल को डेट कर रहे हैं. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म शापित के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया. हालांकि इसी दौरान दोनों के अफेयर की खबरें भी आईं थीं. लेकिन करियर के चलते दोनों ने अपने प्यार को सभी से छुपाया. वहीं अब 10 साल तक इस रिश्ते में रहने के बाद दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग हो गई है और तब जाकर शादी करने का मन बनाया है.

ये भी पढ़ें- शादी के 7 साल बाद ‘नागिन 4’ स्टार अनीता हसनंदानी ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, सता रही है ये चिंता

शादी को लेकर कही ये बात

शादी की बात शेयर करते हुए आदित्य नारायण ने कहा, ‘मुझे अच्छे से याद है कि कुछ सालों पहले लोगों ने मान लिया था कि हमारा ब्रेकअप हो चुका है. हम दोनों अपने रिश्ते की प्राइवेसी के चलते एक साथ बाहर नहीं जाते थे. इसके अलावा मैं ये भी कहना चाहता हूं कि हर रिश्ते में मनमुटाव होते हैं और कई उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि रिश्ता खत्म हो जाता है. यही कारण है कि आजकल शादियां आसानी से टूट जाती है. हमने एक दूसरे को पूरा वक्त दिया और अब हम अपने इस रिश्ते को आगे बढ़ा कर एक नाम देना चाहते हैं.’

नेहा कक्कड़ के साथ जुड़ा था नाम

सिंगिग रियल्टी शो इंडियन आइडल के दौरान आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ का नाम सुर्खियों में छाया हुआ था. वहीं दोनों के रिश्ते और शादी की खबरों ने सोशलमीडया पर फैंस को हैरान कर दिया था. हालांकि ये सब पब्लिसिटी स्टंट साबित हुआ था और अब फैंस का दिल तोड़ते हुए दोनों अलग-अलग शादी रचा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

You’re Mine @rohanpreetsingh ♥️😇 #NehuPreet 👫🏻

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

ये भी पढ़ें- Tv Actress पूजा बनर्जी ने दिया बेटे को जन्म, पति ने किया खुलासा

बता दें, पिछले दिनों नेहा कक्कड़ ने सोशलमीडिया के जरिए बौयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिश्ते का ऐलान किया है. वहीं खबरें हैं कि नेहा इस साल 24 अक्टूबर को शादी करने वाली हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें