Rubina संग होली मनाने के लिए Karan ने ऐसे दिया Umar- Nishant को धोखा

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट  (Bigg Boss 15 Contestants) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी फैंस के बीच छाई रहती है तो वहीं उमर रियाज से लेकर निशांत भट्ट तक अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच सोशलमीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करण कुंद्रा का रुबीना दिलैक के लिए प्यार देखकर उमर रियाज और निशांत भट्ट को जलन महसूस हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

साथ दिखे बिग बौस के सितारे

हाल ही में एक एड की वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बिग बॉस के पौपुलर कंट्स्टेंट्स होली मनाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, बिग बॉस फेम करण कुंद्रा (Karan Kundra), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), उमर रियाज (Umar Riaz), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) एक एड में साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें रुबीना दिलैक संग होली खेलने के लिए करण कुंद्रा, उमर रियाज और निशांत भट्ट को मना करते हैं. लेकिन रुबीना संग होली खेलते देख दोनों जलन महसूस करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं- नेशनल टीवी पर शादी करेंगे Mika Singh, प्रोमो हुआ वायरल

सुर्खियों में हैं करण कुंद्रा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lilabati boro (@lilabati.boro)

एड के अलावा काम की बात करें तो बिग बौस 15 से निकलने के बाद सभी सितारे अपने काम में लग गए हैं. जहां उमर रियाज म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं तो वहीं करण कुंद्रा इन दिनों रियलिटी शोज का हिस्सा बन रहे हैं. वहीं अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश संग क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं, जिसे देखकर फैंस बेहद खुश नजर आ ते हैं.

बता दें, करण कुंद्रा (Karan Kundra), उमर रियाज (Umar Riaz), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) जहां बिग बौस 15 में नजर आए थे तो वहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बौस 14 में बौस लेडी के नाम से पौपुलर हो गई थीं. फैंस को इन चारों का ये एड देखकर बहुत खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Anupama के एक बुलावे पर शाह हाउस आएगा अनुज, वनराज को लगेगा झटका

दुल्हन बनीं Bigg Boss 15 फेम Afsana Khan, उमर रियाज से लेकर राखी सावंत समेत ये Celebs हुए शामिल

बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुकीं पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गई हैं. वहीं मेहंदी और हल्दी की रस्मों की फोटोज के बीच अफसाना और उनके पति साज की वेडिंग फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं अफसाना खान की वेडिंग फंक्शन की झलक…

दुल्हन बनीं अफसाना

बीते दिन यानी 19 फरवरी को सिंगर अफसाना खान ने मंगेत्तर साज के साथ शादी कर ली हैं. वहीं शादी के लिए अफसाना ने पिंक और औरेंज कलर के दो लुक कैरी किए. एक लुक में जहां वह पिंक कलर के लहंगे में दुल्हन बनीं दिखीं. तो वहीं दूसरे लुक में औरेंज कलर के लहंगे में पंजाबी दुल्हन बनीं नजर आईं. वहीं इस फंक्शन में उमर रियाज, करण कुंद्रा समेत कई सितारे नजर आएं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई के खिलाफ पाखी की नई चाल, करेगी ये काम

अफसाना खान के हाथों में लगी मेहंदी

बीते दिन अफसाना खान के हाथों में उनके पति साज के नाम की मेहंदी लगी थीं. वहीं फैंस के साथ अपनी खुशियों को शेयर करते हुए सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी संगीत सेरेमनी की फोटोज भी शेयर की थी. वहीं इस सेरेमनी में बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट उमर रियाज, डोनल बिष्ट और राखी सावंत के साथ-साथ एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और हिमांशी खुराना भी शिरकत करते नजर आईं थीं.

&

मस्ती करते नजर आए सितारे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @umar_x_obsession

अफसाना खान के मेहंदी सेलिब्रेशन में जहां हसीनाएं मेहंदी लगाती नजर आईं तो वहीं कई सेलेब्स जमकर डांस करते नजर आए. वहीं राखी सावंत औऱ उमर रियाज का डांस वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chopra (@deepakchopra45)

ये भी पढ़ें- Shivangi Joshi के कारण Mohsin Khan के पैर पर गिरा डंबल! देखें वीडियो

हल्दी में कुछ ऐसा था जश्न का माहौल

मेहंदी और संगीत सेरेमनी के अलावा अफसाना खान की हल्दी सेरेमनी में भी सितारों ने जमकर मस्ती की थीं. वहीं इसकी फोटोज और वीडियो फैंस को काफी पसंद आई थी और कमेंट्स में अफसाना खान को बधाई देते नजर आए थे.

Bigg Boss 15: Umar Riaz के साथ Cozy होते हुए दिखीं Rashami Desai, Rakhi Sawant ने कही ये बात

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स जमकर कोशिश करते नजर आ रहे हैं. शो के कंटेस्टेंट भी लड़ाई और रोमांस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. इसी के चलते तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Tejran) की नजदीकियों के बाद अब शो में नया लव एंगल देखने को मिल रहा है. दरअसल, बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) की लव स्टोरी शुरू होती नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

रश्मि-उमर आए करीब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sehar 💞 (@seharkhan1428)

हाल ही के एक एपिसोड में रश्मि देसाई ने देवोलीना से हुई एक लड़ाई में उमर रियाज से प्यार का इजहार किया था. हालांकि सभी ने इजहार को सीरियस नहीं लिया था. लेकिन वीकेंड के वार पर दोनों ने एक दूसरे को पसंद करने की बात कही थीं, जिसके बाद दोनों का रोमांस देखने को मिल रहा है. दरअसल, बीते एपिसोड में रश्मि देसाई और उमर रियाज काउच पर बैठकर रोमांस करते नजर आए थे, हालांकि इस दौरान दोनों देवोलीना भट्टाचार्जी के गेम के बारे में बात कर रहे थे. इसी बीच रश्मि देसाई और उमर रियाज ने एक दूसरे को गले लगा लिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami_Holics (@rashami_holics)

ये भी पढ़ें- मालिनी संग रोमांटिक पोज देगा आदित्य, Imlie को होगी जलन!

राखी सावंत ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BIGG BOSS ND PKYEK (@biggboss_pkyek)

रश्मि देसाई और उमर रियाज को करीब देख राखी सावंत ने दोनों से पूछा कि लव लपाटा हो रहा है यहां? उमर रियाज बोले मौसम ही ऐसा है. जब आपको सर्दी लगती है तो आपको वॉर्म फीलिंग की जरूरत होती है. जब भी मुझे लगता है कि मेरे हाथ पैर नॉर्मल हो गए हैं मैं सामने वाले जो चल हट बोल देता हूं. हालांकि अगले दिन राखी सावंत ने दोनों की बात देवोलीना भट्टाचार्जी से करते हुए कहा कि क्या दोनों घर से बाहर जाने के बाद भी इस रिश्ते को बरकरार रखेंगे? वहीं देवोलीना कहती हैं कि मुझे नहीं पता. मैं रश्मि देसाई से कई बार इस बारे में बात कर चुकी हूं. वो हर बार मुझसे नाराज हो जाती है जब भी मैं उसका नाम उमर रियाज के साथ जोड़ती हूं. मुझे लगता है कि रश्मि देसाई मजाक कर रही है. राखी सावंत बोलती है कि किसी को गोद में बैठना जोक कैसे हो सकता है. मुझे लगता है शो में बने रहने के लिए दोनों दिखावा कर रहे हैं. बाहर जाने के बाद इन दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं रहेगा.

बता दें, शो में इन दिनों तेजरान यानी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लवस्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है. वहीं शो से हाल ही में बाहर हुए कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने भी दोनों की लव स्टोरी को सच बताते हुए शादी तक की बात कह दी थीं. वहीं ये खबर सुनकर फैंस काफी खुश हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami_Holics (@rashami_holics)

ये भी पढ़ें- Anupama के सामने फूट-फूटकर रोएगा अनुज, मालविका कहेगी ये बात

Bigg Boss 15: Pratik ने दी Umar को ऐसी गाली, घर में हुआ घमासान

कलर्स का रियलिटी शो बिग बौस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है. जहां मीडिया के आने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच बहस देखने को मिली तो वहीं अब उमर रियाज और प्रतीक की घमासान लड़ाई देखने को मिलने वाली है. आइए आपको दिखाते हैं शो के नए प्रोमो की झलक…

उमर को आया गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन दिनों शो में नई पहचान बना रहे बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे असिम रियाज (Asim Riaz) के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) सोशलमीडिया पर सुर्खियों में हैं. फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. वहीं हाल ही में उमर रियाज का गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल, उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच तगड़ी लड़ाई हुई, जिसमें प्रतिक सहजपाल ने उमर रियाज की बहन तक को गाली दे दी. इसी कारण उमर रियाज का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने प्रतीक को धमकी देते हुए कहा कि अपनी लिमिट में रहो.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट की लाइफ में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, सई को भड़काएगी पाखी

प्रतीक को कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रोमो में लड़ाई के दौरान उमर ने प्रतीक को याद दिलाते हुए कहा कि ‘औकत में रह. तेरे लिए अगर मां बड़ी है तो मेरे लिए मेरी बहन भी बहुत बड़ी है. तू ये नहीं बोल सकता. अपनी लिमिट क्रॉस मत कर. मेरे साथ ये सब करने की जरूरत नहीं है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejrann Fan page (@tejrann_fan_club)

#tejran के बीच हुई बहस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TEJRAN (@tejran_everything)

मीडिया के जाने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच बहस होने के बाद दोनों एक दूसरे से दूर होने की बातें करते नजर आए. हालांकि आखिर में दोनों एक दूसरे के करीब भी नजर आए.

बता दें, शो में जल्द तीन वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है, जिनके आने से शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. वहीं इससे पहले ही सिंबा नागपाल शो से अलविदा हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सिंगल मदर बनने को लेकर क्या कहती है ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ की एक्ट्रेस श्रुति पंवार, पढ़ें इंटरव्यू

Bigg Boss 15: Simba Nagpal ने गुस्से में दिया Umar Riaz को स्वीमिंग पूल में धक्का, फैंस ने लगाई लताड़

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों प्यार और तकरार का सिलसिला जारी है. दीवाली के धमाकेदार वीक में कंटेस्टेंट्स का असली खेल देखने को मिल रहा है. बीते एपिसोड में सेलेब्स के वार ने शांत कंटेस्टेंट को जगा दिया है, जिसके चलते कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा देखने को मिला है. दरअसल, हाल ही में सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) ने उमर रियाज (Umar Riaz) पर हाथ उठाया, जिसके बाद फैंस का गुस्सा उनपर टूट गया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

उमर रियाज के बीच हुआ झगड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ytthmovies (@ytthmovies)

दरअसल, बीती रात शो में हुए एक टास्क में उमर रियाज, सिम्बा नागपाल की मां को गाली देने नजर आ रहे हैं, जिसके बाद शांत रहने वाले सिम्बा नागपाल को गुस्सा आ जाता है. इसी के चलते सिम्बा नागपाल ने उमर रियाज को धक्का मारकर स्वीमिंग पूल में गिरा देते हैं. जहां घरवाले सिम्बा नागपाल को पहली बार गुस्से से हैरान है. दूसरी तरफ सोशलमीडिया पर उमर रियाज के फैंस का गुस्सा देखने को मिला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Army (@umarriaz_x_love_)

ये भी पढ़ें- मालिनी का खुला प्रैग्नेंसी का राज तो इमली-आदित्य के बीच होगी बहस, पढ़ें खबर

सिम्बा पर बरसा फैंस का गुस्सा

सिम्बा नागपाल पर उमर रियाज के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर लताड़ लगा रहे हैं. फैंस लगातार  सिम्बा नागपाल को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. वहीं ट्रोलिंग का शिकार भी कर रहे हैं. एक फैन ने सिम्बा नागपाल की लताड़ लगाते हुए लिखा कि इस लड़के ने उमर रियाज पर हाथ उठाया है. मेकर्स को सिम्बा नागपाल के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए. सिम्बा नागपाल को घर से बाहर करना जरूरी है. हालांकि कुछ सेलेब्स मेकर्स को बायस्ड होने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Tejasswi की इस हरकत पर फूटा Salman का गुस्सा Karan भी हुए शॉक्ड

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें