Bigg Boss 15: Pratik ने दी Umar को ऐसी गाली, घर में हुआ घमासान

कलर्स का रियलिटी शो बिग बौस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है. जहां मीडिया के आने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच बहस देखने को मिली तो वहीं अब उमर रियाज और प्रतीक की घमासान लड़ाई देखने को मिलने वाली है. आइए आपको दिखाते हैं शो के नए प्रोमो की झलक…

उमर को आया गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन दिनों शो में नई पहचान बना रहे बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे असिम रियाज (Asim Riaz) के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) सोशलमीडिया पर सुर्खियों में हैं. फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. वहीं हाल ही में उमर रियाज का गुस्सा देखने को मिल रहा है. दरअसल, उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच तगड़ी लड़ाई हुई, जिसमें प्रतिक सहजपाल ने उमर रियाज की बहन तक को गाली दे दी. इसी कारण उमर रियाज का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने प्रतीक को धमकी देते हुए कहा कि अपनी लिमिट में रहो.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट की लाइफ में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, सई को भड़काएगी पाखी

प्रतीक को कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रोमो में लड़ाई के दौरान उमर ने प्रतीक को याद दिलाते हुए कहा कि ‘औकत में रह. तेरे लिए अगर मां बड़ी है तो मेरे लिए मेरी बहन भी बहुत बड़ी है. तू ये नहीं बोल सकता. अपनी लिमिट क्रॉस मत कर. मेरे साथ ये सब करने की जरूरत नहीं है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejrann Fan page (@tejrann_fan_club)

#tejran के बीच हुई बहस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TEJRAN (@tejran_everything)

मीडिया के जाने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच बहस होने के बाद दोनों एक दूसरे से दूर होने की बातें करते नजर आए. हालांकि आखिर में दोनों एक दूसरे के करीब भी नजर आए.

बता दें, शो में जल्द तीन वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है, जिनके आने से शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. वहीं इससे पहले ही सिंबा नागपाल शो से अलविदा हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सिंगल मदर बनने को लेकर क्या कहती है ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ की एक्ट्रेस श्रुति पंवार, पढ़ें इंटरव्यू

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें