अंडरआर्म्स के कालेपन से हैं परेशान, तो करें ये 12 उपाय

क्या आप बिना आस्तीन के कपडे पहनती हैं और अगर हां, तो आप उनमे कितना सहज महसुस करती हैं? अपने दोस्तों को किसी भी तरह के कपडे बिना किसी हिचकिचाहट के पहना देख आप दुखी हैं और ब्यूटी पार्लर जाकर इसका इलाज करने में भी आप शर्म महसुस कर रहीं हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि काले बगलों का घरेलु उपचार आप कैसे करें?

अंडरआर्म्स हमारे शरीर का एक नाजुक अंग है जो भले ही शरीर में छिपा या ढंका हुआ होता है लेकिन इसकी खूबसूरती भी बहुत महत्वपूर्ण होती है. हमारी बांहे ज़्यादातर समय ढंकी हुई होती हैं और इस पर धुप या बाहरी प्रभाव कम ही पड़ता है लेकिन फिर भी आपने गौर किया होगा कि कई लोगों की त्वचा का रंग तो गोरा होता है लेकिन उनके अंडरआर्म्स काले होते हैं. काले बगलों का मुख्य कारण हेयर रिमूवल क्रीम हो सकता है जो बालों को हटाने के लिए इस्तेमाल करते समय त्वचा पर काले निशान छोड़ जाता है.

काले बगलों को छिपाने के उपाय में कुछ लोग फेयरनेस क्रीम का प्रयोग भी करते हैं लेकिन कई बार ये क्रीम संवेदनशील त्वचा में खुजली पैदा कर सकते हैं.

1. बेकिंग सोडा और हल्दी

एक चम्मच बेसन और एक चम्मच बेकिंग सोडा लें. इसमें दो चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर पानी की मदद से इसे गाढा पेस्ट तैयार करें. अब काले बगलों पर इस पेस्ट को लगाकर सूखने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से त्वचा को धो कर साफ करें. इस प्रयोग को दो दिन के अंतराल में एक बार जरूर करें.

2. बेकिंग सोडा और वेनेगर

आप बेकिंग सोडा के साथ विनेगर का प्रयोग कर प्रभावी परिणाम पा सकते हैं. अक्सर घरों में एप्पल साइडर विनेगर बड़ी ही आसानी से मिल जाता है. एक चम्मच विनेगर में बेकिंग सोडा की उचित मात्रा मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को बगलों में लगाकर कुछ देर रखें फिर पानी से धो लें. आप इस प्रयोग को नियमित रूप से करने पर देखेंगी कि बगलों का कालापन पूरी तरह से चला गया है.

3. नींबू और बेकिंग सोडा

नींबू एक ऐसा प्राकृतिक उपहार है जिसमें ब्लीचिंग का गुण सामान्य रूप से मौजूद होता है. जो त्वचा पर जमी गहरी परतों को निकालकर रंगत को हल्का करता है. ताजे नींबू के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाये. इसे पूरी तरह सूख जाने दें और उसके बाद धो लें.

4. नींबू का रस

स्नान से पहले नींबू के स्लाइस से अपनी कांखों को घिसें. इसके बाद माइस्चराइजर लगाये. डिओडोरेंट थोड़े दिन इस्तेमाल न करें. नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है जो धीरे-धीरे कांख का रंग हल्का कर देता है.

5. दूध और केसर

दो चम्मच दूध या क्रीम में केसर की एक चुटकी ले और सोने से पहले कांख पर लगा लगाकर पूरी रात के लिए छोड़ दें, और अगली सुबह इसे धो डाले. इस उपाय से कांख का रंग हल्का होता है और यह बदबु पैदा करने वाले कीटाणुओं और जीवाणुओं को भी मारता है.

6. खीरा और आलू

आलू या खीरे के स्लाइस को कांख पर रगड़े और 15 मिनट बाद धो डालें. जल्द ही आपको कांख की त्वचा का रंग हल्का दिखने लगेगा.

7. गुलाब जल और चंदन

गुलाब जल के साथ चंदन का पेस्ट बनायें. इसे कांख पर लगाए. कुछ देर बाद इसे धो डालें गुलाब जल त्वचा ठंडी करेगा और चंदन त्वचा हलका रंग देगा.

8. वैक्सिंग

वैक्सिंग करने में थोडा दर्द होगा पर ये बालों को जड़ से निकल देगा और आपकी कांख गोरी दिखने लगेगी. वैक्सिंग से डेड सेल्स निकल जाती है.

9. संतरे का छिलका

संतरे के छिलके में त्वचा को गोरा करने तथा एक्सफोलिएशन के गुण होते हैं, अतः कांखों के नीचे का कालापन इससे काफी आसानी से निकाला जा सकता है. संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बनाएं तथा इसे गुलाबजल तथा दूध के साथ मिलाकर स्क्रब करें. इसके बाद इसे ठन्डे पानी से धो लें.

10. सिरका और चावल के आटा

सिरके से भी काली हो रही कांखों से छुटकारा मिलता है. यह ना सिर्फ आपकी त्वचा का रंग निखारता है, बल्कि उन जीवाणुओं तथा बैक्टीरिया को भी मारता है, जो बदबू फैलाने वाली मृत कोशिकाओं पर निर्भर होती हैं. चावल के आटे तथा सिरके का एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे अपनी कांखों के पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक छोड़ दें तथा इसके बाद गर्म पानी से धो दें.

11. बेसन

बेसन भी कांखों के नीचे की त्वचा का कालापन दूर करने में काफी अहम है. बेसन, दही और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. त्वचा को गोरा करने वाले इस घरेलू पैक को कांखों के नीचे लगाएं. इसे आधे घंटे तक छोड़ दें और फिर पानी से धो लें.

12. नींबू तथा चीनी

नींबू तथा चीनी से कांखों को गीली उंगलियों से 15 मिनट तक स्क्रब करें. ये स्क्रब तब ज्यादा फायदेमंद हैं.

कर्ली बाल और अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने का तरीका बताएं?

सवाल- 

मेरी उम्र 24 साल है. मेरे सिर के आगे के बाल कर्ली हैं. कृपया उन्हें ठीक करने का उपाय बताएं?

जवाब-

आप के बालों का नैचुरल टैक्स्चर तो बदलेगा नहीं पर हां, अपने बालों में रीबौंडिंग करा कर आप उन्हें कुछ समय के लिए ठीक करा सकती हैं. इस के अलावा बालों को प्रैसिंग द्वारा भी ठीक करा सकती हैं. पर इसे नियमित न करें, क्योंकि इस प्रक्रिया से बालों को नुकसान होता है. सीरम या जैल द्वारा भी बालों की सैटिंग की जा सकती है.

सवाल-

मैं 30 वर्षीय हूं. मेरी गरदन और अंडरआर्म्स पर कालापन है. जिस के कारण मुझे शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. कृपया मेरी समस्या का कोई उपाय बताएं?

जवाब-

यह कोलैस्ट्रौल की कमी से होता है. त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए नीबू के रस में खाने का सोडा मिला कर नीबू के छिलके से रगड़ें. कुछ समय ग्लिसरीन, नीबू, गुलाबजल और मुलतानी मिट्टी का पैक बना कर चेहरे पर लगाएं. उसे 20 मिनट तक लगा रहने दें. सूखने पर ठंडे पानी से धो लें. गरदन में कालापन आर्टिफिशियल चैन पहनने से भी होता है, क्योंकि उस की पौलिश त्वचा के लिए हार्मफुल होती है. इसे पहनने से बचें.

ये भी पढ़ें- खर्राटों का कारण और उससे छुटकारा पाने का तरीका बताएं?

ये भी पढ़ें- 

चेहरे की रंगत निखारने के लिए आप कई तरह के क्रीम, लोशन और मास्क का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन क्या आपने कभी अपने अंडरआर्म्स पर गौर किया है? समय की कमी के कारण आप रेजर यूज कर लेती हैं लेकिन रेजर यूज करने के साइड-इफेक्ट बहुत बाद में उनके सामने आते हैं. कुछ लोग हेयर-रीमूवल क्रीम  का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें भी मौजूद केमिकल्स भी स्क‍िन पर बुरा असर डालते हैं.

अगर आपको भी अंडरआर्म्स से जुड़ी ये परेशानी होती हैं तो इन घरेलू टिप्स को अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकती हैं.

1. नारियल तेल

शरीर पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बों के लिए नारियल तेल लगाने की सलाह दी जाती है. नारियल तेल को आप चाहें तो कपूर के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं. इसमें मौइश्चराइज करने का गुण पाया जाता है.

2. आलू

आलू एक नेचुरल ब्लीच है. आलू को गोलाई में पतले-पतले स्लाइस में काट लें. इन स्लाइस से पांच से सात मिनट तक अंडरआर्म्स की मसाज करें. फिर ठंडे पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें. सप्ताह में दो से तीन बार करने से आपको फायदा होगा.

3. नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण

नींबू भी एक नेचुरल ब्लीच है. लेकिन अगर आपके अंडरआर्म्स बहुत अधि‍क काले हो चुके हैं तो इसमें थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा भी मिला सकती हैं. नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण को आप स्क्रब की तरह भी यूज कर सकती हैं. इस उपाय को भी आप सप्ताह में दो से तीन बार प्रयोग में ला सकती हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- 4 होममेड टिप्स: अंडरआर्म्स के कालेपन को ऐसे करें दूर

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे अंडरआर्म्स में बहुत पसीना आता है और बदबू भी आती है, कोई उपाय बताएं?

सवाल-

मेरी उम्र 37 साल है. मेरे अंडरआर्म्स में बहुत पसीना आता है और बदबू भी आती है. कोई उपाय बताएं?

जवाब-

अंडरआर्म्स में पसीने की बहुत सारी ग्रंथियां होती हैं. पसीना एक तरल पदार्थ है जोकि हमारे शरीर को ठंडा रखता है इसलिए बहुत आवश्यक भी है पर कभीकभी ज्यादा पसीना आने पर हम जो भी खाते हैं उस की गंध बाहर आने लगती है. ऐसे में सफाई की ज्यादा जरूरत होती है. आप एक  कप ऐप्पल साइडर विनेगर लें. उस में आधा कप पानी डाल कर स्प्रे बोतल में भर कर रख लें. रोज रात को अंडरआर्म्स में स्प्रे कर लें और सो जाएं. ऐसा नियमित करने से अंडरआर्म्स की बदबू हमेशा के लिए दूर हो जाती है.

ये भी पढ़ें- 

क्या आप के साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आप कौंफ्रैंस रूम में खड़े हो कर प्रेजैंटेशन दे रहे हैं, सामने बौस, सीनियर्स और को-वर्कर्स बैठे हैं. मीटिंग काफी महत्त्वपूर्ण है और आप के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. हथेलियां पसीने से भीग रही हैं?

अपने हाथों को आप किसी तरह पोंछने का प्रयास कर रहे होते हैं और घबराहट में आप के हाथों से नोट्स गिरते गिरते बचते हैं. ऐसी परिस्थिति में न सिर्फ आप का आत्मविश्वास घटता है बल्कि आप के व्यक्तित्त्व को ले कर दूसरों पर नकारात्मक असर पड़ता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो अकसर हमारे साथ होती है. यह अत्यधिक तनाव अथवा तनावपूर्ण परिस्थितियों की एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है.

पहली मुलाकात, सामाजिक उत्तरदायित्व अथवा किसी निश्चित कार्य को न कर पाने के भय के दौरान भी कुछ इसी तरह की स्थिति महसूस होती है. कई दफा तीखे मसालेदार भोजन, जंक फूड्स, शराब का सेवन, धूम्रपान या कैफीन के अधिक प्रयोग से भी ऐसा हो सकता है.

पसीना शरीर के कुछ खास हिस्सों में अधिक आता है. जैसे हमारी हथेलियां, माथा, पैर के तलवे, बगल की जगहों आदि में, क्योंकि इन हिस्सों में स्वेटग्लैंड्स अधिक मात्रा में होते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- घबराहट में क्यों आता है पसीना

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

स्लीवलेस पहनें बिंदास

क्या आप चाह कर भी स्लीव कपड़े पहनने से हिचकती हैं. क्या आप वैक्सिंग के दर्द से डरती हैं . क्या आपको अंडर आर्म्स शेव करना ज्यादा आसान लगता है? यदि आपके हर सवाल का जवाब हां है तो ,आप इसलिए भी परेशान रहती होंगी कि स्किन पूरी तरह से साफ नहीं होती.

अपनाए यह आसान टिप्स

1. माइल्डड सोप का प्रयोग

स्‍ट्रांग साबुन शरीर की त्‍वचा के लिए बिल्‍कुल अच्‍छा नहीं होता. यह बहुत ही हार्श होते हैं जो कि सूखापन पैदा करते हैं और ज्‍यादा पसीना निकालते हैं. सबसे अच्‍छा रहेगा कि आप नींबू मिले पानी से नहाया करें. इसके साथ ही आर्म पैड का इस्‍तमाल करें जिससे कपड़े पर पसीने या पाउडर का दाग ना पड़े.

2. हल्के डियोड्रेंट का प्रयोग-

बाजार में कई तरह के डियो आते हैं .वे दावा अंडरआर्म को सफेद कर देने का दावा भी करते हैं . पर आपको कोई भी डियो त्‍वचा पर डायरेक्‍ट नहीं स्‍प्रे करना चाहिये . इससे त्‍वचा और भी ज्‍यादा काली पड़ जाती है. केवल प्राकृतिक डियो जैसे, चंदन पाउडर या टैल्‍कम पाउडर का प्रयोग करें . यह महकदार हो और शरीर को किसी भी प्रकार का कोई नुक्‍सान भी न पहुंचाए.

ये भी पढ़ें- #lockdown: होममेड तरीकों से बनाएं ब्यूटी केयर प्रोडक्ट

3. हेयर रिमूवर-

अक्सर बगलें बालों की वजह से काली प्रतीत लगने लगती है. उस जगह को शेव करने के बाद हेयर रिमूविंग क्रीम लगाएं जिससे वह जगह बिल्‍कुल साफ हो जाए. अपने अंडरआर्म को ब्‍लीच के प्रयोग से सफेद और साफ बनाएं.

4. पसीने वाली पिट का उपचार

अपनी बगलो को पसीने से मुक्त्त्त रखने के लिए टिशू का प्रयोग करें. ताकि जिससे त्‍वचा काली न पड़े. त्‍वचा पर बेसन और मुल्‍तानी मिट्टी का प्रयोग करने से अधिक पसीना नहीं आता और अंडरआर्म साफ भी हो जाता है.

5. ढ़ीले और मुलायम कपड़े पहने

ज्‍यादा टाइट कपड़े त्‍वचा को नुक्‍सान पहुंचा सकते हैं. कपड़े का फैबरिक और उसमें इस्‍तमाल किया गया डाई आपकी त्‍वचा को नुक्‍सान पहुंचा सकता है. मलमल या फिर खादी का कपड़ा आपकी स्‍किन के लिए अच्‍छे होते हैं.

ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: चंदन फेस पैक से निखर उठेगी आपकी स्किन

6. अंडरआर्म की जलन

ज्‍यादा कॉस्‍मैटिक के इस्‍तमाल से त्‍वचा में जलन होने लगती है. इसको दूर करने के लिए त्‍वचा की मालिश करनी चाहिये. मालिश करने के लिए विटामिन इ और नारियल तेल का प्रयोग करना चाहिये. इससे त्‍वचा जल्‍दी साफ होती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें