शादी के 11 साल बाद राम चरण-उपासना के घर आई नन्ही परी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों अपनी फिल्मों के बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है. आरआरआर फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले राम चरण सुर्खियों में है. दरअसल, राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने जबसे मां बनने की खुशखबरी दी है तबसे उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन इस बीच खुशखबरी सामने आ चुकी है. खबरों के मुताबिक राम चरण-उपासना के घर बेबी गर्ल का जन्म हुआ है. इस खबर के आने के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे.

 राम चरण के घर हुआ बेटी का जन्म

साउथ इंडस्ट्री के एक्टर राम चरण और उपासना कामिनेनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपासना कामिनेनी और राम चरण के घर के एक प्यारी सी गर्ल का जन्म हुआ है. बता दें, उपासना कामिनेनी और राम चरण शादी के 11 साल बाद खुशखबरी आई है. जानकारी के लिए बता दें कि उपासना कामिनेनी कल यानी 19 जून को हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी.

आज सुबह यानी 20 जून को उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. इसके साथ ही हॉस्पिटल द्वारा जारी किया गया लैटर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद से फैंस कपल को बधाई देते हुए दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WARANGAL ACTORS (@warangalactors)

11 साल बाद बने माता-पिता

‘आरआरआर’ एक्टर राम चरण की उपासना कामिनेनी ने 14 जून 2012 को शादी की थी. शादी के 11 साल बाद राम चरण और उपासना कामिनेनी ने पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को बताया की वो जल्द माता-पिता बनने वाले है. जिसके बाद यानी 20 जून को राम चरण और उपासना कामिनेनी के घर एक बेबी गर्ल का जन्म हुआ.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by iQlik Movies (@iqlikmovies)

फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं

इतना ही नहीं, जबसे राम चरण के फैंस को यह खुशखबरी मिली है तबसे सोशल मीडिया पर उनके फैंस का खुशी को ठिकाना नहीं. सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो सामने आई है जिसमें उनके फैंस हॉस्पिटल के बाहर जश्न मनाते नजर आ रहे है. ट्विटर पर #megastarprinces ट्रेंड कर रहा है.

ननद की संगीत सेरेमनी में छाया Allu Arjun और Ram Charan की वाइफ का जलवा, देखें फोटोज

साउथ फिल्मों में धमाल मचाने वाले एक्टर राम चरण (Ram Charan) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी कजिन की शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidal) की शादी के चलते उनकी पूरी फैमिली इकट्ठी हुई है. वहीं इस दौरान निहारिका के साथ-साथ उनकी भाभियां यानी अल्लू अर्जुन की वाइफ स्नेहा रेड्डी और राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी भी  एक दूसरे को फैशन के मामले में टक्कर देती नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं निहारिका कोनिडेला के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स की खास फोटोज…

1. राम चरण और उनकी वाइफ का छाया जलवा

बहन के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स में राम चरण और उनकी वाइफ उपासना कलर कौम्बिनेशन करके पहुंचे. जहां राम चरण, ब्लैक कलर के मौर्डर्न आउटफिट में पहुंचे तो वहीं वाइफ उपासना ब्लैक और गोल्डन पैटर्न वाले लहंगे के साथ दुप्ट्टे की बजाय श्रग पहने नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RamCharan.k (@ramcharan.konidella)

ये भी पढ़ें- Zee Rishtey Awards 2020 में छाया अंकिता लोखंडे समेत इन 5 हसीनाओं का जलवा, देखें फोटोज

2. अल्लू अर्जुन भी वाइफ के साथ आए नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALLU ARJUN (@alluarjun.officiall)

बहन निहारिका की मेहंदी में अल्लू अर्जुन और उनकी वाइफ स्नेहा का लुक भी देखने लायक था. पिंक और वाइट कलर के कुर्ते में अल्लू अर्जुन हैंडसम लग रहे थे तो वहीं वाइफ स्नेहा का प्रिंटेड ब्लैक लहंगे के साथ सिंपल लेकिन ट्रैंडी ब्लाउज उनके लुक को खूबसूरत बना रहा था. दोनों अपने फैंस को कपल गोल्स देते नजर आ रहे थे.

3. बहन निहारिका का लुक भी था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @aa_addicts

भाभियों की तरह निहारिका भी बेहद खूबसरत गाउन में जलवे बिखेरती नजर आईं. ग्रीन कलर के गाउन में निहारिका की चोकर ज्वैलरी उनके लुक को कम्पलीट कर रहा था. सिंपल लुक में भी निहारिका एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ रही थीं.

4. संगीत सेरेमनी में छाया स्नेहा का लुक

संगीत सेरेमनी के लिए शाइनी पर्पल कलर के लहंगे के साथ स्नेहा का लुक बेहद खास लग रहा था. वहीं लाइट ज्वैलरी उनके लुक को कम्पलीट कर रहा था. नाइट पार्टी में उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है निक्की तम्बोली के ये लुक्स

5. वाइट कलर में दिखी रामचरण और उपासना की जोड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mangesh Kamble (@mangesh_b.kamble)

शादी के लिए रामचरण और उनकी वाइफ उपासना वाइट कलर के कौम्बिनेशन में नजर आए. जहां उपासना और बेबी पिंक कलर की कढ़ाई वाले गाउन में नजर आई तो वहीं रामचरण प्लेन वाइट कलर के सूट में कमाल लग रहे थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें