Malaika-Arjun से लेकर Varun-Natasha तक, Lockdown की वजह से टली इन 5 कपल की शादी

कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते कई बड़े-बड़े कार्यक्रम पर रोक लग गई है. हाल ही में कई स्टार्स ने लॉकडाउन के बीच शादी की है. कई ऐसे बौलीवुड सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपनी शादी के प्लान्स को टालने का फैसला लिया है. वहीं इन सेलेब्स में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (Malaika-Arjun) जैसे सेलेब्स शामिल है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो 5 कपल….

1. वरुण धवन-नताशा दलाल

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday 🥳 nata. I choose you over the ufc 💙

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अक्सर दोनों शादी की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं. खबरों की माने तो तो वरुण धवन-नताशा दलाल 22 मई को थाईलैंड में शादी करने वाले थी, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसे प्लान को टालना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Lockdown: गांव में फंसी TV एक्ट्रेस रतन राजपूत, बिना सुविधाओं के ऐसे कर रही है काम

2. अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

 

View this post on Instagram

 

♥️

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)-मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी इस साल शादी का प्लान कर रहे थे. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इनका यह प्लान कैंसिल हो गया है.

3. फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर 

 

View this post on Instagram

 

730 not out 😉🏏 @shibanidandekar #partnership Image: @errikosandreouphoto 👊🏼 Styled by: @pashamalwani 🙏🏼

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

बौलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) -शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) करीबन दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों स्टार्स इस साल शादी करने के प्लान कर रहे थे. लेकिन कोरोनावायरस की वजह से दोनों की शादी टाल दी गई है.

4. ऋचा चड्ढा-अली फजल

मिर्जापुर स्टार अली फजल (Ali Fazal )और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इस साल एक दूसरे से शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे की वजह से दोनों ने अपनी शादी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में हुआ एक और TV कपल का ब्रेकअप, 1 साल भी नहीं चला रिश्ता

5. दिशा पटानी- टाइगर श्रॉफ

अपनी फिल्मों में एक्शन करते हुए नजर आने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patni) की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है. हाल ही में खबरें थी कि दोनों 2020 में शादी का प्लान बना रहे हैं, लेकिन महामारी के चलते उनकी ये शादी टाल दी गई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें