टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि माया इमोशनल होकर अनुज से लिपट जाती है और फूट-फूटकर रोने लगती है. वो कहती है कि हाथ उठाने वाले मर्द बहुत देखे हैं लेकिन औरत पर उठने वाले हाथों को रोकने वाला पहली बार देखा है, वो अनुज को थैंक्स बोलती है लेकिन उससे लिपटी रहती है. इसी बीच वो अनुज को गालों पर किस करती है लेकिन अनुज उसे झटक देता है. माया कहती है कि ये सब गलती से हुआ है, प्लीज उसे गलत मत समझना.
View this post on Instagram
काव्या-वनराज में भिड़ंत
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा खुशी-खुशी अनुज और छोटी के आने का इंतजार कर रही है. वो दोनों के लिए अच्छा-अच्छा खाना बनाती है और खुद भी अच्छे से तैयार होकर अनुज के कपड़ों से बात करती हैं. उधर काव्या सबको हैरान करने वाली है क्योंकि उसने अपने एक्स पति अनिरुद्ध को घर पर बुला लिया है. काव्या उससे मिलते ही खुशी से झूम उठती है और बा और वनराज के तोते उड़ जाते हैं. काव्या बड़े प्यार से अनिरुद्ध से बात करती है और उसके लिए कॉफी भी बनाती है. काव्या अनिरुद्ध के बिजनेस की तारीफ करती है तो वनराज चिढ़ जाता है, और कहता है कि तुम्हें शर्म नहीं आई इसे घर बुलाने में. अनिरुद्ध बीच में टोक देता है और कहता है कि भले ही ये मेरी पत्नी नहीं है लेकिन दोस्त आज भी है. मेरी दोस्त से तुम ऐसे बात नहीं कर सकते हो.
View this post on Instagram
अनुज पर सवाल उठाएगा वनराज
वनराज काव्या से कहता है कि मां-बापूजी के सामने तुम अपने एक्स से बात करते हुए शर्म नहीं आ रही है, निकालो इसे मेरे घर से। काव्या कहती है कि ये सब तो अनुपमा भी करती है, तब कोई दिक्कत क्यों नहीं होती. वो वनराज से कहती है कि तुम अपनी मां पर गए हो, जो दोगली है और जिसे हर परेशानी में अनुपमा ही चाहिए, अपनी पत्नी नहीं. और जब वनराज अनुपमा से बात करके अपना मन हल्का कर सकता है तो मैं क्यों नहीं. आने वाले एपिसोड में काव्या को भनक लग जाएगी कि माया अनुज से प्यार करने लगी है और माया खुद भी ये बात कबूल कर लेगी. जिसके बाद वनराज उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाएगा.
View this post on Instagram