#lockdown: इन 5 तरीकों से घर पर ही करें अपर लिप्स और आइब्रो

लौकडाउन के चलते हम सब अपने घरों में कैद है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिन के लौकडाउन की घोषणा के साथ ही हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे हम इस वायरस को हरा पाएं. लौकडाउन के चलते महिलाएं भी अपनी सौंदर्य समस्या को लेकर परेशान हैं कि घर में रहकर किस तरह वो अपनी फिटनेस और ब्यूटी का ख्याल रखें. अब बात करें लड़कियों की तो भले ही हर महीने फेशियल, क्लीनअप और वैक्स ना करवाएं लेकिन अपरलिप्स और आइब्रो  जरूर सेट करवाती हैं.

ऐसे में अगर आप भी अपनी आइब्रो और अपरलिफ्स की बढ़ती ग्रोथ को लेकर परेशान हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप घर में ही आसनी से इस प्रौब्लम से छुटकारा पा सकती हैं. जिससे आप सिर्फ अपने पति ही नहीं अपनी नजरों में भी हिट बनी रहेगी. भई सेल्फ केयर भी तो जरूरी है.

अगर आपके चेहरे पर बाल रहेंगे तो खूबसूरती वैसे ही फीकी पड़ जाएगी और जहां तक सवाल आइब्रो और होठों के उपर के बालों की है तो ये हर 15 दिन में इनकी ग्रोथ हो जाती है और ये दिखने में भी गंदे लगते हैं. हम यहां आपको अपरलिप्स के बाल हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे नेचुरल तरीके से ये हट जाएंगे. खासियत ये है कि इनके कोई साइड इफैक्ट नहीं होते और ये सारी चीजें आपके किचन में भी मौजूद रहती हैं.

1. दूध और हल्दी

पहले के समय में जब पार्लर नहीं हुआ करते थे तो इन्हीं तरीकों से महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारती थीं. आज पिर उसी जमाने के तरीकों के अपनाकर आप भी अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं , आपको करना ये है कि हल्दी को दूध में मिलाकर लेप तैयार करें और इसे अपने अपर लिप्स पर लगाएं फिर जब यह सूख जाए तो आधे घंटे बाद हाथों से धीरे-धीरे रगड़ते हुए छुड़ाएं और फिर सादे पानी से धो लें. कुछ दिनों बाद ही आपको फर्क नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- #lockdown: मलाइका अरोड़ा से जानें सेल्फ आइसोलेशन में 6 ब्यूटी फंडे

2. दही, बेसन और हल्दी

आपने कई बार दही और बेसन का नाम सुना हो और इसके स्किन बेनिफिट भी सुने होंगे. तो आपको बता दें कि यह अपरलिप्स के बालों के रिमूव करने का सबसे कारगर तरीका है. इसके लिए आपको सबसे पहले दही, बेसन और हल्दी का पेस्ट तैयार करना होगा और इसे अपने अपरलिफ्स पर अप्लाई करना होगा. हल्के हाथों से मसाज करें और 15-20 मिनट ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से इसे रगड़ कर छुड़ा दें फिर सादे ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ऐसा रोज या हफ्ते में 3-4 बार करें.

3. नींबू और चीनी का रस

नींबू नेचुरल ब्लीच का काम करता है. सबसे पहले नींबू का रस निकाल लें फिर चीनी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और उसे अपने होठों के उपर के बालों पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. इससे भी आपके अपरलिप्स के बाल हट जाएंगे.

4. अंडे की मदद से

सबसे पहले अंडे को फोड़कर उसके पीले भाग को अलग कर दें. अब सफेद वाले भाग में कार्न फ्लोर और चीनी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें, इससे एक चिपचिपा लेप तैयार होगे जिसे अपरलिफ्स पर लगाएं. इस 30 मिनट के लिए सूखने दें फिर कपड़े या वैक्सिंग स्ट्रिप की मदद से खींच दें. ऐसा सप्ताह में एक बार करें.

ये भी पढ़ें- #lockdown: जब सताए पार्लर की टेंशन, तो ट्राय करें ये 4 टिप्स

5. आइब्रो के लिए क्या करें

इसके लिए आपके पास फेस रेजर, इलेक्ट्रिक ब्यूटी ट्रिमर, कैंची या प्लकर होना चाहिए. आसानी से ब्रो के बाल निकल जाएं इसलिए नहाने के तुरंत बाद या गर्म पानी में डुबोएं तौलिए से दो मिनट तक ढकने के बाद शेप करें. सही शेप देने के लिए आइब्रो ब्रश की मदद से बालों को उनकी ग्रोथ की दिशा में सेट करें. लंबे बाल दिखने पर कैंची की मदद से उन्हें काट लें और बालों को उनकी ग्रोथ की दिशा में ही प्लक करें. अगर आप रेजर का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले आइब्रो पेसिंल से शेप बना लें. आखिर में उस जगह पर आइस या एलोवेरा जेल लगाएं. अगर आफको आइब्रो के बाल पहले बिगड़े हुए हैं तो ज्यादा छेड़ें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें