मेरे अपर लिप पर बाल हैं, मैं इन बालों को कैसे रिमूव करूं?

सवाल

मेरे अपर लिप पर एमदम से बहुत सारे बाल आ गए हैं जिस की वजह से मुझे बहुत शर्म आती है. मैं इन्हें कैसे रिमूव करूं?

जवाब

अपर लिप के बाल हटाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं. थ्रैडिंग या वैक्सिंग भी की जा सकती है. थ्रैडिंग में बहुत पेन होती है और धीरेधीरे बाल डार्क और थिक भी होने शुरू हो जाते हैं. वैक्सिंग से बाल सौफ्ट तो हो जाते हैं मगर स्किन के बारबार खींचने से रिंकल्स पड़ने शुरू हो जाते हैं. इसलिए इन बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए पल्स लाइट या लेजर सब से अच्छा समाधान है.

पल्स लाइट करने में फ्लैश लाइट की जाती है जिस में 2 मिनट लगते हैं. इस तरह से 5-6 सीटिंग में बाल हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं या यों कहें इतने कम और हलके व सौफ्ट हो जाते हैं कि दिखते भी नहीं. अगर हलके हैं

तो ब्लीच किए जा सकते हैं. यह इलाज बिलकुल सेफ है और पेनलैस भी है. 6 महीने के अंदर आप इन बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेती हैं.

आप किसी क्लीनिक में जाएं. वहां किसी डाक्टर से बात करें. वह चैक कर के बताएंगे कि आप की प्रौब्लम हारमोनल तो नहीं है. अगर हारमोनल इंबैलेंस है तो उस केलिए कोई दवा भी जरूर दी जाएगी. मगर ध्यान रखें कि जहां भी जाएं वहां हाइजीन का खास खयाल रखा जाता हो.

समस्याओं के समाधान

ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की फाउंडर डाइरैक्टर डा. भारती तनेजा द्वारा 

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभाई-8, रानी  झांसी मार्गनई दिल्ली-110055.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें