Beauty Tips: हर स्किन प्रौब्लम को दूर करने के लिए ट्राय करें उड़द दाल के ये 4 फेस पैक

अगर कोई एक चीज है जिसकी हर कोई इच्छा करता है, तो वह है साफ, मुंहासे रहित और चमकती स्किन. हम सभी ग्लोइंग और निखरी स्किन चाहते हैं. लेकिन हम चाह के भी अपनी  स्किन का उतना खयाल नहीं रख पाते. इसके लिए सबकी अपनी-अपनी वजहें हो सकती हैं…

हममे से अधिकतर लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने में विश्वास करते है.ब्यूटी ट्रीटमेंट के नाम पर हम खूब पैसा भी लगा देते हैं, लेकिन कुछ समय बात स्किन का वही हाल होता है. लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऐसे kitchen ingredient के बारे में जो हर घर में मिलता है और आपकी स्किन को दे सकता है नया ग्लो…

हम बात कर रहें उड़द की दाल की. जी हां,. उड़द की दाल आपकी स्किन के लिए कई कमाल कर सकती है. यह आपकी स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का हल निकाल सकती है और स्किन को चमकदार, मुलायम और कोमल बनाती  है.

आइये जानते है की  ये हमारी स्किन से जुड़ी किन समस्याओं से निजात दिलाती है,और इसका उपयोग कैसे किया जाता है?

(a) मुहांसों को दूर करने के लिए-

उड़द दाल एक प्राकृतिक एंटिसेप्टिक है. जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा पाने में मदद करते हैं.यह स्किन से एक्स्ट्रा oil भी दूर करता है और पोर्स को साफ करता है.

आइये जानते है मुहांसों को दूर करने के लिए उरद की दाल का फेस पैक कैसे बनाये-

ये भी पढ़ें- 7 ब्यूटी हैक्स : सुबह समय बचाने में करें मदद

हमें चाहिए –

आधा कप उड़द की दाल

गुलाब जल-2 चम्मच

ग्लिसरीन-2  चम्मच

बादाम का तेल-2 चम्मच

बनाने का तरीका-

1-आधा कप उड़द की दाल को पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.

2-अब इस पेस्ट में 2-2 चम्मच गुलाबजल और ग्लिसरीन मिला कर तैयार करें. अब इसमें दो चम्मच बादाम का तेल मिलाएं.

3-इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. फिर  ठंडे पानी से धो लें.

4-बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में ये 3 से 4 बार लगायें.

(b) tanning और सनबर्न को ठीक करे-

उड़द की दाल में जीवाणुरोधी गुण होते हैं और यह टैन से छुटकारा पाने और एक ही समय में स्किन को फिर से बनाने में मदद करता है.उड़द की दाल में कूलिंग इफेक्ट भी होते हैं जो सनबर्न को ठीक करने में मददगार हैं.

आइये जानते है tanning और सनबर्न को ठीक करने के लिए उरद की दाल का फेस पैक कैसे बनाये-

हमें चाहिए

उड़द दाल -1/4 कप

दही-2 चम्मच

बनाने का तरीका-

1 -एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.

2-अब इसमें तीन चम्मच दही मिलाकर पेस्ट को तैयार करें.

3-इस पेस्ट को अपने चेहरे और उन हिस्सों पर लगाएं जहां सनबर्न या टैनिंग हो .

4-करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से धो लें.

5-बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 3 से 4 बार इस पैक का इस्तेमाल करें .

(c) चेहरे के अनचाहे बालों को हटाये-

उड़द की दाल के फेस पैक से चेहरे के अनचाहे बालों को भी हटाया जा सकता है .

आइये जानते है चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने  के लिए उरद की दाल का फेस पैक कैसे बनाये-

ये  भी पढ़ें- चुकंदर के ये टिप्स देंगे स्किन प्रौब्लम से छुटकारा

हमें चाहिए-

उड़द दाल -1/4 कप

संतरे का रस -2 चम्मच

चन्दन पाउडर-2 चम्मच

गुलाब जल या दूध -2 चम्मच

बनाने का तरीका

1–एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.

2-अब इसमें 2 चम्मच संतरे का रस और 2 चम्मच चन्दन पाउडर मिलकर पेस्ट तैयार कर लें.इस पेस्ट में आप गुलाब जल या दूध भी मिक्स कर सकते है.

3-अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें.10 मिनट बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें.

(d) दाग धब्बे दूर करने के लिए-

उड़द की दल चेहरे पर उभर आए दाग धब्बों को दूर करने में भी मददगार है.

आइये जानते है दाग धब्बे दूर करने के लिए उरद की दाल का फेस पैक कैसे बनाये-

हमें चाहिए-

1/4 कप- उड़द की दाल

1/2 चम्मच -चावल पाउडर

1 चम्मच- नींबू का रस

बनाने का तरीका-

1-एक चौथाई कप उड़द की दाल पूरी रात के लिए पानी में रख दें. सुबह इसका पेस्ट बना लें.

2-अब इसमें 1/2 चम्मच चावल पाउडर डालें और मिलाकर पेस्ट को तैयार करें.

3-अब इसमें 1 चम्मच  नींबू का रस डालें.

4-इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें