टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद नई ड्रेस पहने और चर्चा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. उर्फी जावेद अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती है. उनके फैशन की फैंस जहां तारीफ करते हैं, वहीं सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स उनकी जमकर क्लास लगाते हैं. इसी बीच उर्फी जावेद की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिनको देखकर एक बार फिर लोग हैरान हैं. उर्फी जावेद की लेटेस्ट पिक्चर्स में उनकी ड्रेस को देखकर कुछ लोग उनकी क्रिएटीविटी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. देखें उर्फी जावेद की नई तस्वीरें
उर्फी जावेद हर बार अपने फैशन से सभी को चौका देती है.हमेशा लगता है की उर्फी जावेद अगली बार किस चीज से ड्रेस बनाएगे तभी वह ऐसा कुछ कर गुजरती है जो भी उन्हे देखते है उन्हे देखते ही रह जाते है. भले ही उन्हे ट्रोल खूब किया जाता हो लेकिन आज के वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सेलिब्रेटी भी है. शनिवार को उर्फी जावेद एक बार फिर से पपराजी के सामने आई. उर्फी जावेद ने कुछ ऐसी ड्रेस पहनी की उनका यह वीडियो वाइरल हो गया.
View this post on Instagram
ब्लैक आउटफिट ने उर्फी जावेद ने दिया पोज़
उर्फी जावेद ने कोननुमा ब्लैक ब्रालेट पहना जिसपर गोल्डन वर्क किया गया है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट मैच किया. उन्होंने गोल्डन कलर की हाई हीलस पहनी हुई है और बालों को जुड़ा बनाया. उर्फी जावेद अपनी गाड़ी से उतरी और पोज देती है. उनके इस आउटफिट को लेकर उन्हे ट्रोल भी खूब किया गया.
View this post on Instagram
तन ढकने के लिए कोट लेकर पहुंचीं लड़की
इस वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होकर पोज दे रही हैं और पैपराजी लगातार एक्ट्रेस की फोटोज क्लिक कर रहे हैं. तभी उर्फी के खुले बदन को देखकर एक महिला हाथ में जैकेट पकड़े उर्फी को कोट पहनाने की कोशिश करने आईं. ये लड़की जैसे ही उर्फी के पास आई तो उर्फी ने लड़की का हाथ रोका. इसके बाद गुस्से से लड़की को घूरने लगीं. उर्फी का गुस्से से तिलमिलाता चेहरा देखकर ये लड़की पीछे हट गई. इसके बाद उर्फी रेस्टोरेंट के अंदर चली गई. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी को कोट पहनाने वाली ये लड़की कोई और नहीं उर्फी की स्टॉफ मेंबर है.
Urfi Javed का वर्कफ्रंट
उर्फी जावेद (Urfi Javed Tv Shows) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी ने साल 2016 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बड़े भैया की दुल्हनिया उर्फी का पहली टीवी शो था. इसके बाद उर्फी जावेद (Urfi Javed Bigg Boss OTT) बिग बॉस ओटीटी में भी दिखाई दी थीं .