Women’s Day 2023: सिंगल मदर की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं ये 5 टीवी एक्ट्रेस

महिलाओं को सलाम करने का कोई खास दिन नही होता. लेकिन 8 मार्च यानी आज के दिन पूरी दुनिया एक साथ मिलकर महिलाओं का सम्मान करती है. इसी खास मौके पर आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने हससफर के बिना अपने बच्चों की जिम्मेदारियां संभालीं. आइए आपको बताते हैं कौन है वो सिंगल मदर्स हसीनाएं…

1. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

2 बार शादी कर चुकी श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं. दूसरे पति से अलग होने के बाद अब श्वेता तिवारी सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी पलक चिवारी और बेटे का ख्याल रख रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाएं किसी भी चीज में मन लगाएं तो वह काम कर सकते हैं, जिसमें कोई साथ दे या ना दे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

2. नीना गुप्ता (Neena Gupta)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

फिल्म ‘बधाई हो’ जैसी एक से एक फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी इंडस्ट्री सिंगल मदर्स में से एक हैं. पौपुलर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को डेट करने वाली नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता है. हालांकि नीना और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की कभी शादी नही हुई. लेकिन उन्होंने मसाबा की पूरी जिम्मेदारी उठाई, जिसके कारण आज मसाबा एक नामी फैशन डिजाइनर हैं.

3. उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by URVASHI (@urvashidholakia)

कसौटी जिंदगी के सीरियल में कोमोलिका से देश के घर घर में जगह बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया भी एक सिंगल मदर हैं. 16 साल की उम्र में उर्वशी ने शादी की थी, जिसके कुछ समय बाद ही उर्वशी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था औऱ अब वह अपने बच्चों के साथ अक्सर मस्ती करते हुए नजर आती हैं.

4. दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

बिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस दलजीत कौर एक्टर शालीन भनोट से शादी कर चुकी हैं. हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है. वहीं तलाक के बाद दलजीत कौर को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ गया था. बावजूद इसके दलजीत कौर ने हार नहीं मानी और अपने बेटे का सिंगल मदर बनकर ख्याल रखा. जल्दी ही वो दूसरी शादी करने जा रही हैं.

5. जूही परमार (Juhi Parmar)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

सीरियल कुमकुम से फैंस के दिल में जगह बनाने वाली जूही परमार अपने पति औऱ एक्टर सचिन श्रॉफ को तलाक दे चुकी हैं, जिसके बाद से वह अपनी बेटी समायरा को खुद ही पाल रही हैं. इसी के साथ उन्होंने अब अपनी जिंदगी में नया कदम भी उठाते हुए बेटी को संभालने के साथ हमारी वाली गुड न्यूज सीरियल में भी काम करती नजर आ रही हैं.

Mother’s Day Special: 42 की उम्र में भी कम नही हुआ ‘पुरानी कोमोलिका’ का जलवा

दो बच्चों की मां होने के साथ-साथ 41 साल की उर्वशी किसी भी एक्ट्रेस से फैशन के मामले में पीछे नहीं हैं. 24 साल के जुड़वा बच्चों की मां उर्वशी पार्टी हो या कोई शादी उर्वशी का हर जगह परफेक्ट लुक में नजर आती हैं, जिसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम पेज को देखकर लगाया जा सकता है. आज हम उर्वशी के इंडियन और वेस्टर्न के कम्फरटेबल फैशन के बारे में बताएंगे.

1. सिंपल फिशकट जींस के साथ वाइट का कौम्बिनेशन है बेस्ट

आजकल फिशकट जींस लोगों के बीच बहुत पौपुलर है. उर्वशी भी इस फैशन का इस्तेमाल करने में पीछे नही हैं. हाल ही में उर्वशी फिशकट जींस के साथ सिंपल वाइट फ्रिल टौप का कौम्बिनेशन ट्राय करती नजर आईं. आप चाहे तो अपने कम्फर्ट के लिए इस लुक के साथ शूज का पेयर ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’: 44 की उम्र में भी इतनी स्टाइलिश हैं रवीना टंडन

2. फ्लोरल प्रिंट का कौम्बिनेशन है परफेक्ट

आजकल फ्लोरल प्रिंट की डिमांड हर मार्केट में है. फ्लोरल प्रिंट की खास बात यह है कि ये हर ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच करता है. उर्वशी ने भी फ्लोरल प्रिंट के वाइट पैटर्न को पिंक प्लाजो के साथ मैच किया. जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

3. उर्वशी का लहंगा है परफेक्ट

अगर आप भी लहंगे के पैटर्न का कुछ नया डिजाइन ट्राय करने की सोच रही हैं तो उर्वशी  की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औपशन है. सिंपल ग्रीन कलर के साथ नेट की चुन्नी आपको सिंपल के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देगी.

4. उर्वशी का लाइट कलर का शाइनिंग शरारा है परफेक्ट

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो उर्वशी का ये शरारा औप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा. सिंपल ब्लू कलर के कुर्ते के साथ शरारा आप के लिए अच्छा औपशन है. ये लुक आपको एलीगेंट के साथ-साथ स्टाइलिश भी बनाएगा. आप चाहें तो ये किसी शादी या फैमिली गैदरिंग में ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- स्टाइल के मामले किसी से कम नहीं टेनिस की ये 8 हसीनाएं

बता दें, एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया स्टार प्लस में आने वाले कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका के रोल में फेमस हुई थीं, जिसके बाद वह कईं सीरियल्स में नजर आईं. वहीं उर्वशी ढोलकिया सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस’ के एक सीजन में विनर का खिताब हासिल कर चुकीं हैं.

खास दोस्त अनिता हसनंदानी के लिए एकता कपूर ने रखी बेबी शॉवर पार्टी, Photos Viral

सीरियल ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) जल्दी ही मम्मी बनने वाली हैं, जिसके चलते वह बेहद खुश हैं. वहीं फैंस भी उनके बेबी होने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अनिता हसनंदानी की गोदभराई के फंक्शन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, अनीता की गोदभराई की रस्म उनकी खास दोस्त और टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने होस्ट की थी. वहीं इस फंक्शन में कई टीवी सितारे नजर आएं, जिसके फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं अनीता हसनंदानी के बेबी शावर की खास फोटोज…

बेबी शॉवर पार्टी के लिए यूं पहुचीं अनीता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

होने वाले मम्मी-पापा यानी अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) अपनी करीबी दोस्त एकता कपूर के घऱ पर पहुंचे थे, जिसकी फोटो खुद अनीता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों विराट की इस बात को मानने से सई ने किया इनकार

पार्टी में पहुंचे खास दोस्त

एकता कपूर की दोस्त अनिता हसनंदानी के लिए होस्ट की गई पार्टी में जिगरी दोस्त उर्वशी ढोलकिया समेत कई सितारे पहुंचे, जिनमें उनके नागिन 3 में कोस्टार रह चुके पर्ल वी पुरी,  ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्टर करण पटेल भी अपनी पत्नी अंकिता भार्गव के साथ नजर आए. वहीं रुही यानी अदिति भाटिया भी शिरकत करती दिखीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

इन स्टार्स का भी दिखा जलवा

एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा और सनाया ईरानी भी अनीता के बेबी शॉवर पार्टी में पहुंची थी. वहीं एकता कपूर की पार्टी में कैजुअल अंदाज में करिश्मा तन्ना भी नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

बता दें, अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) अपनी शादी के सात साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं, जिसकी खुशखबरी दोनों ने सोशलमीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- शादी के 2 महीने बाद ही मां बनने वाली हैं नेहा कक्कड़, वायरल हुई फोटो

‘नच बलिए 9’ में एक बार फिर दिखेगा ‘कोमोलिका’ का रौद्र रूप, पढ़ें पूरी खबर

स्टार प्लस के पौपुलर रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री फैंस के लिए नए ट्विस्ट लाने वाली हैं. शो में 4 वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी, जिसमें खास बात ये है कि शो से बाहर हुई पौपुलर एक्स जोड़ियां उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा विशाल आदित्य सिंह भी मधुरिमा तुली शो का हिस्सा बनते नजर आएंगे.

उर्वशी के डांस के साथ तेवर आएंगे नजर

उर्वशी ढोलकिया के यह तेवर उनके डांस की बजाय उनकी बातों में नजर आने वाले हैं. हाल ही में शेयर किए गए ‘नच बलिए 9’ का प्रोमो उर्वशी का नया लुक लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.

शो के प्रोमो में नाराज दिखीं उर्वशी

‘नच बलिए 9’ के प्रोमो में उर्वशी ढोलकिया – अनुज सचदेवा और विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली की जोड़ी शानदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बातों के दौरान यह बात साफ दिख रहा है कि, उर्वशी पहले हो चुके एलीमिनेशन की वजह से अभी भी नाराज है.

ये भी पढ़ें-‘ये रिश्ता’ में ‘नायरा’ कराएगी ‘अखिलेश- लीजा’ की शादी तो भड़क जाएगी ‘सुरेखा’

शो के जज भी नजर आए उर्वशी से नाराज

उर्वशी के बयानबाजी की कारण जजेस भी उनसे खफा खफा नजर आए. तभी तो प्रोमो में रवीना टंडन उर्वशी ढोलकिया से कहती नजर आ रही है कि, आपको हमने दोबारा मौका दिया है. ऐसे में बाहर जाकर आपको कुछ भी बोलने का हक नहीं है.

शो के मेकर्स पर बरस चुकीं है उर्वशी

शो से बाहर होने पर उर्वशी ने ‘नच बलिए शो 9’ शो के मेकर्स को बुरा भला सुनाया था, जिसके बाद वह कुछ दिन वेकेशन मनाने के लिए फ्रेंडस के साथ घूमती हुईं नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें- तेजी से वायरल हो रही है ऐश्वर्या राय बच्चन के बेबी शावर की फोटोज, आप भी देखें

खैर प्रोमो को देखकर साफ पता चल रहा है कि आने वाले दिनों में शो में डांस के साथ ड्रामे के भी जबरदस्त डोज मिलने वाला है. अब देखना होगा कि शो में वापसी के बाद उर्वशी किस तरह शो से फैंस को एंटरटेन करती हुईं नजर आती हैं.

Nach Baliye 9: एलिमिनेट होने के बाद वेकेशन पर निकलीं पुरानी ‘कोमोलिका’

स्टार प्लस के पौपुलर रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में एक्स बौयफ्रेंड संग डांस करते हुए नजर आने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया हाल ही में शो से बाहर हो गई हैं, जिसके चलते उर्वशी ने मेकर्स पर गुस्सा निकाला था. वहीं अब गुस्सा शांत होने के बाद मुंबई से दूर उर्वशी छुट्टियां मनाने निकल गई हैं. हाल ही में उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिनमें वह दोस्तों संग मस्ती करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके वेकेशन की खास फोटोज…

वेकेशन पर कुछ यूं नजर आईं उर्वशी

शो से बाहर होने के बाद उर्वशी इस समय मुंबई से दूर अपने रोड़ ट्रिप वेकेशन को इंजौय कर रही हैं. अगर आपको लग रहा है कि, उर्वशी ढोलकिया के हौलीडेज में उनके एक्स अनुज सचदेवा भी है तो आप गलत सोच रहे हैं. बल्कि उर्वशी के साथ तो उनकी सहेलियां साथ घूमने निकली हैं.

ये भी पढ़ें- 39वें बर्थडे पर कुछ यूं नजर आई नेहा धूपिया, पति संग ऐसे किया सेलिब्रेट

दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखीं उर्वशी

urvashi

‘नच बलिए’ के मेकर्स पर आए गुस्से के बाद अब उर्वशी का मूड ठीक हो चुका है, ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में वह दोस्तों के साथ धमाल मचाती नजर आ रही हैं.

फोटोज खिंचवाती दिखीं उर्वशी

फोटोज में उर्वशी ढोलकिया अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं उर्वशी ढोलकिया की मस्ती करते वक्त की इन फोटोज को देखकर पता चल रहा है कि, उनको अपने दोस्तों के साथ कितना मजा आ रहा है.

समंदर की लहरों का मजा लेने पहुंची उर्वशी

 

View this post on Instagram

 

Embracing nature with open arms and a broad smile (swipe left) ♥️? . . #MuchNeededBreak #NatureLove #NatureLovers #Outing

A post shared by Urvashi Dholakia (@urvashidholakia9) on

इतना ही नहीं उर्वशी ढोलकिया ने लोनावला में समंदर की लहरों का भी पूरा मजा लिया. बोट राइडिंग के दौरान उर्वशी ढोलकिया की निगाहें इन खूबसूरत नजारों से हट नहीं रही थी.

ये भी पढ़ें- इस टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की बेटी की फोटो, फैंस से बोलीं- नाम बताओ

बता दें, उर्वशी ढोलकिया को ‘नच बलिए 9’ शो से इतनी जल्दी बाहर होने का अंदाजा नहीं था, जिसके कारण वह शो के मेकर्स पर जमकर बरसीं थीं. साथ ही सबके सामने खूब-खरी खोटी भी सुनाई.

‘नच बलिए 9’ के सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, फिर इस बात की मांगी माफी

स्टार प्लस के डांसिंग शो ‘नच बलिए’ में खूब मस्ती होती रहती है. लेकिन हाल ही में शो में इमोशनल माहौल बन गया. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि लास्ट एपिसोड में उर्वशी ढोलकिया-अनुज और मधुरिमा तुली-विशाल की जोड़ी में कड़ी टक्कर थी. शो में से एक जोड़ी को बाहर होना था. रिजल्ट सुनाने से पहले शो के दोनों जज अहमद और रवीना बैक स्टेज गए. बैक स्टेज जाकर रवीना और अहमद ने दोनो जोड़ी की परफोर्मेंस को फिर से देखा. फिर जब रिज़ल्ट सुनाने का समय आया तो रवीना इमोशनल हो गईं.

जज ने मधुरिमा-विशाल की जोड़ी को 93.5% दिए, वहीं उर्वशी-अनुज को 92.5% नंबर दिए. रिज़ल्ट सुनते ही सभी इमोशनल हो गए और रवीना तो रोने लगीं. रवीना ने पहले तो माफ़ी मांगी और फिर कहा, हमारे लिए ये फैसला लेना बहुत मुश्किल था. आप सब परिवार की तरह हो गए हैं. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट उनसे मिलने आए और सभी ने उन्हें विदा किया.

बाहर होने के बाद शो पर भड़कीं उर्वशी…

शो से बाहर होने के बाद उर्वशी में शो के फोर्मेट पर सवाल उठाए हैं. उर्वशी ने कहा, मैंने इस शो में अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आकर चीज़ें की हैं. शो का फोर्मेट सही नहीं है. वोटिंग सिस्टम क्लीयर नहीं है. यहां कई कपल को लेकर पक्षपात होता है. उर्वशी ने आगे कहा, बात अगर फैन फोलोइंग की है तो मैं नहीं मान सकती कि 35 साल के करियर में मेरी इतनी कम फैन फोलोइंग है. ऐसा पहली बार नहीं है कि मैंने कोई रिएलिटी शो किया है, लेकिन ऐसा भेदभाव मैंने पहली बार देखा है.

ये भी पढ़ें- आखिर ‘बाहुबली’ क्यों नहीं करना चाहते शादी, जानें यहां

शो से बाहर होने के बाद उर्वशी ने एक्स बौयफ्रेंड के लिए लिखा ये मैसेज

शो से बाहर होने के बाद उर्वशी ने अनुज के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में उर्वशी ने अनुज के चेहरे को अपनी उंगली से पकड़ा है. फोटो में दोनों के बीच बेहद प्यारी बोन्डिंग नजर आ रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, कभी मैं कहूं…कभी तुम कहो.

इसके बाद उर्वशी ने अनुज के साथ अपनी परफोक्मेंस की फोटो भी शेयर की और लिखा, आज शाम अपने एसी औन कर दें क्योंकि आपको एक सिजलिंग हौट परफोर्मेंस देखने को मिलने वाली है. ये परफोर्मेंस भले ही लास्ट हो, लेकिन ये हमेशा मेरी यादों में रहेगी.

ये भी पढ़ें- रियलिटी पर आधारित फिल्में कर रहें हैं आजकल अक्षय कुमार….

Nach baliye 9: एक्स बौयफ्रेंड के साथ डांस करती नजर आएंगी एक्ट्रेस उर्वशी, दिया ये बयान

बिग बौस सीजन 6 की विनर रह चुकी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया जल्द ही स्टार प्लस के रियलिटी शो नच बलिए के नौंवे सीजन में नजर आएंगी, जिसमें वे एक्स-बौयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ परफौर्म करती दिखेंगी. नच बलिए 9 के निर्माताओं ने इस बार शो में एक्स-कपल्स को लाने का फैसला किया है, जिसके कारण उर्वशी ने अनुज से हाथ मिलाया है. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने एक्स के साथ एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं उर्वशी ने अपने एक्स बौयफ्रेंड के बारे में क्या कहा…

मीडिया से कहा ये…

शो में हिस्सा लेने से पहले उर्वशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस शो के माध्यम से अपने रिश्ते को कोई दूसरा मौका देने का नहीं सोच रही हैं. ‘एक बार जब किस्सा खत्म हो गया है तो उसे बार-बार दोहराने का कोई फायदा नहीं है. क्यों न हम एक नया रिश्ता शुरू करें और एक नया रिश्ता बनाएं. मुझे ऐसा लगता है कि जो दो लोग रिश्ते में रह चुके हैं वो अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं. इसमें कोई बुराई नहीं है. जिंदगी में आगे बढ़ते रहना जरूरी होता है.’

ये भी पढ़ें- ‘झूठा कहीं का’ फिल्म रिव्यू: सतही दर्जे की फिल्म

मैं जिंदगी में बढ़ चुकी हूं आगे- उर्वशी

उर्वशी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, ‘मैं 20 साल की नहीं हूं, इसलिए मैं जिंदगी के बारे में अलग थोड़ा अलग सोचती हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मैच्योर लोग पुराने झगड़े याद नहीं रखते हैं. कभी-कभी आपको जिंदगी में आगे बढ़ना पड़ता है और इसी में खुशी मिलती है. मैंने अपनी जिंदगी में यही किया है. मैं अपने एक्स के साथ शो में आ रही हूं इसका मतलब यह कतई नहीं है कि मैं अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने जा रही हूं. लोगों को समझना चाहिए कि मैं जिंदगी के बारे में अलग तरह के विचार रखती हूं.’

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘दबंग 3’ का हिस्सा नही बनेंगी मलाइका, ये है वजह…

बता दें, नच बलिए 9 स्टार प्लस पर 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जिसमें इस बार एक्स का तड़का लगाते हुए कईं जोड़िया नजर आएंगी. वहीं कईं नए कपल लोगों का दिल जीतते हुए भी नजर आएंगे, जिनमें फैजल खान और अनीता हसनंदानी जैसे बड़े सितारे अपने पार्टनर के साथ जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें