Nach baliye 9: एक्स बौयफ्रेंड के साथ डांस करती नजर आएंगी एक्ट्रेस उर्वशी, दिया ये बयान

बिग बौस सीजन 6 की विनर रह चुकी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया जल्द ही स्टार प्लस के रियलिटी शो नच बलिए के नौंवे सीजन में नजर आएंगी, जिसमें वे एक्स-बौयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ परफौर्म करती दिखेंगी. नच बलिए 9 के निर्माताओं ने इस बार शो में एक्स-कपल्स को लाने का फैसला किया है, जिसके कारण उर्वशी ने अनुज से हाथ मिलाया है. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने एक्स के साथ एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं उर्वशी ने अपने एक्स बौयफ्रेंड के बारे में क्या कहा…

मीडिया से कहा ये…

शो में हिस्सा लेने से पहले उर्वशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस शो के माध्यम से अपने रिश्ते को कोई दूसरा मौका देने का नहीं सोच रही हैं. ‘एक बार जब किस्सा खत्म हो गया है तो उसे बार-बार दोहराने का कोई फायदा नहीं है. क्यों न हम एक नया रिश्ता शुरू करें और एक नया रिश्ता बनाएं. मुझे ऐसा लगता है कि जो दो लोग रिश्ते में रह चुके हैं वो अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं. इसमें कोई बुराई नहीं है. जिंदगी में आगे बढ़ते रहना जरूरी होता है.’

ये भी पढ़ें- ‘झूठा कहीं का’ फिल्म रिव्यू: सतही दर्जे की फिल्म

मैं जिंदगी में बढ़ चुकी हूं आगे- उर्वशी

उर्वशी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, ‘मैं 20 साल की नहीं हूं, इसलिए मैं जिंदगी के बारे में अलग थोड़ा अलग सोचती हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मैच्योर लोग पुराने झगड़े याद नहीं रखते हैं. कभी-कभी आपको जिंदगी में आगे बढ़ना पड़ता है और इसी में खुशी मिलती है. मैंने अपनी जिंदगी में यही किया है. मैं अपने एक्स के साथ शो में आ रही हूं इसका मतलब यह कतई नहीं है कि मैं अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने जा रही हूं. लोगों को समझना चाहिए कि मैं जिंदगी के बारे में अलग तरह के विचार रखती हूं.’

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘दबंग 3’ का हिस्सा नही बनेंगी मलाइका, ये है वजह…

बता दें, नच बलिए 9 स्टार प्लस पर 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जिसमें इस बार एक्स का तड़का लगाते हुए कईं जोड़िया नजर आएंगी. वहीं कईं नए कपल लोगों का दिल जीतते हुए भी नजर आएंगे, जिनमें फैजल खान और अनीता हसनंदानी जैसे बड़े सितारे अपने पार्टनर के साथ जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें