स्टार प्लस के पौपुलर रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में एक्स बौयफ्रेंड संग डांस करते हुए नजर आने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया हाल ही में शो से बाहर हो गई हैं, जिसके चलते उर्वशी ने मेकर्स पर गुस्सा निकाला था. वहीं अब गुस्सा शांत होने के बाद मुंबई से दूर उर्वशी छुट्टियां मनाने निकल गई हैं. हाल ही में उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिनमें वह दोस्तों संग मस्ती करती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके वेकेशन की खास फोटोज…
वेकेशन पर कुछ यूं नजर आईं उर्वशी
शो से बाहर होने के बाद उर्वशी इस समय मुंबई से दूर अपने रोड़ ट्रिप वेकेशन को इंजौय कर रही हैं. अगर आपको लग रहा है कि, उर्वशी ढोलकिया के हौलीडेज में उनके एक्स अनुज सचदेवा भी है तो आप गलत सोच रहे हैं. बल्कि उर्वशी के साथ तो उनकी सहेलियां साथ घूमने निकली हैं.
ये भी पढ़ें- 39वें बर्थडे पर कुछ यूं नजर आई नेहा धूपिया, पति संग ऐसे किया सेलिब्रेट
दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखीं उर्वशी
‘नच बलिए’ के मेकर्स पर आए गुस्से के बाद अब उर्वशी का मूड ठीक हो चुका है, ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में वह दोस्तों के साथ धमाल मचाती नजर आ रही हैं.
फोटोज खिंचवाती दिखीं उर्वशी
फोटोज में उर्वशी ढोलकिया अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं उर्वशी ढोलकिया की मस्ती करते वक्त की इन फोटोज को देखकर पता चल रहा है कि, उनको अपने दोस्तों के साथ कितना मजा आ रहा है.
समंदर की लहरों का मजा लेने पहुंची उर्वशी
इतना ही नहीं उर्वशी ढोलकिया ने लोनावला में समंदर की लहरों का भी पूरा मजा लिया. बोट राइडिंग के दौरान उर्वशी ढोलकिया की निगाहें इन खूबसूरत नजारों से हट नहीं रही थी.
ये भी पढ़ें- इस टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की बेटी की फोटो, फैंस से बोलीं- नाम बताओ
बता दें, उर्वशी ढोलकिया को ‘नच बलिए 9’ शो से इतनी जल्दी बाहर होने का अंदाजा नहीं था, जिसके कारण वह शो के मेकर्स पर जमकर बरसीं थीं. साथ ही सबके सामने खूब-खरी खोटी भी सुनाई.