‘नच बलिए 9’ में एक बार फिर दिखेगा ‘कोमोलिका’ का रौद्र रूप, पढ़ें पूरी खबर

स्टार प्लस के पौपुलर रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री फैंस के लिए नए ट्विस्ट लाने वाली हैं. शो में 4 वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी, जिसमें खास बात ये है कि शो से बाहर हुई पौपुलर एक्स जोड़ियां उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा विशाल आदित्य सिंह भी मधुरिमा तुली शो का हिस्सा बनते नजर आएंगे.

उर्वशी के डांस के साथ तेवर आएंगे नजर

उर्वशी ढोलकिया के यह तेवर उनके डांस की बजाय उनकी बातों में नजर आने वाले हैं. हाल ही में शेयर किए गए ‘नच बलिए 9’ का प्रोमो उर्वशी का नया लुक लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.

शो के प्रोमो में नाराज दिखीं उर्वशी

‘नच बलिए 9’ के प्रोमो में उर्वशी ढोलकिया – अनुज सचदेवा और विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली की जोड़ी शानदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बातों के दौरान यह बात साफ दिख रहा है कि, उर्वशी पहले हो चुके एलीमिनेशन की वजह से अभी भी नाराज है.

ये भी पढ़ें-‘ये रिश्ता’ में ‘नायरा’ कराएगी ‘अखिलेश- लीजा’ की शादी तो भड़क जाएगी ‘सुरेखा’

शो के जज भी नजर आए उर्वशी से नाराज

उर्वशी के बयानबाजी की कारण जजेस भी उनसे खफा खफा नजर आए. तभी तो प्रोमो में रवीना टंडन उर्वशी ढोलकिया से कहती नजर आ रही है कि, आपको हमने दोबारा मौका दिया है. ऐसे में बाहर जाकर आपको कुछ भी बोलने का हक नहीं है.

शो के मेकर्स पर बरस चुकीं है उर्वशी

शो से बाहर होने पर उर्वशी ने ‘नच बलिए शो 9’ शो के मेकर्स को बुरा भला सुनाया था, जिसके बाद वह कुछ दिन वेकेशन मनाने के लिए फ्रेंडस के साथ घूमती हुईं नजर आईं थीं.

ये भी पढ़ें- तेजी से वायरल हो रही है ऐश्वर्या राय बच्चन के बेबी शावर की फोटोज, आप भी देखें

खैर प्रोमो को देखकर साफ पता चल रहा है कि आने वाले दिनों में शो में डांस के साथ ड्रामे के भी जबरदस्त डोज मिलने वाला है. अब देखना होगा कि शो में वापसी के बाद उर्वशी किस तरह शो से फैंस को एंटरटेन करती हुईं नजर आती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें