मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe) का सपना हर कोई देखता है, लेकिन देश के लिए यह सम्मान जीतना बेहद गौरव की बात है. वहीं इसी गौरव और सम्मान को 21 साल बाद हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) भारत को दिलाया है. दरअसल, 21 साल बाद हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
हाल ही में 70th Miss Universe 2021 के रिजल्ट की घोषणा की गई, जिसमें भारत का नेतृत्व करने वाली हरनाज संधू ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस दिया मिर्जा भी नजर आईं. तो दूसरी तरफ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ब्यूटी कॉन्टेस्ट की जज की कुर्सी संभालते दिखीं.
पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं हरनाज संधू एक मॉडल हैं. वहीं 70th Miss Universe 2021 का खिताब जीतते ही हरनाज संधू इमोशनल होती हुई नजर आईं. वहीं जीत की बात की जाए तो प्रतियोगियों से पूछे गए आखिरी सवाल ने जीत हरनाज के नाम करवाई. दरअसल, फाइनल राउंड में टॉप तीन प्रतियोगियों से पूछा गया कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देना चाहती हैं, जिसके जवाब में हरनाज संधू ने कहा, आपको मानना होगा कि आप सबसे अलग हैं. ये खूबी ही आपको सबसे खूबसूरत बनाती है. आपको आगे बढ़कर बोलना होगा क्योंकि अपनी जिंदगी के लीडर आप खुद ही हैं.
बता दें, टौप 3 में हरनाज संधू के साथ साउथ अफ्रीका और पराग्वे की हसीनाएं थीं. वहीं इन हसीनाओं को हराकर हरनाज ने ये जीत हासिल की है. इसके अलावा बात करें आखिरी मिस यूनिवर्स की तो साल 1994 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता के बाद हरनाज संधू ने ये सम्मान हासिल किया है.
बौलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने फिटनेस और फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं हाल ही में शेयर किया गया उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) वेडिंग लुक सोशलमीडिया पर छा गया है. दरअसल, बौलीवड के मशहूर एक्टर मनोज कुमार की पोती मुस्कान गोस्वामी की शादी में उर्वशी का ट्रैडिशनल लुक देखने को मिला. वहीं इस लुक से ज्यादा इस साड़ी की कीमत ने फैंस को चौंका दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
मुस्कान गोस्वामी के प्रीवेडिंग फंक्शन में उर्वशी ने गुजराती पटोला साड़ी कैरी की थी, जिसके साथ गोल्ड ज्वैलरी कैरी की थी. वहीं खबरों की मानें तो उनका लुक पूरे 58 लाख रुपये का था, जिसे सुनकर फैंस के होश उड़ गए हैं.
उर्वशी रौतेला के स्टाइलिस्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘उर्वशी की पटोला साड़ी को बनने में 6 महीने का वक्त लगा, जिसमें 70 से ज्यादा दिन सिल्क थ्रेड्स की कलरिंग और करीब 25 दिन बुनाई में लगे थे. करीब 12 लोगों ने दो साल से ज्यादा वक्त तक इस पर काम किया था. ‘
मेहंदी के अलावा शादी में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ग्रीन कलर का चुनाव किया, जिसके दुपट्टे पर लगाए गए गोटे में मल्टीकलर वर्क का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसके साथ कैरी की गई ज्वैलरी की बात करें तो इस लुक के साथ भी गोल्ड ज्वैलरी और कुंदन का मिक्स काम किया था, जो उनके लुक के साथ एकदम खूबसूरत लग रहा था. वहीं मेकअप तो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था.
रेटिंग – डेढ़ स्टार निर्माता : श्रेयांश महेंद्र धारीवाल निर्देशक : अजय लोहाण कलाकार – उर्वशी रौतेला, गौतम गुलाटी ,अर्चना पूरणसिंह , डेलनाज ईरानी , राजीव गुप्ता, बृजेंद्र काला, नताशा सूरी ,सुमित गुलाटी ,विक्की कलिप चेतावनी – 18 वर्ष से बड़ी उम्र वाले ही देखें ओटीटी प्लेटफॉर्म : जी 5
इन दिनों आधुनिकता और खुले पन के साथ मनोरंजन परोसने के नाम पर वेब सीरीज में बहुत कुछ ऐसा परोसा जा रहा है ,जो कि स्वस्थ मनोरंजन देने की बजाय महज घटिया कंटेंट पहुंचा रहा है.
कहानी:
शादी की उम्र में पहुंच चुकी भानुप्रिया अवस्थी ( उर्वशी रौतेला) काफी परेशान है .एक तरफ उनके पिता (राजीव गुप्ता ) उनकी मां को छोड़कर मधु (अर्चना पूरन सिंह ) के साथ डेटिंग कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ वह भी अपने कॉलेज की सहेलियों को देखते हुए इस बात को लेकर परेशान है कि वह अभी भी वर्जिन है. उसकी वर्जिनिटी को भंग करने वाला प्रेमी उसे अब तक नहीं मिला. एक दिन भानुप्रिया की सहेली रंकुल उसे बताती है कि राजीव प्रकाश बातचीत करते समय तोतलाता जरूर है, पर इंसान अच्छा है. भानुुप्रिया, राजीव प्रकाश से लाइब्रेरी में मिलती है. दोनों एक दूसरेे को ‘किस’ करें ,उससे पहले ही लाइब्रेरियन आकर राजीव को थप्पड़ जड़़ देती हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल भानुप्रिया के पिता के दोस्त हैं .वह उन्हें सलाह देते हैंं कि भानुप्रिया व राजीव की शादी करा दी जाए .पर भानुप्रिया अपने पिता से राजीव के साथ शादी के लिए मना कर देती है.
अब भानुप्रिया की मुलाकात शर्तिया ( गौतम गुलाटी) से होती है, जो कि अपने तीन दोस्तों के साथ शर्त जीतने के लिए भानुप्रिया के घर आकर उसे सस्ती शराब पिलाना चाहता है. पर ऐन वक्त पर राजीव, भानुप्रिया को ऐसा करने से बचा लेता है. इस बीच भानुप्रिया के पिता की कहानी चलती रहती है .इधर राजीव और शर्तिया दोनों भानुप्रिया के पीछे पड़े हैं.
भानुप्रिया की सहेली रकूल कपड़ों की तरह अपने प्रेमी बदलती हैं .इसी चक्कर में वह गर्भवती हो जाती है .अब रकूल , भानुप्रिया के साथ अपनी बहन सलोनी के पास गोवा जाती है .गाड़ी राजीव चलाते हैं. इनका पीछा करते हुए शर्तिया भी अपने दोस्तों के साथ गोवा पहुंचता है. पीछेे से भानुप्रिया की तलाश में उनके पिता वह मधु, पुलिस इंस्पेक्टर (बृजेंद्र काला )के साथ पहुंचते हैं. भानुप्रिया वापस मुंबई आ जाती है. एक ज्योतिषी बताता है कि भानुप्रिया की कुंडली में ‘वर्जिनिटी भंग’ का योग्य नहीं है. शर्तिया उसी ज्योतिषी को पैसा देता है और फिर भानुप्रिया व शर्तिया की शादी हो जाती है .लेकिन सुहागरात में बहुत कुछ अजीब घटता है .
वेब फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ को हास्य फिल्म का नाम दिया गया है ,मगर पूरी फिल्म देखने के बाद एक भी दृश्य में हंसी नहीं आती. घटिया पटकथा वाली इस फिल्म में उन्माद पैदा करने वाले व बेवकूफी वाले संवादाे और फ़ूहड़ व अश्लील दृश्यों की भरमार है .भारत सहित पूरे विश्व में रंगभेद के खिलाफ मुहीम चल रही है , मगर इसके एक संवाद में जिस तरह से मजाकिया अंदाज में क्रिकेटर विनोद कांबली के नाम का उपयोग किया गया है ,उससे लेखक व निर्देशक की घटिया दिमागी सोच ही उभर कर आती है . इतना ही नहीं तोतला यानी की अपंगता के शिकार राजीव के संदर्भ में कुछ संवाद भी अपमानजनक /आपत्तिजनक हैं .शर्तिया का किरदार निभाने वाले कलाकार गौतम गुलाटी के परिचय वाले दृश्य में जिस तरह से वह अपने दोस्तों के नाम झंडा व पुंगी वगैरह बताते हैं, वह इस बात की ओर इशारा करता है कि लेखक व निर्देशक की मानसिकता कितनी गिरी हुई है .इस वेब फिल्म को देखते समय कई बार भ्रम होता है कि हम ‘जी5 ‘ देख रहेे हैं अथवा ‘उल्लू एप ‘ देख रहे हैं . इस तरह की वेब फिल्में करते समय कलाकारों को भी सतर्क रहना चाहिए. फिल्म का क्लाइमैक्स तो और भी वाहियात है.
अभिनय:
भानुप्रिया के किरदार में वह कहीं से भी प्रभावित नहीं करती .एक दकियानूसी परिवार की लड़की के अंदर खुद की वर्जिनिटी को भंग करवाने की उन्मादी आतुरता को लेकर जो एक झिझक व कशमकश होनी चाहिए, वह नजर नहीं आती.इसके लिए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ ही लेखक व निर्देशक भी दोषी हैं. इस वेब फिल्म से उर्वशी राउतेला ने गेटअप आदि से खुद को सनी लियोनी बताने का असफल प्रयास किया है.
बृजेंद्र काला और अर्चना पूरन सिंह के हिस्से करने को कुछ आया ही नहीं. तो वहीं शर्तिया के किरदार को अभिनेता गौतम गुलाटी ने क्या सोचकर निभाया है, इस सवाल का जवाब नहीं मिलता. सिर्फ पैसे की चाहत ने उनसे यह वेब फिल्म करवायीी, ऐसा लगता है. इस फिल्म के क्लाइमेक्स में जिस तरह की फूहड़़ अश्लीलता करते हुए वह नजर आते हैं ,वह उनके निजी स्वभाव व सोच के विपरीत है. अन्य कलाकारों में रकूल के किरदार को निभानेे वाली अदाकारा को छोड़ हर कलाकार अपने अभिनय का असर छोड़ने में असफल रहा .
कोरोनावायरस के कहर के बीच कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं, जिनमें हाल ही में ससुराल सिमर का फेम एक्टर मनीष रायसिंघानी का नाम भी जुड़ गया है. वहीं अब ‘बिग बॉस 8’ (Bigg Boss 8) के विनर रह चुके एक्टर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और बौलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों शादी करते नजर आ रहे हैं, जिसके साथ गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) का एक कमेंट लोगों को हैरान कर रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या सच है गौतम गुलाटी की शादी…
शादी को लेकर फोटो की शेयर
गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने सोशलमीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) महरुन रंग के लहंगे में और गौतम गुलाटी क्रीम रंग की शेरवानी सूट में दिख रहे हैं. साथ ही इस फोटो के साथ कैप्शन शेयर करते हुए गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने लिखा कि, ‘शादी की मुबारक नहीं बोलोगे?’ , जिसके बाद फैंस उनकी शादी को लेकर हैरान हैं.
A post shared by 𝐆𝐚𝐮𝐭𝐚𝐦 𝐆𝐮𝐥𝐚𝐭𝐢 (@welcometogauthamcity) on
‘बिग बॉस 8’ विजेता गौतम गुलाटी की फोटो, दरअसल उनकी और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की अपकमिंग फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ के एक सीन की है. गौतम गुलाटी ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में ये भी लिखा है कि, ‘हमारी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. आशा करता हूं कि आप सभी को पसंद आएगी.’ गौतम गुलाटी और उर्वशी रौतेला स्टारर ये फिल्म कॉमेडी ड्रामा जॉनर की है. इस फिल्म में नए जमाने की कहानी दिखाई जाएगी.
बता दें, गौतम गुलाटी बिग बौस 8 में काफी पौपुलर हुए थे, जिसके बाद उन्हें बौलीवुड की कई फिल्मों के औफर आने लगे थे. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अक्सर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती के साथ अपने ग्लैमरस लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रहतीं हैं आये दिन उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहतें हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर फिर छाई हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से कुछ लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहीं हैं उर्वशी ने इस फोटो में लहंगा पहना हुआ है उर्वशी ने इस लहंगे वाली फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा हैं “सदा सौभाग्यवती भव:”
उर्वशी का अपनी फोटो में कैप्शन लिखने का कारण उनका डिजाइनर एम्ब्रोइडरी वाला स्लीवलेस ब्लाउज है. जिसमें “सदा सौभाग्यवती भव:” लिखा हुआ हैं. अपने इस नए वीडियो में उर्वशी फैशन शो में दुल्हन बन कर रैंप वाक करती नजर आ रही हैं.वीडियो में उर्वशी रौतेला का अंदाज और उनकी खूबसूरती देखने लायक है. उन्होंने ने रेड दुपट्टे के साथ ऑफ वाइट कलर का लहंगा पहना हुआ है, इसके साथ खुले बाल के साथ हैवी ज्वेलरी में उनका दिलकश और ग्लैमरस अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा हैं. उनके इस लुक को देख कर उनके एक फैन ने उनको लिखा, “ये कोरोना लुक हैं.” इससे पहले भी उर्वशी के बिकनी वाले लुक पर भी उनके फैंस ने कोरोना को लेकर कई कमैंट्स किए थे.
उर्वशी रौतेला के इस वीडियो में एक्सप्रेशन देने का खूबसूरत अंदाज लाजवाब है. उनके इस वीडियो को 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा उर्वशी रौतेला के और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, फोटो में भी उर्वशी रौतेला का ब्राइडल लुक जबरदस्त लग रहा है.
सोशल मीडिया के साथ-साथ टिकटॉक भी हमेशा एक्टिव नजर आती हैं. हाल ही में होली के मौके पर उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. उर्वशी होली की पार्टी वाले वीडियो में वह खूब होली खेल रही है और होली गीतों पर अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करती हुई नजर आईं. एक वीडियो में पिचकारी भरकर अपने दोस्तों को रंगों से भिगो रही हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में वह गुलाल से खेलती नजर आ रही हैं.
वह होली के त्योहार को पूरी तरह से इंजॉय कर रही हैं.उनके होली वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी . जो उनके फैंस को खूब पसंद आएं थे. उनका होली का जलेबी वाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह जलेबी को अपने मुंह तक तो लेकर जाती हैं लेकिन उसे खाती नहीं हैं. इस पर उर्वशी ने लिखा है कि डाइटिंग की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकती हैं. मिठाई न खा पाने का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलकता है.
उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘सिंह साब दि ग्रेट’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसमें वह एक्टर सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्मों के अलावा उर्वशी ने हनी सिंह के सॉन्ग ‘लव डोज’ से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म पागलपंती में दिखाई दी हैं, जिसमें उनके साथ अरशद वारसी, जॉन अब्राहम, कृति खरबंदा, इलियाना डिक्रूज और अनिल कपूर जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आए.
मौडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी रौतेला 17 साल की उम्र में ही मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था. साल 2011 में वह मिस टूरिज्म का ख़िताब और मिस एशियन सुपर मौडल का अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी है. इसके बाद वह इंडस्ट्री में आई और कई फिल्में की. हंसमुख और विनम्र स्वभाव की उर्वशी को हर नया किरदार करना पसंद है. उत्तराखंड की उर्वशी को दीवाली का त्यौहार बहुत पसंद है और हर साल इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाना पसंद करती है. आइये जाने कैसे मनाती है उर्वशी दीवाली.
सवाल- आप दीवाली किस तरह मनाती है?
मेरे लिये दीवाली का मतबल परिवार के साथ समय बिताना है. मैं उत्तराखंड की रहने वाली हूं और दीवाली से जुड़ी मेरी सबसे अच्छी बात मेरे परिवार और शहर से जुड़ना है. इस साल भी मैंने ऐसा ही करने के बारे में सोचा है. इस बात से मैं बहुत ही उत्सुक हूं,क्योंकि पहाड़ पर जाऊंगी और ताजी हवा में सांस ले सकूंगी और अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण ढंग से दीवाली मना सकूंगी. वास्तविक जीवन में मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं. मैं छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ लेती हूं. मेरी कुछ बेहद अच्छी यादें दीवाली की है, लेकिन मैंने बचपन में दीवाली के त्यौहार में ढेर सारी पागलपंती की है. तब मैं खूब सारे पटाखे जलाया करती थी, मिठाइयाँ खाती थी. परिवार के सभी लोग इकठ्ठा होते थे और मेरी मां उस दिन स्वदिष्ट खाना बनाया करती थी. हम सब उसका आनंद लेते थे. दीवाली की सबसे पागलपंती वाली घटना मुझे याद आती है, जब मैंने उत्सुकता से एक राकेट अपने हाथ में ही फोड़ लिया था. मुझे पता नहीं था कि मैंने ऐसा क्यों किया था. अब मैं बिना आवाज और प्रदुषण के दीवाली मनाने की बहुत बड़ी समथर्क हूं और इस बात को दिल से भी मानती हूं. छोटे शहर में दीवाली का अर्थ एक दूसरे से मिलना होता है, जो मुंबई में नहीं है, लेकिन जब आप अपने करीब के लोगों के साथ होते है, तो यह खास बन जाता है. इसके अलावा इस त्यौहार से पहले नए ड्रेस खरीदना और घूमना भी अच्छा लगता था.
मुझे सबको तोहफे देना पसंद है. जिंदगी ने जो चीजे मुझे दी है, उसका आभार व्यक्त करना ही मेरे लिए खास है. मैं अपने दोस्तों और परिवार को अधिक महंगे तोहफे नहीं देती, ऐसे भेंट देती हूं, जो उनके दैनिक जीवन में काम आयें, जैसे दीये, कैंडल्स और जरूरत की छोटी-छोटी चीजें, जिसमें कई बार मैं पौधे भी देती हूं.
सवाल- दीवाली के दिन किस तरह का खाना पसंद करती है?
मुझे मीठा बहुत पसंद है और उस दिन मैं सब खाती हूं. खीर, गुजिया, मठरी काजू कतली आदि सब अच्छा लगता है. इसके बाद दिए जलाना और रंगोली बनाना बहुत अच्छा लगता है. इसके आगे सबसे मैं ये कहना चाहती हूं कि मुझे जानवरों से बहुत प्यार है उन्हें परेशान होता देख मैं भी दुखी हो जाती हूं. इसलिए प्रदुषण मुक्त और आवाज रहित दीवाली मनाने की कोशिश करें. ये खुशियों का त्यौहार है.
बौलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनका शेयर किया गया वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे अपनी शिमरी ड्रेस को फ्लान्ट कर रही हैं. उर्वर्शी खुले बालों में बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ रही हैं. वीडियो में उर्वशी की अदाएं देखते ही बन रही हैं. उनका यह कातिलाना अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इसके अलावा इस वीडियो में उनके ईयररिंग्स भी लोगों का खासा ध्यान खींच रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उर्वशी ने पहने हुए कपड़ों और एसेसरीज के ब्रांड के नाम लिखे हुए हैं. उर्वशी ने रेड और ब्लैक फ्रौकनुमा ड्रेस पहनी हुई है और वे काफी सेक्सी पोज दे रही हैं. इसी के साथ वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है. आप देख सकते हैं कि उर्वशी के ड्रेस पर बड़े बड़े शब्दों में लिखा है ईगो.
साल 2012 में मिस इंडिया रह चुकीं उर्वशी रौतेला एक बार मिस यूनिवर्स की रनरअप रह चुकी हैं. उर्वशी अपने बालों को काफी अच्छी तरह से कैरी करती हैं जिस कारण उनकी जमकर तारीफ भी होती हैं. उर्वशी ने खूबसूरत आई मेकअप किया हुआ है और वे करीब से कैमरे पर मेकअप की बारीकी दिखा रही हैं. ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर कोई बोल्ड फोटो या वीडियो शेयर की हो. वे पहले भी इस तरह की कई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.