शादी के बंधन में बंधे ‘बिग बौस 8’ विनर गौतम गुलाटी और उर्वशी रौतेला! पढ़ें खबर

कोरोनावायरस के कहर के बीच कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं, जिनमें हाल ही में ससुराल सिमर का फेम एक्टर मनीष रायसिंघानी का नाम भी जुड़ गया है. वहीं अब ‘बिग बॉस 8’ (Bigg Boss 8) के विनर रह चुके एक्टर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और बौलीवुड एक्ट्रेस  उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों शादी करते नजर आ रहे हैं, जिसके साथ गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) का एक कमेंट लोगों को हैरान कर रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या सच है गौतम गुलाटी की शादी…

शादी को लेकर फोटो की शेयर

गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने सोशलमीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) महरुन रंग के लहंगे में और गौतम गुलाटी क्रीम रंग की शेरवानी सूट में दिख रहे हैं. साथ ही इस फोटो के साथ कैप्शन शेयर करते हुए गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने लिखा कि, ‘शादी की मुबारक नहीं बोलोगे?’ , जिसके बाद फैंस उनकी शादी को लेकर हैरान हैं.

ये भी पढ़ें- Wedding Photoshoot: पत्नी को कंधे पर उठाते नजर आए ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर

फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं गौतम

‘बिग बॉस 8’ विजेता गौतम गुलाटी की फोटो, दरअसल उनकी और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)  की अपकमिंग फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ के एक सीन की है. गौतम गुलाटी ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में ये भी लिखा है कि, ‘हमारी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. आशा करता हूं कि आप सभी को पसंद आएगी.’ गौतम गुलाटी और उर्वशी रौतेला स्टारर ये फिल्म कॉमेडी ड्रामा जॉनर की है. इस फिल्म में नए जमाने की कहानी दिखाई जाएगी.

बता दें, गौतम गुलाटी बिग बौस 8 में काफी पौपुलर हुए थे, जिसके बाद उन्हें बौलीवुड की कई फिल्मों के औफर आने लगे थे. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अक्सर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- नेपोटिज्म का शिकार होने वाले बयान पर ट्रोलिंग का शिकार हुए सैफ अली खान, Memes Viral

सोशल मीडिया पर छाया उर्वशी रौतेला का ब्राइडल लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती के साथ अपने ग्लैमरस लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रहतीं हैं आये दिन उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहतें हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर फिर छाई हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से कुछ लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहीं हैं उर्वशी ने इस फोटो में लहंगा पहना हुआ है उर्वशी ने इस लहंगे वाली फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा हैं “सदा सौभाग्यवती भव:”

उर्वशी का अपनी फोटो में कैप्शन लिखने का कारण उनका डिजाइनर एम्ब्रोइडरी वाला स्लीवलेस ब्लाउज है. जिसमें “सदा सौभाग्यवती भव:” लिखा हुआ हैं. अपने इस नए वीडियो में उर्वशी फैशन शो में दुल्हन बन कर रैंप वाक करती नजर आ रही हैं.वीडियो में उर्वशी रौतेला का अंदाज और उनकी खूबसूरती देखने लायक है. उन्होंने ने रेड दुपट्टे के साथ ऑफ वाइट कलर का लहंगा पहना हुआ है, इसके साथ खुले बाल के साथ हैवी ज्वेलरी में उनका दिलकश और ग्लैमरस अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा हैं. उनके इस लुक को देख कर उनके एक फैन ने उनको लिखा, “ये कोरोना लुक हैं.” इससे पहले भी उर्वशी के बिकनी वाले लुक पर भी उनके फैंस ने कोरोना को लेकर कई कमैंट्स किए थे.


उर्वशी रौतेला के इस वीडियो में एक्सप्रेशन देने का खूबसूरत अंदाज लाजवाब है. उनके इस वीडियो को 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा उर्वशी रौतेला के और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं,  फोटो में भी उर्वशी रौतेला का ब्राइडल लुक जबरदस्त लग रहा है.

ये भी पढ़ें- फैशन टिप्स: समर में दिखें हौट और कूल

सोशल मीडिया के साथ-साथ टिकटॉक भी हमेशा एक्टिव नजर आती हैं. हाल ही में होली के मौके पर उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. उर्वशी होली की पार्टी वाले वीडियो में वह खूब होली खेल रही है और होली गीतों पर अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करती हुई नजर आईं. एक वीडियो में पिचकारी भरकर अपने दोस्तों को रंगों से भिगो रही हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में वह गुलाल से खेलती नजर आ रही हैं.

वह होली के त्योहार को पूरी तरह से इंजॉय कर रही हैं.उनके होली वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी . जो उनके फैंस को खूब पसंद आएं थे. उनका होली का जलेबी वाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह जलेबी को अपने मुंह तक तो लेकर जाती हैं लेकिन उसे खाती नहीं हैं. इस पर उर्वशी ने लिखा है कि डाइटिंग की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकती हैं. मिठाई न खा पाने का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलकता है.

उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘सिंह साब दि ग्रेट’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसमें वह एक्टर सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्मों के अलावा उर्वशी ने हनी सिंह के सॉन्ग ‘लव डोज’ से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म पागलपंती में दिखाई दी हैं, जिसमें उनके साथ अरशद वारसी, जॉन अब्राहम, कृति खरबंदा, इलियाना डिक्रूज और अनिल कपूर जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आए.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं ये असली दुल्हनें, आप भी ट्राय करें इनके लुक

DIWALI 2019: जानें दीवाली किस तरह मनाती हैं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला

मौडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी रौतेला 17 साल की उम्र में ही मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था. साल 2011 में वह मिस टूरिज्म का ख़िताब और मिस एशियन सुपर मौडल का अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी है. इसके बाद वह इंडस्ट्री में आई और कई फिल्में की. हंसमुख और विनम्र स्वभाव की उर्वशी को हर नया किरदार करना पसंद है. उत्तराखंड की उर्वशी को दीवाली का त्यौहार बहुत पसंद है और हर साल इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाना पसंद करती है. आइये जाने कैसे मनाती है उर्वशी दीवाली.

सवाल- आप दीवाली किस तरह मनाती है?

मेरे लिये दीवाली का मतबल परिवार के साथ समय बिताना है. मैं उत्तराखंड की रहने वाली हूं और दीवाली से जुड़ी मेरी सबसे अच्छी बात मेरे परिवार और शहर से जुड़ना है. इस साल भी मैंने ऐसा ही करने के बारे में सोचा है.  इस बात से मैं बहुत ही उत्सुक हूं,क्योंकि पहाड़ पर जाऊंगी और ताजी हवा में  सांस ले सकूंगी और अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण ढंग से दीवाली मना  सकूंगी. वास्तविक जीवन में मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं. मैं  छोटी-छोटी चीजों में खुशियां  ढूंढ लेती हूं.  मेरी कुछ बेहद अच्छी यादें दीवाली की है, लेकिन मैंने बचपन में दीवाली के त्यौहार में  ढेर सारी  पागलपंती की है. तब मैं  खूब सारे पटाखे जलाया करती थी, मिठाइयाँ खाती थी. परिवार के सभी लोग इकठ्ठा होते थे और मेरी मां उस दिन स्वदिष्ट खाना बनाया करती थी. हम सब उसका आनंद लेते थे. दीवाली  की सबसे पागलपंती वाली घटना मुझे याद आती है, जब मैंने उत्सुकता से एक राकेट अपने हाथ में ही फोड़ लिया था. मुझे पता नहीं था कि मैंने ऐसा क्यों किया था. अब मैं बिना आवाज और प्रदुषण के दीवाली मनाने की बहुत बड़ी समथर्क हूं और इस बात को दिल से भी मानती हूं. छोटे शहर में दीवाली का अर्थ एक दूसरे से मिलना होता है, जो मुंबई में नहीं है, लेकिन जब आप अपने करीब के लोगों के साथ होते है, तो यह खास बन जाता है. इसके अलावा इस त्यौहार से पहले नए ड्रेस खरीदना और घूमना भी अच्छा लगता था.


ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: शादी के बाद रणवीर के साथ ऐसे दीवाली सेलिब्रेट करेंगी दीपिका

सवाल- किस तरह के तोहफे को आप एन्जौय करती है?

मुझे सबको तोहफे देना पसंद है. जिंदगी ने जो चीजे मुझे दी है, उसका आभार व्यक्त करना ही मेरे लिए खास है. मैं अपने दोस्तों और परिवार को अधिक महंगे तोहफे नहीं देती, ऐसे भेंट देती हूं, जो उनके दैनिक जीवन में काम आयें, जैसे दीये, कैंडल्स  और जरूरत की छोटी-छोटी चीजें, जिसमें कई बार मैं पौधे भी देती हूं.

सवाल- दीवाली के दिन किस तरह का खाना पसंद करती है?

मुझे मीठा बहुत पसंद है और उस दिन मैं सब खाती हूं. खीर, गुजिया, मठरी काजू कतली आदि सब अच्छा लगता है. इसके बाद दिए जलाना और रंगोली बनाना बहुत अच्छा लगता है. इसके आगे सबसे मैं ये कहना चाहती हूं कि मुझे जानवरों से बहुत प्यार है उन्हें परेशान होता देख मैं भी दुखी हो जाती हूं. इसलिए प्रदुषण मुक्त और आवाज रहित दीवाली मनाने की कोशिश करें. ये खुशियों का त्यौहार है.

 

View this post on Instagram

 

#NachBaliye @starplus ??

A post shared by URVASHI RAUTELA ??Actor?? (@urvashirautela) on

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें