हेयरस्टाइल अगर खास और अलग अंदाज का हो तो सामने वाला आप के साथसाथ आप के हेयरस्टाइल की भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा. पेश हैं, दिल्ली प्रैस में आयोजित फेब मीटिंग के दौरान बताए गए कुछ खास हेयरस्टाइल के टिप्स:

फंकी जूड़ा: बालों में हेयर स्प्रे करें. इस के बाद बालों के छोटेछोटे सैक्शन में ले कर कंघी कर के ऊपर हाई ऐंगल पर ले जाएं और फिर से हेयर स्प्रे करें. इस के बाद पूरे बालों को ले कर ऊपर रबड़बैंड लगा कर एक पोनी बना लें. पोनी से छोटेछोटे लेयर्स ले कर बैक कौंबिंग कर के स्प्रे करें. फिर हलकाहलका खींच कर एक गुच्छे जैसा बना लें. अब एक हेयर ऐक्सटैंशन लें और पोनी के चारों तरफ घुमा कर पिन लगाएं.

पैंसिल जूड़ा: सब से पहले इयर टु इयर पार्टीशन करें. फिर पीछे के बालों को ले कर एक पोनी बना लें. बालों में मूज लगाएं ताकि बाल अच्छे से सैट हो जाएं. अब पोनी के थोड़े ऊपर 1 पैंसिल लगाएं. पोनी में से बालों के छोटेछोटे सैक्शन लें और रोल कर के पैंसिल में फंसा कर पोनी के पीछे की तरफ पिन लगा लें. इस के बाद पैंसिल को निकाल लें. आगे के बालों को ट्विस्ट करते हुए पिन लगाएं और बीड्स से सजाएं.

ओपन हेयरस्टाइल: सब से पहले इयर टु इयर पार्टीशन करें. इस के बाद बालों के छोटेछोटे सैक्शन ले कर कर्लिंग रौड से कर्ल कर के पिन लगाएं. इस के बाद थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. ठंडा हो जाने के बाद पिन निकाल कर बालों को साइड में कर के पिन लगा लें और मोती ऐक्सैसरीज लगाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...