आने वाला मौनसून अपने साथ बहुत सी समस्याएं भी ले कर आता है. उन में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या है पसीना. पसीना कई बार पिंपल्स का कारण भी बनता है. क्या हैं इससे बचने के उपाय और क्या हैं इनके कारण, आइए जानते हैं :

कारण

1. जब चेहरे पर पसीना आता है तो वह चेहरे को चिपचिपा बना देता है, जिससे धूल के कण चेहरे पर चिपक जाते हैं और रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और घमौरियों की समस्या होने लगती है. इस के अलावा कई महिलाओं की स्किन बहुत ज्यादा सैंसिटिव होती है. ऐसे में जब चेहरे पर पसीने की वजह से धूल चिपकती है तो उस में खुजली और रैशेज जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं.

2. औयली स्कैल्प भी पिंपल्स का एक बड़ा कारण है. पसीने की वजह से औयली हुई स्कैल्प पिंपल्स को जन्म देती है.

3. पसीने की वजह से चेहरा तैलीय न लगे, इसलिए कई महिलाएं चेहरे पर पाउडर लगा लेती हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं तो फौरन सावधान हो जाएं, क्योंकि पाउडर का ज्यादा प्रयोग रोमछिद्रों को ब्लौक कर मुंहासों की समस्या को जन्म देता है.

उपाय

1. इस मौसम में जितना हो सके हलका मेकअप ही करें और सोने से पहले उसे साफ जरूर कर लें.

2. औयल मेकअप प्रोडक्ट का प्रयोग न करें.

3. क्ले मास्क का प्रयोग करें. इससे चेहरे पर पसीना कम आता है.

4. 2 बूंदें लैमन जूस की रोज वाटर में मिला कर चेहरे पर लगाएं. फिर 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें. इस से पसीने की वजह से चेहरे पर जमा हुआ अतिरिक्त औयल साफ हो जाता है और अगर मुंहासे हुए हों तो वे भी जल्दी ठीक हो जाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...