VIDEO : सिर्फ 1 मिनट में इस तरह से करें चेहरे का मेकअप

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

औफिस में प्रेजैंटेबल और प्रोफैशनल नजर आना चाहती हैं, तो अपनी ड्रैस और मेकअप को दें स्मार्ट कौरपोरेट लुक और फिर देखिए कैसे आप लोगों पर अपना सकारात्मक प्रभाव छोड़ने में सफल होती हैं.

टीबीसी बाय नेचर की एमडी, मोनिका सूद बता रही हैं औफिस मेकअप से जुड़े कुछ खास टिप्स.

आंखें

आंखों के मेकअप की शुरुआत अच्छा बेस और आई प्राइमर लगाने से करें. आई मेकअप करते समय कभी आईब्रोज को अनदेखा न करें.

समय न होने पर आईब्रोज के लिए क्लियर ब्राउन जैल का प्रयोग करना पर्याप्त रहता है.

मसकारे का प्रयोग करते समय ध्यान दें कि वह लौंगलास्टिंग हो यानी 7-8 घंटों तक टिका रहे.

होंठ

रोज वाले यानी आम लुक के लिए न्यूड पैंसिल या ग्लौस का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है, क्योंकि इसे दिन में कभी भी आसानी से रीअप्लाई किया जा सकता है.

आम दिन के लिए न्यूट्रल पिंक और सौफ्ट सेबल कोरल शेड का इस्तेमाल तो खास दिन के लिए बोल्डर शेड का प्रयोग करें.

आंखों पर गहरे रंगों का इस्तेमाल करने के बजाय कुछ कलर ऐड करें. लिप मेकअप के लिए डार्क शेड्स का प्रयोग करें.

रैट्रो वर्किंग लेडी लुक पाने के लिए स्किनटोन से मैच करता बेरी या ब्राउन रैड शेड का प्रयोग करें.

गाल

चेहरे पर निखार लाने के लिए गालों पर हलका ब्लश होना जरूरी है.

वर्कप्लेस पर बहुत ज्यादा शिमरी मेकअप प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें.

चीकबोंस पर हलका सा शिमर बहुत अच्छा लगता है.

इन बातों का भी रखें खयाल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...