हमारे यहां नेताओं के लिए ऐसा माना जाता है कि जो सभा में जितना लेट पहुंचे वह उतना बड़ा नेता. पर यही बात अब बौलीवुड में आ गई है. तभी तो फिल्म ‘जज्बा’ की प्रैस कौन्फ्रैंस में राजधानी पहुंचीं ऐश्वर्या तय समय से 3 घंटे लेट पहुंचीं. जब इंतजार की हद हो गई तो वहां मौजूद प्रैस वालों ने उन के आते ही उन से पूछ ही लिया कि ‘मैडम, आप के फादर इन ला तो समय से पहले हर कौन्फ्रैंस में पहुंच जाते हैं. आप ने उन से क्या कुछ सीखा नहीं जो इतना इंतजार करवाया? जवाब में ऐश्वर्या सिर्फ मुसकरा दीं और बात का रुख कहीं और मोड़ दिया. लेकिन उन के चेहरे से साफ झलक रहा था कि आज प्रैस वालों के सामने लेट होना महंगा पड़ गया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...