प्रियंका चोपड़ा का अपने फैशन को ले कर अलग नजरिया है. वे कहती हैं कि मैं कभी फैशन को ले कर पैशनेट नहीं रही हूं. मुझे जो भी अच्छा लगता है पहन लेती हूं. किसी भी पार्टी या इवेंट में जाने से पहले इस बात को ले कर कभी नहीं सोचती हूं कि क्या पहनना है मुझे. लेकिन इतना खयाल जरूर रखती हूं कि पार्टी में यूनीक दिखना है. यही सोच मेरी स्टाइल बन जाता है. मेरे लिए हमेशा स्टाइल का मतलब इतना रहा है कि आप जो कुछ भी पहनें वह आप को यूनीक तरीके से ऐक्सप्रैस करे. आप की मौजूदगी कुछ अलग हो. प्रियंका इन दिनों जोया की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म के टाइटल ट्रैक में प्रियंका ने फरहान अख्तर के साथ आवाज दी है. यह फिल्म 5 जून को बौक्स औफिस पर दस्तक देगी.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और