टीवी पर शुरू होने वाला आगामी शो 'बढ़ो बहू' का कॉन्सेप्ट बेहद अनूठा है. एक चीज जो सबसे दिलचस्प है, वो है इसकी भारी-भरकम बहू, जो लगभग 100 किलो वजनी है. पुरानी परंपराओं को चुनौती देने और टीवी देखने वालों को कुछ रोमांचक पेश करने के लिहाज से इस शो को तैयार किया जा रहा है.
इसमें टीवी की 'सबसे बड़ी बहू' की कहानी दिखाई जाएगी. कहा जा रहा है कि इस बहू को ढूंढने के लिए निर्माताओं ने कड़ी मेहनत की है. देशभर में ऑडिशंस के बाद नवोदित रिताशा राठौड़ को इस किरदार के लिए चुना गया.
एक सूत्र ने बताया, वो 'बिग बॉस' विनर प्रिंस नरूला के अपोजिट टीवी पर डेब्यू करने को तैयार हैं. कद-काठी के लिहाज से रिताशा भारतीय छोटे पर्दे की सबसे बड़ी बहू होंगी और उनके किरदार का दिल भी बड़ा होगा.
रिताशा का किरदार 'बढ़ो' ऐसी बहू का है, जिसका वजन लगभग 100 किलो है. उसमें बच्चों जैसी मासूमियत है और वो अपने विचारों को लेकर काफी मुखर है. उसके अनाड़ी तरीके उसे दूसरों से अलग पहचान दिलाते हैं. वो जिन लोगों से प्यार करती है, उनके लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
रिताशा का कहना है, 'भारतीय संस्कृति पर इन दिनों दिलचस्प किरदार लिखे जा रहे हैं और यह देखकर काफी अच्छा लगता है. बढि़या यह है कि मुझे भी ऐसा कुछ करने को मिल रहा है जो बेहद अलग है.'