पम्मी आंटी उर्फ सुमीर पसरीचा जल्द ही कलर्स के शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' में नजर आयेंगे, लेकिन खबरों कि मानें तो पम्मी आंटी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें चैनल ने बिग बॉस में भी आने का न्यौता दिया है.

खबर है कि सुमीर को इस शो में पम्मी आंटी वाले किरदार के रूप में शामिल होने को कहा गया है, क्योंकि चैनल भी इस बात से वाकिफ है कि पम्मी आंटी को इंटरनेट की वजह से काफी लोकप्रियता मिली है.

ऐसे में माना जा रहा है कि वो दर्शकों का इस शो में भी ध्यान आकर्षित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक सुमीर से इस बारे में बातचीत की गयी है, लेकिन वो इस बात को लेकर अभी तक निर्णय नहीं ले पाये हैं, क्योंकि उन्हें इसी अवतार में तीन महीने शो में रहने को कहा जा रहा है, जो कि प्रैक्टिकली संभव नहीं है.

दूसरी तरफ वो इस बात को लेकर भी उत्साहित हैं कि उन्हें इतने हिट शो में किरदार निभाने का मौका मिल रहा है. सुमीर कलर्स के हिट शो 'ससुराल सिमर का' में भी नजर आ चुके हैं और दर्शकों ने उनका किरदार पसंद किया है.

इससे लगता है कि चैनल से उनके अच्छे सम्बंध हैं और वो शो के लिए हां कह देंगे.

'बिग बॉस 10' को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इस बार घर में सेलिब्रटीज के साथ आम आदमी को भी कंटेस्टेंट्स के तौर पर दिखाई देंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...