आप को ‘विवाह’ फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली छुटकी तो याद होगी. अमृता प्रकाश ने उस रोल को निभाया था और आजकल वे कई टीवी धारावाहिकों में काम कर रही हैं. टीवी धारावाहिकों के बारे में उन का कहना है कि वे अब छोटे परदे पर काम करना पसंद करती हैं क्योंकि शोज की क्वालिटी अब सुधरी है और यहां रोचक कहानियों ने जगह ले ली है. अमृता ने कहा, ‘‘90 के दशक की तरह टीवी अब प्रयोगात्मक हो रहा है, जब रिश्ते और स्टार बैस्ट सेलर्स जैसे शोज आया करते थे. शो पूरी तरह से शौर्ट फिल्म जैसे शूट हो रहे हैं, इस से 1 घंटे में पूरी सीरीज खत्म हो जाती है. अमृता ‘स्मृति’, ‘सात फेरे’, ‘ये मेरी लाइफ है’ जैसे डेली सोप्स का हिस्सा रही हैं और इस समय ‘सावधान इंडिया’, ‘ये है आशिकी’ और ‘गुमराह’ में काम कर रही हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और