स्टार टीवी के धारावाहिक ‘सरस्वतीचंद्र’ में मुख्य किरदार निभाने वाले गौतम रोणे आजकल जेल जाने के लिए बहुत उतावले हो रहे हैं. उन का यह उतावलापन भारत के जेलों में रह रहे उन के प्रशंसकों की भारी तादाद की वजह से है. गौरतलब है कि गौतम का शो डेली प्रसारित किया जाता है और कैदी उसे बड़े चाव से देखते हैं. उन का पूरा दिन शो के इंतजार में ही बीतता है. यही कारण है कि गौतम अपने पसंदीदा फैन्स से मिलने के लिए जेल का दौरा करना चाहते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...