आज के बच्चे छोटी उम्र में ही ज्यादा समझ रखने के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों को भी भलीभांति समझते हैं जैसे अवनि. वह समझदार है, जिज्ञासु है, अपनी मां का ध्यान रखती है, उन्हें हमेशा खुश रखती है. वह अपने मासूम सवालों से ऐसे सवाल उठाती है, जो हमारे समाज को चुनौती देते हैं.

पेश हैं, अवनि का किरदार निभा रही आर्शीन नामदार से बातचीत के खास अंश

नामकरण शो की खास बात क्या है?

इस शो की खास बात यह है कि इस में खूबसूरत गानों के साथ कहानी को दर्शकों के सामने एक अलग अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. यह आइडिया प्रसिद्ध डायरैक्टर महेश भट्ट का है. यह शो 10 साल की एक बच्ची अवनि की कहानी है, जिस का एक अनोखा परिवार है.

उसके पिता की अनुपस्थिति उसे इतनी कम उम्र में अन्य बच्चों की तुलना में मजबूत बनाती है. अवनि के पिता हर समय उन के साथ नहीं रहते, वे आते जाते रहते हैं. अन्य बच्चों के पिता की तरह वे हर जगह नहीं आते.

यह अवनि के लिए एक उलझन है, क्योंकि उस के दोस्तों के मातापिता ऐसा व्यवहार नहीं करते. अवनि के दोस्त उस के पापा को ‘मिस्टर इंडिया’ कहते हैं. अवनि को यह बिलकुल पसंद नहीं है कि उस के दोस्त उस के पापा का मजाक बनाएं.

आप का कैरेक्टर किस तरह से अलग है?

मैं अवनि का कैरेक्टर निभा रही हूं. वह मुझ से और मेरे बाकी दोस्तों से काफी अलग है. उस का चरित्र निभाने पर मुझे समझ आया कि कैसे हर परिवार अलग होता है. अवनि एक प्रभावशाली और आत्मविश्वासी लड़की है. उस का परिवार सामान्य है, लेकिन उस के पिता की अनुपस्थिति उस की सब से बड़ी ताकत बन गई है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...