जीटीवी के नये शो ‘एक मां जो लाखों के लिए बनीं अम्मा’ में इन दिनों कई बदलाव आये हैं. कई नये कलाकारों की एंट्री हुई है. शो में सबसे अधिक चर्चा शबाना आजमी के किरदार को लेकर हो रही है. खबर है कि इस शो में एक और वरिष्ठ कलाकार की एंट्री होने वाली है और वह कलाकार हैं, राजू खेर.

राजू खेर इस शो में एक अहम किरदार निभाते नजर आयेंगे. वे शो में फकीर की भूमिका में होंगे, जो किसी भी धर्म से संबंध नहीं रखते हैं. राजू की शो में मुख्य भूमिका इसलिए है, क्योंकि वे शो में अम्मा के भविष्य के बारे में भविष्यवाणी करते हैं.

वह कोई अंतर्यामी नहीं हैं और न ही किसी तरह से भी किसी धर्म से जुड़े हैं. लेकिन अम्मा को देखते ही उनके दिल के अंदर से आवाज आती है और वे अम्मा के बारे में काफी बातें बताते हैं. राजू के किरदार की भविष्यवाणी से कहानी में कई ट्विस्ट आने वाले हैं, इसलिए उनकी एंट्री को शो में खास तरीके से दिखाया जायेगा.

खुद राजू खेर ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है "हां, मैं इस शो में फकीर बाबा का किरदार निभाने जा रहा हूं, जो कि सूत्रधार होगा. मुझे यह किरदार सबसे ज्यादा चैलेंजिंग इसलिए लगा क्योंकि यह फकीर देख नहीं पाता, लेकिन फिर भी सारी बातें बता देता है.”

राजू बताते हैं कि शबाना के साथ उन्होंने पहले कभी काम नहीं किया है. लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनों के संबंध काफी अच्छे रहे हैं और उन्हें खुशी है कि वे शो में साथ नजर आयेंगे. राजू का शो में खास किरदार है. राजू ने हाल ही में अपने कुछ फिल्मी प्रोजेक्ट्स पूरे किये हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...