सलमान खान जल्द बिग बॉस के नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. सलमान इस कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो को पिछले सात सालों से होस्ट कर रहे हैं.
इस शो को कंट्रोवर्शियल इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें कभी किसी का प्यार, कभी शादी तो कभी झगड़े अकसर ही खबरों में रहते हैं. अब इस शो से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है.
बिग बॉस सीजन-5 में शो के कंटेस्टेंट रहे आकाशदीप ने सलमान पर एक बड़ा आरोप लगाया है. आकाश का आरोप है कि सुल्तान सलमान खान ने उनके एक्टिंग कॅरियर को बर्बाद किया है.
आकाश ने कहा, शो पर जो हुआ मैं भूल चुका हूं. लेकिन मुझे नहीं पता कि वो भूले हैं या नहीं. मैंने कभी भी किसी का कॅरियर बर्बाद करने के लिए पीआर एजेंसी हायर नहीं की. मेरे पास छोटा दिमाग नहीं है. खुद को ताकतवर दिखाने के लिए मैं 10 लोगों को साथ नहीं रखता.
आकाश सीजन-5 के बहुत ही चर्चित कंटेस्टेंट थे. अकसर ही घरवालों से उनका विवाद चलता रहता था. हमेशा से ही अपने इसी मसाले से टीआरपी में छाया रहने वाला ये शो जल्द ही अपना नया सीजन लाने वाला है.
इस शो के 16 कंटेस्टेंट में 8 सेलिब्रिटी और 8 कॉमन मैन होने वाले हैं. मतलब साफ है कि इस बार भी कुछ अलग ही देखने को मिलेगा. शो अभी से अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा में है. खबर है कि शो में एक महिला रेस्लर कविता दलाल को भी इन्विटेशन भेजा गया है. यह वही कविता दलाल ने जिन्होंने अपना पहली फाइट में खली की स्टूडेंट बुलबुल को चित कर दिया था.