डेयरी आधारित खाद्य पदार्थों में अग्रणी ब्रैंड, मुरगिन्स ने भारत में रीयल फू्रट प्यूरी से युक्त प्रोबायोटिक योगर्ट की नई रेंज लौंच की है. यह योगर्ट ताजा फलों का असली स्वाद देने के साथ आप की पाचन क्षमता को प्राकृतिक रूप से बढ़ाएगा और आप को स्वस्थ बनाएगा. यह कई फ्लेवर्स जैसे स्ट्राबैरी, मैंगो, पीच और पाइनएप्पल में पेश किया गया है. इस के 125 एमएल के पैक की कीमत क्व25 है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...